कुछ ऐसी होगी नई मारुति सेलेरियो, सितंबर तक होगी लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 02, 2021 02:56 pm । स्तुति । मारुति सेलेरियो
- 3.8K Views
- Write a कमेंट
- नई जनरेशन की मारुति सेलेरियो पहली बार बिना कवर के ढ़की हुई नज़र आई है जिसके चलते इसकी एक्सटीरियर डिज़ाइन देखने को मिली है।
- इसमें क्रोम स्ट्रिप के साथ हनीकॉम्ब ग्रिल, हैलोजन हेडलैंप्स, स्ट्रेट रूफलाइन और ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
- नई सेलेरियो का लुक पारंपरिक कॉम्पेक्ट कार की तरह लगता है। इससे बॉक्सी अपीयरेंस नहीं मिलती है।
- इस गाड़ी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
- इस हैचबैक कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन (67 पीएस) और 1.2-लीटर इंजन (83 पीएस) मिलने जारी रह सकते हैं। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।
नई जनरेशन की मारुति सेलेरियो को पहली बार बिना कवर के देखा गया है। भारत में इस हैचबैक कार को फेस्टिव सीजन से पहले सितंबर तक लॉन्च किया जाएगा।
तस्वीरों में नई मारुति सेलेरियो को हनीकॉम्ब ग्रिल (क्रोम स्ट्रिप के साथ), बड़े ड्रॉपलेट शेप्ड हैलोजन हेडलैंप्स और स्लोपिंग बोनट के साथ देखा जा सकता है। इसकी साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल से थोड़ी बड़ी लगती है। इस कार में सीधी रूफलाइन, पावर फोल्डिंग आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओआरवीएम) इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ और ब्लैक अलॉय व्हील्स (शायद 14-इंच) दिए गए हैं।
इस गाड़ी की रियर प्रोफाइल पर एकदम सही साइज़ की रियर विंडस्क्रीन रियर वाइपर के साथ दी गई है। इसके अलावा इसमें बड़े टेललैंप्स और स्कलप्टेड बूट भी दिया गया है जिसके चलते इस गाड़ी का लुक फ्लैट नहीं लगता है। नई सेलेरियो कार की शेप रेगुलर कॉम्पेक्ट हैचबैक कार की तरह लगती है, ऐसे में इसका लुक अब बॉक्सी बिलकुल भी नहीं लगता है।
नई सेलेरियो कार का केबिन पहले से एकदम नया होगा। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, ड्यूल एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
अनुमान है कि अपकमिंग सेलेरियो में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलना जारी रह सकता है। यह इंजन 67 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है। इसके अलावा इसमें वैगन आर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। इस कार में सीएनजी का ऑप्शन कम पावरफुल इंजन के साथ दिया जा सकता है। दोनों ही इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।
भारत में नई मारुति सेलेरियो की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में मारुति सेलेरियो की कीमत 4.66 लाख रुपए से 6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा टियागो, हुंडई सैंट्रो, डैटसन गो और वैगन आर से होगा।
यह भी पढ़ें : नई मारुति सेलेरियो कार का इंटीरियर पहली बार टेस्टिंग के दौरान आया नज़र, जल्द होगी लॉन्च
0 out ऑफ 0 found this helpful