एमजी एस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 14.48 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: सितंबर 06, 2023 03:09 pm । स्तुतिएमजी एस्टर

  • 487 Views
  • Write a कमेंट

ब्लैक स्टॉर्म एडिशन एस्टर एसयूवी के मिड वेरिएंट स्मार्ट पर बेस्ड है, इसमें सिंगल इंजन ऑप्शन दिया गया है

MG Astor Black Storm Edition

  • एस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन की कीमत 14.48 लाख रुपये से 15.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
  • इसमें ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन की तरह ही ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर दिया गया है।
  • इंटीरियर पर इसमें ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ रेड इंसर्ट दिए गए हैं।
  • इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • एस्टर एसयूवी में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस: 1.5-लीटर यूनिट (110 पीएस) और 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट (140 पीएस) मिलते हैं।

एमजी एस्टर का नया ब्लैक स्टॉर्म एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है। एमजी ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन की तरह ही इस स्पेशल एडिशन में भी ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ रेड हाइलाइट्स दिए गए हैं। ब्लैक स्टॉर्म एडिशन एस्टर के मिड वेरिएंट स्मार्ट पर बेस्ड है।  यहां देखें इसकी कीमतें:

प्राइस (एक्स-शोरूम) 

वेरिएंट 

स्टैंडर्ड 

ब्लैक स्टॉर्म एडिशन 

अंतर 

स्मार्ट एमटी 

14.21 लाख रुपये 

14.48 लाख रुपये 

+27,000 रुपये 

स्मार्ट सीवीटी 

15.50 लाख रुपये 

15.77 लाख रुपये 

+27,000 रुपये 

ब्लैक स्टॉर्म एडिशन की कीमत रेगुलर एस्टर स्मार्ट वेरिएंट से 27,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।

कॉस्मेटिक अपडेट

MG Astor Black Storm Edition Side

इस स्पेशल एडिशन मॉडल के एक्सटीरियर पर ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट के अलावा यूनीक ब्लैक हनीकॉम्ब ग्रिल, ब्लैक फ्रंट व रियर बंपर, स्मोकी हेडलैंप्स और ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर पर रेड कलर फ्रंट ब्रेक केलिपर्स भी दिए गए हैं। रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए इस स्पेशल एडिशन में फ्रंट फेंडर पर 'ब्लैक स्टॉर्म' बैज भी दिया गया है।

MG Astor Black Storm Edition Cabin

इंटीरियर पर भी इसमें एक्सटीरियर जैसी ही कलर थीम मिलती है। केबिन के अंदर इसमें ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ सीटों पर रेड स्टिचिंग की गई है। इसमें स्टीयरिंग व्हील, एसी वेंट्स के आसपास और ऑल ब्लैक कंसोल टनल पर भी रेड इंसर्ट दिए गए हैं।

कोई नया फीचर?

MG Astor Black Storm Edition Dashboard

एस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, लेकिन इसकी फीचर लिस्ट रेगुलर मॉडल जैसी ही है। रेगुलर एस्टर स्मार्ट वेरिएंट के मुकाबले इसमें डीलर फिटेड जेबीएल साउंड सिस्टम दिया गया है। एमजी की इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

सुरक्षा के लिए एस्टर स्मार्ट वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पावरट्रेन

MG Astor Turbo-petrol Engine

एमजी एस्टर में दो इंजन ऑप्शंस: 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल (140 पीएस/220 एनएम) और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (110 पीएस/144 एनएम) दिए गए हैं। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, जबकि नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में केवल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं।

कीमत व कंपेरिजन

MG Astor

एमजी एस्टर की कीमत 10.82 लाख रुपये से 18.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। ब्लैक स्टॉर्म एडिशन किया सेल्टोस एक्स-लाइन के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन है। इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन, और स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन के मैट एडिशन से भी है। एस्टर कॉम्पेक्ट एसयूवी की टक्कर हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट और अपकमिंग सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।

यह भी देखेंः एमजी एस्टर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी एस्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience