टोयोटा इनोवा क्रिस्टा हुई महंगी, 68,000 रुपये तक बढ़े दाम
प्रकाशित: अगस्त 04, 2021 01:10 pm । स्तुति । टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022
- 3.7K Views
- Write a कमेंट
- टोयोटा ने फेसलिफ्ट इनोवा क्रिस्टा को नवंबर 2020 में लॉन्च किया था।
- इस एमपीवी के डीजल पावर्ड बेस वेरिएंट की प्राइस सबसे ज्यादा 68,000 रुपये तक बढ़ गई है।
- इनोवा क्रिस्टा में 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.4-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं।
फेसलिफ्ट टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की प्राइस में दूसरी बार इज़ाफा हुआ है। इस गाड़ी की कीमत अब 68,000 रुपये तक बढ़ गई है। कंपनी ने इस एमपीवी के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी किया है। यहां देखें इस कार की वेरिएंट वाइज़ नई कीमतें:-
पेट्रोल
वेरिएंट |
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
अंतर |
जीएक्स एमटी 7-सीटर/ 8-सीटर |
16.52 लाख रुपये / 16.57 लाख रुपये |
16.82 लाख रुपये/ 16.87 लाख रुपये |
+ 30,000 रुपये |
जीएक्स एटी 7 -सीटर / 8-सीटर |
17.88 लाख रुपये / 17.93 लाख रुपये |
18.18 लाख रुपये/ 18.23 लाख रुपये |
+ 30,000 रुपये |
वीएक्स एमटी 7-सीटर |
19.96 लाख रुपये |
20.26 लाख रुपये |
+ 30,000 रुपये |
ज़ेडएक्स एटी 7-सीटर |
22.74 लाख रुपये |
23.14 लाख रुपये |
+ 40,000 रुपये |
डीजल
वेरिएंट |
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
अंतर |
जी एमटी 7- सीटर / 8-सीटर |
16.90 लाख रुपये / 16.95 लाख रुपये |
17.58 लाख रुपये / 17.63 लाख रुपये |
+ 68,000 रुपये |
जी+ एमटी 7- सीटर/ 8-सीटर |
18.21 लाख रुपये/ 18.26 लाख रुपये |
18.51 लाख रुपये / 18.56 लाख रुपये |
+ 30,000 रुपये |
जीएक्स एमटी 7- सीटर / 8-सीटर |
18.33 लाख रुपये / 18.38 लाख रुपये |
18.63 लाख रुपये/ 18.68 लाख रुपये |
+ 30,000 रुपये |
जीएक्स एटी 7- सीटर/ 8-सीटर |
19.64 लाख रुपये/ 19.69 लाख रुपये |
19.94 लाख रुपये / 19.99 लाख रुपये |
+ 30,000 रुपये |
वीएक्स एमटी 7-सीटर/ 8-सीटर |
21.85 लाख रुपये/ 21.90 लाख रुपये |
22.15 लाख रुपये/ 22.20 लाख रुपये |
+ 30,000 रुपये |
ज़ेडएक्स एमटी 7-सीटर |
23.39 लाख रुपये |
23.79 लाख रुपये |
+ 40,000 रुपये |
ज़ेडएक्स एटी 7-सीटर |
24.59 लाख रुपये |
24.99 लाख रुपये |
+ 40,000 रुपये |
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के टॉप पेट्रोल वेरिएंट ज़ेडएक्स एटी की कीमतें 40,000 रुपये तक बढ़ गई है, जबकि इसके बाकी पेट्रोल वेरिएंट्स की प्राइस में 30,000 रुपये का इज़ाफा हुआ है।
इनोवा क्रिस्टा का डीजल पावर्ड बेस वेरिएंट जी 68,000 रुपये महंगा हो गया है, जबकि इसके बाकी डीजल वेरिएंट्स की प्राइस 40,000 रुपये तक बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें : ये हैं बेस्ट थ्री रो एसयूवी कारें जो हर बजट में बैठेंगी फिट
टोयोटा की इस एमपीवी कार में 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन (166 पीएस/245 एनएम) और 2.4-लीटर डीजल इंजन (150 पीएस/360 एनएम तक) दिए गए हैं। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑप्शनल भी मिलता है।
इनोवा क्रिस्टा एमपीवी महिंद्रा मराज़ो से ज्यादा महंगी है, लेकिन यह किया कार्निवल से ज्यादा अफोर्डेबल है।
यह भी देखें : टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful