• English
  • Login / Register

होंडा अमेज फेसलिफ्ट के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

प्रकाशित: अगस्त 06, 2021 07:54 pm । स्तुतिहोंडा अमेज 2016-2021

  • 5.2K Views
  • Write a कमेंट

  • यह गाड़ी तीन वेरिएंट्स ई, एस और वीएक्स वेरिएंट में उपलब्ध होगी।
  • प्री-फेसलिफ्ट होंडा अमेज का टॉप से नीचे वाले वी वेरिएंट बंद कर दिया जाएगा।
  • इस कार में ऑटोमेटिक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, डीआरएल्स और एलईडी फॉग लैंप्स, 15-इंच मशीन अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे।
  • इसके केबिन में गियर पर नई लैदर कवरिंग, रियर व्यू कैमरा के लिए गाइडलाइंस और बेज सीट फैब्रिक दी जाएगी। इसके अलावा इसमें ज्यादा ज्यादा बदलाव नहीं होंगे।
  • नई होंडा अमेज में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलना जारी रहेंगे। इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स मिलेंगे।

होंडा अपनी फेसलिफ्ट अमेज को भारत में 18 अगस्त को लॉन्च करेगी। लेकिन, इससे पहले इस गाड़ी की वेरिएंट वाइज़ फीचर लिस्ट हमारे सामने आ गई है। कंपनी ने इस अपकमिंग कार की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है, साथ ही इसका प्रोडक्शन भी शुरू किया जा चुका है। यह गाड़ी कुल तीन वेरिएंट्स ई, एस और वीएक्स में उपलब्ध होगी। नई होंडा अमेज के किस वेरिएंट में कौनसा फीचर मिलेगा जानिए यहां:-

ई पेट्रोल /डीजल एमटी

फीचर्स 

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कम्फर्ट फीचर्स 

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी 

हाइलाइट फीचर्स 


  • हैलोजन हेडलैंप्स, स्टील व्हील्स, डस्ट एन्ड पोलन फिलटर (नया)


  • बेज सीट फैब्रिक 


  • मैनुअल एसी, फ्रंट व रियर पावर विन्डोज़ 

 


  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट 

एस पेट्रोल/ डीजल एमटी/ सीवीटी 

ई वेरिएंट के मुकाबले इस वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स कुछ इस प्रकार हैंः-

फीचर्स 

एक्सटीरियर

इंटीरियर 

कम्फर्ट फीचर्स 

इंफोटेनमेंट  

सेफ्टी 

हाइलाइट फीचर्स 


  • एलईडी पोज़िशन लाइट्स (नई), एलईडी टेललैंप्स (नए), ओआरवीएम्स पर इंटीग्रेटेड टर्न,  14-इंच व्हील हब कैप के साथ, शार्क फिन एंटीना 


  • डैशबोर्ड और नए स्टीयरिंग व्हील पर साटिन सिल्वर फिनिश, नए गियर शिफ्ट लीवर पर लैदर कवरिंग


  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पावर एडजस्टेबल एन्ड फोल्डेबल ओआरवीएम्स, टिल्ट स्टीयरिंग, कीलैस एंट्री 


  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो एन्ड फोन कंट्रोल्स,  2 डीन ऑडियो सिस्टम ब्लूटूथ और ऑक्स सपोर्ट के साथ, यूएसबी इन-पोर्ट, फोर डोर स्पीकर 

 

वीएक्स पेट्रोल/डीजल एमटी/ सीवीटी 

एस वेरिएंट के मुकाबले इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स कुछ इस प्रकार हैंः-

फीचर्स 

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कम्फर्ट फीचर्स 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

हाइलाइट फीचर्स 


  • नए ऑटोमेटिक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी फ्रंट फॉग लैंप्स (नए),  एलईडी डीआरएल्स (नए), 15-इंच डायमंड कट ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स (नए), क्रोम आउटर डोर हैंडल (नए) 


  • नए फैब्रिक अपहोल्स्ट्री


  • क्रूज़ कंट्रोल (केवल एमटी), पैडल शिफ्टर्स (केवल सीवीटी), पुश बटन स्टार्ट, ड्राइवर साइड ऑटो अप-डाउन एंटी पिंच फंक्शन के साथ, इंस्टेन्टेनियस फ्यूल कंज़म्प्शन डिस्प्ले, ऑटोमेटिक एसी, स्मार्ट की


  • 7-इंच केपेसिटिव टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,  एंड्रॉइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, वॉइस कमांड एक्टिवेशन


  • रियर पार्किंग कैमरा मल्टी-व्यू व गाइडलाइंस के साथ (नया) 

इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट से नीचे वाले वी वेरिएंट को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में इसके एस और वीएक्स वेरिएंट के बीच एक बड़ा प्राइस गैप बन सकता है। पहले की तरह ही इसका एस वेरिएंट अब भी एंट्री लेवल पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट रहेगा। 

नई होंडा अमेज के एक्सटीरियर पर नए डिज़ाइन का फ्रंट बंपर दिया गया है, वहीं इसकी बाकी एक्सटीरियर प्रोफाइल पर कोई अहम बदलाव नहीं हुआ है। इसका केबिन लेआउट अब भी पहले जैसा ही है, लेकिन इसके डैशबोर्ड पर सिल्वर एक्सेंट जरूर शामिल की गई है।

फेसलिफ्ट होंडा अमेज में अब भी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (100 पीएस एमटी के साथ) (80 पीएस सीवीटी के साथ) मिलना जारी रहेंगे। दोनों ही इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स दिए जाएंगे। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी पेट्रोल मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ क्रमशः 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर और 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी। वहीं, इसका डीजल मैनुअल और सीवीटी वर्जन क्रमशः 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर और 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। 

होंडा अमेज के फेसलिफ्ट वर्जन की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जाएगी। वर्तमान में होंडा अमेज की कीमत 6.41 लाख रुपए से 11.11 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, मारुति सुजुकी डिज़ायर, टाटा टिगॉर और फोर्ड एस्पायर से होगा।

was this article helpful ?

होंडा अमेज 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on होंडा अमेज 2016-2021

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience