• English
  • Login / Register

नई टाटा नेक्सन की बुकिंग हुई शुरू, 14 सितंबर को होगी लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 04, 2023 01:58 pm । सोनूटाटा नेक्सन

  • 197 Views
  • Write a कमेंट

फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन चार वेरिएंट्सः स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फीयरलैस में मिलेगी

Tata Nexon facelift

  • इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन और टाटा डीलरशिप दोनों जगह से बुक करवा सकते हैं।
  • कंपनी नेक्सन ईवी का भी फेसलिफ्ट मॉडल लाएगी।
  • इसमें स्लीकी ग्रिल, फुल एलईडी लाइटिंग और कनेक्टेड टेललाइटें दी गई है।
  • केबिन में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, और एसी कंट्रोल्स के लिए टच-बेस्ड पेनल दिया गया है।
  • इसमें 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे नए फीचर शामिल किए गए हैं। 
  • यह पेट्रोल और डीजल इंजन में मिलेगी।
  • इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रखी जा सकती है।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट से भारत में पर्दा उठ चुका है और अब कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इस कार को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुक करवा सकते है। यह चार वेरिएंट्सः स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फीयरलैस में मिलेगी। नई नेक्सन को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा, और इसी दिन कंपनी फेसलिफ्ट नेक्सन ईवी की प्राइस का भी खुलासा कर सकती है।

2023 टाटा नेक्सन एसयूवी में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे यहांः

आकर्षक डिजाइन

2023 Tata Nexon

नेक्सन कार के आगे और पीछे वाले हिस्से में सबसे ज्यादा बदलाव हुए हैं। आगे की तरफ इसमें नई स्लीकी ग्रिल, वर्टिकल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें, नई एलईडी डीआरएल और नए बंपर दिए गए हैं। पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें और नया टेलगेट दिया गया है।

हाल ही में टाटा ने नई नेक्सन ईवी का टीजर जारी किया है। नेक्सन इलेक्ट्रिक को अब नेक्सन.ईवी नाम दिया जाएगा। इसमें भी नई स्टैंडर्ड नेक्सन वाले डिजाइन अपडेट मिलेंगे। हालांकि सबसे बड़े अपडेट के तौर पर इसमें फ्रंट प्रोफाइल की पूरी चौड़ाई तक एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी गई है।

ज्यादा प्रीमियम केबिन एक्सपीरियंस

Tata Nexon facelift cabin

नई नेक्सन में नया डैशबोर्ड और कर्व कार से इंस्पायर्ड नया टू-स्पोक फ्लेट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसके बीच में इल्लुमिनेटेड टाटा लोगो लगा है। इसकी अपहोल्स्ट्री को भी अपडेट किया गया है और वेरिएंट व एक्सटीरियर शेड के हिसाब से इसमें कई कलर थीम मिलेगी। टाटा ने नेक्सन फेसलिफ्ट में क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टच-बेस्ड पेनल भी दिया है।

फीचर्स की कमी नहीं

Tata Nexon facelift 10.25-inch digital driver's display

इस अपडेट के बाद नेक्सन की फीचर लिस्ट पहले से काफी लंबी हो जाएगी। इसमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंट और एक इंफोटेनमेंट के लिए), 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।

टाटा नेक्सन इंजन और गियरबॉक्स

नई नेक्सन कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जिनके साथ कई गियरबॉक्स के विकल्प दिए जाएंगे। यहां देखिए इसके इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारीः

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

120पीएस

115पीएस

टॉर्क

170एनएम

260एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी, 7-स्पीड डीसीटी (नया)

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी

नेक्सन में पहले की तरह तीन ड्राइव मोडः ईको, सिटी और स्पोर्ट्स दिए गए हैं, लेकिन अब इसमें एएमटी और ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दोनों के साथ पडल शिफ्टर्स भी दिया गया है। वहीं दूसरी ओर नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के पावरट्रेन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है।

यह भी पढ़ें: अब नए ब्रांड नेम ‘टाटा.ईवी’ के बैनर तले बिकेंगी टाटा की इलेक्ट्रिक कारें

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

2023 Tata Nexon rear

हमारा मानना है कि नई टाटा नेक्सन की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इस एसयूवी कार का मुकाबला किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 से रहेगा।

यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
S
shyam sunder y
Sep 5, 2023, 5:49:56 PM

Best interiors and exteriors good looking I like it

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    E
    endrakanti yadagiri
    Sep 5, 2023, 12:36:17 AM

    I want New facelift Nexon how many days waiting period

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience