नई टाटा नेक्सन के केबिन में मिलेगा इन कलर थीम का ऑप्शन, डालिए एक नजर
प्रकाशित: सितंबर 05, 2023 06:29 pm । सोनू । टाटा नेक्सन
- 551 Views
- Write a कमेंट
- नई टाटा नेक्सन 14 सितंबर को लॉन्च होगी।
- इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और ग्राहक इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से बुक करवा सकते हैं।
- इसे चार वेरिएंट्सः स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलैस में पेश किया जाएगा।
- इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रखी जा सकती है।
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट से पर्दा उठने के बाद अब इसके वेरिएंट नाम, फीचर, पावरट्रेन और कलर ऑप्शन से जुड़ी सभी जानकारियां सामने आ गई है। फेसलिफ्ट नेक्सन में कंपनी ने कई नए फीचर और कलर शामिल किए गए हैं। नई नेक्सन कार का केबिन भी नया होगा और इसके इंटीरियर में वेरिएंट व एक्सटीरियर के हिसाब से काफी सारे कलर शेड का विकल्प मिलेगा।
वेरिएट वाइज केबिन थीम
- स्मार्ट - ऑल ब्लैक
- प्योर - ब्लैक और ग्रे
- क्रिएटिव - ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट | ग्रीन और ब्लैक रूफ (ओशियन ब्लू एक्सटीरियर ऑप्शन के साथ एक्सक्लूसिव)
- फियरलैस - ब्लैक और वाइलिट (फियरलैस पर्पल एक्सटीरियर के साथ एक्सक्लूसिव)
टाटा की नई नेक्सन कार मोनोटोन और ड्यूल-टोन दोनों कलर ऑप्शन में मिलेगी। हमने इसके वेरिएंट वाइज एक्सटीरियर कलर और पावरट्रेन के बारे में भी बताया है।
नेक्सन फेसलिफ्टः संक्षिप्त विवरण
टाटा नेक्सन एसयूवी को जल्द ही फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई अहम बदलाव किए गए हैं, और इसमें कई नए कंफर्ट और सेफ्टी फीचर भी शामिल किए गए हैं। यहां देखिए नई टाटा नेक्सन एसयूवी में क्या कुछ मिलेगा खास।
लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
नई टाटा नेक्सन को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रखी जा सकती है। सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी300 और किआ सोनेट से रहेगा। वहीं प्राइस के मोर्चे पर यह मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर को भी टक्कर देगी।
यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस