पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए मई का पहला सप्ताह काफी व्यस्त रहा, इस दौरान एमजी कॉमेट ईवी और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के सभी वेरिएंट की प्राइस लिस्ट जारी हुई, और कई अपकमिंग एसयूवी कारों की नई जानकारियां भी सामने आई। पिछले सप्ताह भारत के ऑटो सेक्टर में क्या कुछ रहा खास, जानेंगे यहांः
एमजी कॉमेट ईवी के सभी वेरिएंट्स की प्राइस से उठा पर्दा
एमजी ने कॉमेट ईवी के तीनों वेरिएंट्स की प्राइस का खुलासा कर दिया है और यह अब भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इस टू-डोर इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी की टाइमलाइन भी कंफर्म कर दी है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के टॉप लाइन मॉडल की प्राइस से उठा पर्दा
टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा के टॉप लाइन वेरिएंट्स की प्राइस का खुलासा कर दिया है। यह एमपीवी कार कुल तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसके टॉप मॉडल की कीमत इनोवा हाइक्रॉस के एंट्री लेवल हाइब्रिड वेरिएंट के करीब है।
अपडेट सिट्रोएन सी3 टर्बो वेरिएंट्स लॉन्च
सिट्रोएन ने सी3 के बीएस6 फेज2 नॉर्म्स पर अपग्रेड टर्बो वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं और इसमें कुछ नए फीचर भी शामिल किए हैं। हालांकि कंपनी ने अभी भी इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन शामिल नहीं किया है।
होंडा एसयूवी के नाम का हुआ खुलासा
होंडा ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के नाम का खुलासा कर दिया है। भारत में हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी एलिवेट नाम से आएगी। यह भारत में कंपनी का छह साल बाद पूरी तरह से नया मॉडल होगा। कुछ होंडा डीलरशिप ने इस एसयूवी कार की ऑफलाइन बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है।
रेनो काइगर वेरिएंट अपडेट
रेनो ने काइगर के सेकंड टॉप वेरिएंट की कीमत में कटौती की है और इसकी फीचर लिस्ट में भी एक बड़ा अपडेट किया है। हालांकि यह कीमत कटौती इसके केवल एक ट्रांसमिशन ऑप्शन में ही की गई है।
टाटा और टोयोटा की कारें हुईं महंगी
टाटा और टोयोटा ने मई के पहले सप्ताह में अपनी कारों की प्राइस में इजाफा किया है। टोयोटा ने अपनी तीन कार के दाम बढ़ाए हैं जबकि टाटा ने पांच कारों की कीमत में इजाफा किया है।
इन कारों को मिला सेफ्टी अपडेट
हुंडई ने अपनी सभी कारों में 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर स्टैंडर्ड किया है। वहीं बलेनो में पीछे वाली सीट पर मिडिल पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट दिया गया है और इस फीचर वाली यह सेगमेंट की इकलौती कार है।
अल्ट्रोज सीएनजी की नई जानकारी आई सामने
हाल ही में टाटा अल्ट्रोज सीएनजी के वेरिएंट वाइज फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के चलते इस प्रीमियम हैचबैक कार में सेगमेंट की दूसरी सीएनजी कारों से ज्यादा बूट स्पेस मिलेगा।
हुंडई एक्सटर टेस्टिंग के दौरान आई नजर
हुंडई की जल्द लॉन्च होने वाली माइक्रो एसयूवी कार एक्सटर को साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग मॉडल को कवर से नहीं ढ़का गया था जिसके चलते इसकी साफ झलक देखने को मिली है और यह हुंडई के टीजर स्केच जैसी ही दिखाई दे रही है।
बीएमडब्ल्यू एक्स1 का नया वेरिएंट लॉन्च
बीएमडब्ल्यू ने एक्स1 का नया 18आई एम स्पोर्ट वेरिएंट लॉन्च किया है। यह नया वेरिएंट पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है जिसमें एम स्पेसिफिक स्पोर्टी बंपर और साइड में एम लोगो दिए गए हैं।