नई टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लॉन्च
संशोधित: सितंबर 04, 2023 12:04 pm | सोनू | टाटा नेक्सन ईवी
- 155 Views
- Write a कमेंट
नई नेक्सन ईवी का डिजाइन फेसलिफ्ट नेक्सन जैसा ही होगा, हालांकि इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट मिलेंगे
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट से पर्दा उठाने के बाद अब कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक वर्जन के अपडेट मॉडल का टीजर जारी किया है। टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट से 7 सितंबर को पर्दा उठाया जाएगा और अनुमान है कि कंपनी इसकी बिक्री आईसीई पावर्ड मॉडल के साथ 14 सितंबर को शुरू कर सकती है।
क्या मिलेगा नया?
नेक्सन ईवी को अब नेक्सन.ईवी नाम दिया जाएगा। यह अपने आईसीई पावर्ड मॉडल की तरह नया स्टाइल लिए हुए होगी, हालांकि इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक एलिमेंट्स भी मिलेंगे।
आगे की तरफ इसमें फुल कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी गई है जबकि रेगुलर नेक्सन में स्प्लिट सेटअप दिया गया है। इसमें स्प्लिट हेडलाइट सेटअप, नई क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल और चंकी बंपर भी दिए जा सकते हैं।
साइड में इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील दिए जाएंगे, और पीछे से यह नेक्सन फेसलिफ्ट जैसी दिख सकती है।
अन्य अपडेट
आईसीई पावर्ड नेक्सन की तरह नेक्सन ईवी के केबिन को भी पूरी तरह से अपडेट किया जाएगा। इसमें नई इंटीरियर थीम, पतले एसी वेंट्स, इल्लुमिनटेड टाटा लोगो के साथ नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और नई अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है।
नए फीचर
2023 टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक में नई 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच-इनेबल क्लाइमेट कंट्रोल पेनल, हाइट एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट और 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे नए फीचर शामिल किए जा सकते हैं। नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एडिशन में पहले से बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और फेसलिफ्ट मॉडल में यह सिस्टम दूसरे वेरिएंट्स में भी दिया जाएगा।
ज्यादा सेफ्टी
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड-व्यू मॉनिटरिंग, और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। यह सभी फीचर अपडेट नई नेक्सन में भी दिए गए हैं।
पावरट्रेन
वर्तमान मं नेक्सन ईवी दो वर्जन - प्राइम और मैक्स में उपलब्ध है। नेक्सन ईवी प्राइम में 30.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 312 किलोमीटर बताई गई है। वहीं मैक्स में 40.5केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी सर्टिफाइड रेंज 453 किलोमीटर है। नई नेक्सन ईवी के पावरट्रेन में अपडेट होने की संभावनाएं नहीं है, हालांकि कंपनी इसकी रेंज और परफॉर्मेंस को पहले से बेहतर कर सकती है। यह फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट कर सकती है।
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन ईवी मैक्स फर्स्ट ड्राइव रिव्यू
संभावित कीमत
नई टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। वर्तमान में नेक्सन ईवी की प्राइस रेंज 14.49 लाख रुपये से 19.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस अपडेट के बाद यह महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से ज्यादा प्रीमियम हो जाएगी।