2021 टाटा टियागो एनआरजी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 6.57 लाख रुपये
प्रकाशित: अगस्त 04, 2021 02:10 pm । स्तुति । टाटा टियागो एनआरजी
- 3.6K Views
- Write a कमेंट
- टियागो एनआरजी की प्राइस टियागो के टॉप एक्सज़ेड+ वेरिएंट से 23,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।
- इसके एक्सटीरियर पर ब्लैक क्लैडिंग, ट्राय एरो पैटर्न वाली फ्रंट ग्रिल और 15-इंच के ड्यूल टोन स्टाइल्ड व्हील्स दिए गए हैं।
- इसमें फेसलिफ्ट टियागो की तरह ही ऑल-ब्लैक केबिन, अपडेटेड स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब और सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।
- 2021 टियागो एनआरजी का मुकाबला मारुति सेलेरियो एक्स से होगा।
टाटा ने टियागो एनआरजी को भारत में फिर से लॉन्च कर दिया है। यह स्टैंडर्ड टियागो का क्रॉसओवर वर्जन है। यहां देखें टियागो एनआरजी की वेरिएंट वाइज़ कीमतें:-
वेरिएंट |
टियागो एनआरजी प्राइस |
टियागो प्राइस |
अंतर |
एक्सज़ेड+ |
6.57 लाख रुपये |
6.34 लाख रुपये |
+ 23,000 रुपये |
एक्सज़ेडए+ |
7.09 लाख रुपये |
6.86 लाख रुपये |
+ 23,000 रुपये |
2021 टियागो एनआरजी स्टैंडर्ड टियागो के एक्सजेड+ वेरिएंट पर बेस्ड है। इसकी प्राइस इससे 23,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। इसकी चौड़ाई (1677 मिलीमीटर) और व्हीलबेस का साइज़ (2400 मिलीमीटर) रेगुलर हैचबैक के बराबर रखा गया है। जबकि, इसकी लंबाई (+37 मिलीमीटर), ऊंचाई (+2 मिलीमीटर) और ग्राउंड क्लियरेंस (+11 मिलीमीटर) पहले से ज्यादा है। इसकी वजह इसमें शामिल हुई फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेटें और रूफ रेल्स हैं जो नॉन फंक्शनल हैं।
इस कार के एक्सटीरियर पर ऑल अराउंड ब्लैक बॉडी क्लैडिंग (प्री-फेसलिफ्ट टियागो एनआरजी की तरह), ट्राय एरो पैटर्न वाली नए डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल और 15-इंच के ड्यूल टोन व्हील्स दिए गए हैं। 2021 टाटा टियागो एनआरजी कुल चार कलर ऑप्शंस फॉरेस्टा ग्रीन, स्नो व्हाइट, फायर रेड और क्लाउडी ग्रे में उपलब्ध है।
फेसलिफ्ट टियागो एनआरजी कार के इंटीरियर पर प्री-फेसलिफ्ट एनआरजी की तरह ऑरेंज हाइलाइट्स नहीं दिए गए हैं, इसकी बजाए इसमें ऑल-ब्लैक केबिन लेआउट मिलता है। इसमें फेसलिफ्ट टियागो की तरह ही अपडेटेड स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब और सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। एनआरजी में दिए गए फीचर्स के बारे में जानने के लिए यहां पढ़ें।
टाटा की इस हैचबैक कार में स्टैंडर्ड मॉडल वाला ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस/113 एनएम) दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं।
भारत में 2021 टियागो एनआरजी का सीधा मुकाबला मारुति सेलेरियो एक्स से है। कंपनी ने टियागो एनआरजी की डिलीवरी भी शुरू कर दी है।
यह भी देखें: टाटा टियागो एनआरजी ऑन रोड प्राइस