स्कोडा कुशाक और स्लाविया के नए मिड वेरिएंट हुए लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
प्रकाशित: सितंबर 05, 2023 11:45 am । सोनू । स्कोडा स्लाविया
- 191 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ने कुशाक एसयूवी और स्लाविया सेडान का नया मिड वेरिएंट लॉन्च किया है। कुशाक के नए वेरिएंट को ओनिक्स प्लस और स्लाविया के वेरिएंट को एंबिशन प्लस नाम दिया गया है। दोनों मॉडल के इन नए वेरिएंट में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।
क्या मिलेगा इन नए वेरिएंट्स में?
कुशाक ओनिक्स प्लस वेरिएंट में 16-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, वहीं इसकी विंडो लाइन, फ्रंट ग्रिल और ट्रंक पर क्रोम असेंट दिया गया है। स्कोडा ने इस वेरिएंट को एक्सक्लूसिव केंडी व्हाइट और कार्बन स्टील कलर में पेश किया है।
वहीं दूसरी ओर स्लाविया के एंबिशन प्लस वेरिएंट में ना केवल फ्रंट ग्रिल, लोअर डोर और ट्रंक पर क्रोम असेंट मिलता है, बल्कि इसमें इन-बिल्ट डैशकैम भी दिया गया है। स्लाविया का एंबिशन प्लस वेरिएंट सभी कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
यहां ध्यान देने वाली यह है कि ये नए वेरिएंट केवल एक निश्चित समय तक ही खरीदे जा सकते हैं।
इंजन
दोनों कारों के नए मिड वेरिएंट में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 115पीएस और 178एनएम है। स्लाविया में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है, जबकि कुशाक के नए वेरिएंट में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
प्राइस
इन नए वेरिएंट्स की कीमत रेगुलर वेरिएंट से कम रखी गई है जिसकी पूरी डिटेल्स आप नीचे टेबल में देख सकते हैंः
मॉडल |
न्यू वेरिएंट प्राइस |
रेगुलर वेरिएंट प्राइस |
अंतर |
स्कोडा कुशाक |
ओनिक्स प्लस - 11.59 लाख रुपये |
ओनिक्स - 12.39 लाख रुपये |
80,000 रुपये |
स्कोडा स्लाविया |
एंबिशन प्लस 1-लीटर एमटी - 12.49 लाख रुपये |
एंबिशन 1-लीटर एमटी- 13.09 लाख रुपये |
60,000 रुपये |
स्कोडा स्लाविया |
एंबिशन प्लस 1-लीटर एटी - 13.79 लाख रुपये |
एंबिशन 1-लीटर एटी - 14.49 लाख रुपये |
70,000 रुपये |
ऊपर दी गई टेबल से पता चलता है कि कुशाक का नया ओनिक्स प्लस वेरिएंट रेगुलर ओनिक्स वेरिएंट से 80,000 रुपये सस्ता है। वहीं स्लाविया का एंबिशन प्लस वरिएंट रेगुलर एंबिशन वरिएंट से 70,000 रुपय तक सस्ता है।
कंपेरिजन
स्कोडा स्लाविया का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना, फोक्सवैगन वर्टस और मारुति सियाज से है। वहीं कुशाक एसयूवी का कंपेरिजन फोक्सवैगन टाइगन, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट और एमजी एस्टर से है।
यह भी देखेंः स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस