• English
  • Login / Register

फेसलिफ्ट टाटा टियागो एनआरजी के फीचर्स की जानकारी आई सामने, 4 अगस्त को होगी लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 02, 2021 01:30 pm । स्तुतिटाटा टियागो एनआरजी

  • 3.7K Views
  • Write a कमेंट

फेसलिफ्ट टाटा टियागो एनआरजी कंपनी के चुनिंदा डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो चुकी है। भारत में इस गाड़ी को 4 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, इससे पहले इस गाड़ी की फीचर लिस्ट और कई नई तस्वीरें भी जारी हो गई हैं। यह टियागो हैचबैक का क्रॉसओवर वर्जन है। 

सबसे पहले नज़र डालते हैं इसके इंजन ऑप्शंस पर:-

इंजन  

1.2-लीटर पेट्रोल 

पावर 

86 पीएस 

टॉर्क 

113 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी या एएमटी  

बूट स्पेस 

242 लीटर 

साइज

 

टाटा टियागो 

टाटा टियागो एनआरजी 

अंतर 

लंबाई 

3765 मिलीमीटर 

3802 मिलीमीटर 

+37 मिलीमीटर 

चौड़ाई 

1677 मिलीमीटर 

1677 मिलीमीटर 

--

ऊंचाई 

1535 मिलीमीटर 

1537 मिलीमीटर 

+2 मिलीमीटर 

व्हीलबेस

2400 मिलीमीटर 

2400 मिलीमीटर 

--

ग्राउंड क्लियरेंस

170 मिलीमीटर 

181 मिलीमीटर 

+11 मिलीमीटर 

स्टैंडर्ड टियागो के मुकाबले टियागो एनआरजी काफी लंबी और ऊंची है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी इससे ज्यादा है। इसका श्रेय इसके फ्रंट और रियर साइड पर दी गई स्किड प्लेट और रूफ रेल्स को जाता है।  

यहां देखें 2021 टियागो एनआरजी के साथ मिलने वाले फीचर्स के बारे में:- 

एक्सटीरियर 

  • 15-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स

  • फ्रंट व रियर पर फॉक्स स्किड प्लेट
  • ब्लैक बॉडी क्लैडिंग 
  • टेललैंप्स को कनेक्ट करता ब्लैक एलिमेंट 
  • ब्लैक आउट ओआरवीएम, सी-पिलर और रूफ 
  • बूट इंटीग्रेटेड स्पॉइलर 

इंटीरियर 

  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • ऑल-ब्लैक केबिन लेआउट 
  • 2.5-इंच एमआईडी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 
  • स्टीयरिंग व्हील और एसी वेंट्स पर पियानो ब्लैक एक्सेंट्स 
  • रियर पार्सल ट्रे 

कम्फर्ट फीचर्स

  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप 
  • डे-नाइट आईआरवीएम (इनसाइड रियरव्यू मिरर)
  • कीलैस एंट्री 

  • पावर फोल्डिंग ओआरवीएम 
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट 
  • वॉशर के साथ रियर वाइपर 
  • कूल्ड ग्लवबॉक्स 
  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील 

इंफोटेनमेंट 

  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले एफएम और यूएसबी के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो व कॉलिंग कंट्रोल्स
  • चार स्पीकर्स व ट्वीटर्स  

सेफ्टी

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स 
  • एबीएस के साथ ईबीडी 
  • कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल 
  • रियर डिफॉगर 
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • प्रीटेन्शनर और फ़ोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीटबेल्ट 
  • ड्राइवर व पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर
  • रियर पार्किंग सेंसर्स

यह भी पढ़ें : टाटा अल्ट्रोज, नेक्सन और नेक्सन इलेक्ट्रिक के डार्क एडिशन हुए लॉन्च

स्टैंडर्ड टियागो के मुकाबले इसके क्रॉसओवर वर्जन में ऑटो एसी और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे। हालांकि, टियागो एनआरजी में पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप फीचर जरूर मिलेंगे। इस फीचर की कमी स्टैंडर्ड हैचबैक में काफी खलती है।

फेसलिफ्ट टियागो एनआरजी की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से 30,000 रुपए ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में टाटा टियागो की कीमत 4.99 लाख रुपए से 6.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। टाटा टियागो एनआरजी का सीधा मुकाबला मारुति सेलेरियो एक्स से होगा। 

यह भी देखें: टाटा टियागो ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा टियागो एनआरजी पर अपना कमेंट लिखें

3 कमेंट्स
1
S
sumit jangra
Aug 3, 2021, 9:35:09 AM

I csn clearly see the ORVM adjustment joystick and the list states Power folding ORVMs as well. How did it change all of a sudden in the later section of the article?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    M
    m obulareddy
    Aug 2, 2021, 7:24:22 PM

    Does not different NRG

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      P
      prasanna rao
      Aug 2, 2021, 7:02:51 PM

      Blackened roof increases the heat absorption from the sun. No electrical orvm is a downgrade.

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply

        और देखें on टाटा टियागो एनआरजी

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience