रेनो काइगर का नया वेरिएंट आरएक्सटी (ओ) हुआ लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास
प्रकाशित: अगस्त 05, 2021 04:42 pm । सोनू । रेनॉल्ट काइगर 2021-2023
- 2.5K Views
- Write a कमेंट
रेनो ने काइगर का नया वेरिएंट आरएक्सटी (ओ) लॉन्च किया है जिसकी बुकिंग 6 अगस्त से शुरू होगी। इसे आरएक्सटी और आरएक्सजेड वेरिएंट के बीच में पोजिशन किया गया है। इसमें कुछ फीचर्स आरएक्सजेड वाले दिए गए हैं। कंपनी ने अभी इस वेरिएंट की कीमत की जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ डीलरों का कहना है कि इसकी प्राइस 7.37 लाख से 7.87 लाख रुपये के बीच होगी जो रेगुलर आरएक्सटी वेरिएंट 35,000 रुपये से ज्यादा है।
रेनो काइगर आरएक्सटी (ओ) में ट्राय-ओक्टा एलईडी हेडलैंप, डायमंड कट अलॉय व्हील, एयर फिल्टर और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो व एपल कारप्ले कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर व्यू कैमरा, चार एयरबैग, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर भी दिए गए हैं। यह वेरिएंट केवल रेडिएंट रेड कलर में उपलब्ध है।
इस नए वेरिएंट में 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आर्कमी साउंड सिस्टम, ड्राइविंग मोड और पावर फोल्डिंग ओआरवीएम का अभाव है जो इसके टॉप मॉडल आरएक्सजेड में दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : रेनो काइगर की प्राइस में हुआ इजाफा, 13,000 रुपये तक बढ़े दाम
आरएक्सटी (ओ) वेरिएंट केवल 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जिसका पावर आउटपुट 72पीएस/96एनएम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। काइगर के अन्य वेरिएंट्स में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी रखा गया है जिसका पावर आउटपुट 100पीएस/160एनएम है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
भारत में रेनो काइगर की प्राइस 5.64 लाख से 10.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, टोयोटा अर्बन क्रूजर, निसान मैग्नाइट, किया सोनेट और फोर्ड इकोस्पोर्ट से है।
यह भी देखें: रेनो काइगर ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful