पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: अगस्त 09, 2021 11:27 am । सोनू । महिंद्र ा एक्सयूवी700
- 518 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सयूवी700: महिंद्रा एक्सयूवी700 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके स्टाइल और नए लोगो की जानकारी सामने आई है। इसके अलावा पिछले सप्ताह कंपनी ने इसके इंटीरियर का टीजर भी जारी किया था जिसमें ड्राइव मोड और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत कई फीचर्स की जानकारी हाथ लगी है।
होंडा अमेज वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट: फेसलिफ्ट होंडा अमेज की वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट सामने आई है। भारत में इसे जल्द ही लॉन्च किया जाना है।
नई मारुति सेलेरियो टेस्टिंग के दौरान दिखीः पिछले सप्ताह नई मारुति सेलेरियो को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। इस नई जनरेशन की हैचबैक का लुक पूरी तरह से बदल गया है। भारत में इसे सितंबर में लॉन्च किया जाएगा।
लॉन्च
- टाटा ने टियागो के क्रॉसओवर वर्जन टियागो एनआरजी को लॉन्च किया है। इसका डिजाइन लेआउट रेगुलर टियागो जैसा है और फीचर इसमें कुछ अपग्रेड के साथ पेश किए गए हैं।
- बीएमडब्ल्यू ने 7 सीरीज सेडान का एक नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसे 740एलआई एम स्पोर्ट एडिशन नाम से पेश किया गया है जिसकी कीमत 1.42 करोड़ रुपये रखी गई है।
- मारुति ने वैगनआर का एक्सट्रा नाम से लिमिटेड एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया है। यहां देखिए वैगनआर एक्सट्रा में क्या मिलेगा खास।
- रेनो ने काइगर का नया वेरिएंट आरएक्सटी (ओ) लॉन्च किया है जिसमें कुछ फीचर टॉप मॉडल आरएक्सजेड वाले भी दिए गए हैं।
अजानी हो सकती है भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार: मीन मेटल मोटर्स अपनी हाई परफॉर्मेस इलेक्ट्रिक सुपरकार अजानी को लॉन्च करने का प्लान बना रही है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये के करीब हो सकती है।
कीमत में बढ़ोतरी
रेनो, एमजी, टोयोटा, होंडा और टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की प्राइस में इजाफा करने की घोषणा की है। इनमें से कुछ कंपनियों की कारें में अगस्त से महंगी हो गई हैं, वहीं कई कंपनियों की गाड़ियां सितंबर से महंगी होंगी।
ऑटो एक्सपो 2022 टला: कोरोना के चलते सियाम ने ऑटो एक्सपो 2022 आयोजित नहीं करने का फैसला लिया है। यहां देखिए अब ऑटो एक्सपो 2022 कब होगा।
टेस्ला इंपोर्ट ड्यूटी: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर के जरिए भारत सरकार से इलेक्ट्रिक कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग की थी। हालांकि बाद में सरकार ने इस रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया।
0 out ऑफ 0 found this helpful