पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
सितंबर के पहले सप्ताह में टाटा मोटर्स, हुंडई, स्कोडा और होंडा के साथ ही बीएमडब्ल्यू और वोल्वो जैसी कुछ प्रीमियम कार कंपनियों ने भारत में अपने नए प्रोडक्ट पेश किए। इसी दौरान अपडेट टाटा एसयूवी टेस्टिंग के दौरान नजर आई। पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, जानेंगे यहांः
टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट से उठा पर्दा
नई नेक्सन से पर्दा उठाने के एक सप्ताह बाद टाटा ने नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को भी शोकेस कर दिया है। नई नेक्सन इलेक्ट्रिक के डिजाइन में कई अपडेट किए गए हैं और इसमें कुछ नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। नई टाटा नेक्सन ईवी की बुकिंग भी शुरू हो गई है। यहां देखिए इसके वेरिएंट वाइज कलर ऑप्शन।
2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू
टाटा ने 2023 नेक्सन फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू कर दी है। यहां देखिए इसके वेरिएंट वाइज कलर और पावरट्रेन की जानकारी। हमने इसके केबिन थीम पर भी एक आर्टिकल लिखा है।
होंडा एलिवेट लॉन्च
होंडा ने एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। यहां देखिए एलिवेट प्राइस के मोर्चे पर मुकाबले में मौजूद कारों को कहां तक टक्कर देती है। साथ ही एलिवेट और सिटी का कंपेरिजन भी देखें।
2023 हुंडई आई20 फेसलिफ्ट लॉन्च
हुंडई ने नई आई20 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके डिजाइन में मामूली अपडेट किए गए हैं। इसके इंजन में सबसे बड़ा अपडेट हुआ है।
एमजी एस्टर का नया एडिशन लॉन्च
एमजी मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी एस्टर का ब्लैक स्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन कार में कुछ विजुअल अपडेट और नई कलर अपहोल्स्ट्री दी गई है। यह स्पेशल एडिशन केवल एक इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
हुंडई वेन्यू सेफ्टी अपडेट
हुंडई वेन्यू में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) शामिल किया गया है। साथ ही कंपनी ने इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी शामिल कर दिया है।
स्कोडा कुशाक और स्लाविया के नए वेरिएंट्स लॉन्च
आगामी फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए स्कोडा ने कुशाक और स्लाविया के नए स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च किए हैं। इन दोनों कारों के नए वेरिएंट में अतिरिक्त क्रोम टच और एसेसरीज दी गई है।
वोल्वो सी40 रिचार्ज लॉन्च
वोल्वो ने भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार सी40 रिचार्ज को लॉन्च कर दिया है। यह एक्ससी40 रिचार्ज का ही कूपे स्टाइल वर्जन है, जिसमें अपडेट बैटरी पैक दिया गया है और इसकी रेंज भी एक्ससी40 रिचार्ज से ज्यादा है।
बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रां कूपे का नया एडिशन लॉन्च
बीएमडब्ल्यू ने 2 सीरीज ग्रां कूपे सेडान का एम परफॉर्मेंस एडिशन लॉन्च किया है। यह नया एडिशन केवल कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और एक इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नजर
फेसलिफ्ट टाटा हैरियर को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इसके केबिन में बड़े टचस्क्रीन सिस्टम की झलक दिखी है। यहां देखिए नई टाटा हैरियर में क्या कुछ मिलेगा खास।