• English
    • Login / Register

    टाटा अल्ट्रोज, नेक्सन और नेक्सन इलेक्ट्रिक के डार्क एडिशन हुए लॉन्च

    प्रकाशित: जुलाई 07, 2021 03:01 pm । सोनूटाटा नेक्सन 2020-2023

    • 3.1K Views
    • Write a कमेंट

    टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज, नेक्सन और नेक्सन इलेक्ट्रिक के डार्क एडिशन लॉन्च किए हैं। इसके अलावा कपनी ने हैरियर के डार्क एडिशन को भी कुछ अपडेट दिए हैं। कंपनी ने इन वेरिएंट्स की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

    टाटा अल्ट्रोज डार्क एडिशन

    अल्ट्रोज डार्क एडिशन में ग्रे अलॉय व्हील के साथ कॉस्मो डार्क शेड दिया गया है। वहीं आगे की तरफ डार्क क्रोम स्ट्रिप और ओआरवीएम पर ब्लैक फिनिश दी गई है। सभी कारों के फेंडर पर डार्क बैजिंग भी दी गई है।

    इंटीरियर को ग्रेनाइट ब्लैक कलर थीम में रखा गया है और प्रीमियम टच देने के लिए इसमें ग्लोसी ब्लैक फिनिश व लैदरेट अपहोल्स्ट्री पर ब्लू इनसर्ट दिए गए हैं। अल्ट्रोज डार्क एडिशन टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस पर बेस्ड है। इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियर एसी वेंट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर पार्किंग कैमरा, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    वेरिएंट

    रेगुलर

    डार्क एडिशन

    अंतर

    एक्सजेड+

    8.41 लाख रुपये

    8.71 लाख रुपये

    30,000

    टर्बो

    9.06 लाख रुपये

    9.36 लाख रुपये

    30,000

    टाटा नेक्सन डार्क एडिशन

    नेक्सन डार्क एडिशन में एटलस ब्लैक शेड, चारकोल अलॉय व्हील, ग्रिल के चारों ओर सिल्वर फिनिश और सिल्वर स्किड प्लेट्स दी गई है।

    केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ ब्लैक लैदरेट सीटें और डैशबोर्ड व डोर पर ब्लू ट्राय एरो शेप दिया गया है। नेक्सन डार्क एडिशन का ऑप्शन एक्सजेड प्लस, एक्सजेडए प्लस, एक्सजेड प्लस (ओ) और एक्सजेड प्लस (ओ) वेरिएंट में मिलता है। डार्क एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है।

    इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल डॉट मैट्रिक्स टायप इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमेटिक एसी और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।

    पेट्रोल वेरिएंट

    रेगुलर

    डार्क एडिशन

    अंतर

    एक्सजेड+

    9.96 लाख रुपये

    10.40 लाख रुपये

    44,000

    एक्सजेड+ (ओ)

    10.86 लाख रुपये

    11.30 लाख रुपये

    44,000

    एक्सजेडए+

    10.56 लाख रुपये

    11 लाख रुपये

    44,000

    एक्सजेडए+ (ओ)

    11.46 लाख रुपये

    11.90 लाख रुपये

    44,000

    डीजल वेरिएंट

    रेगुलर

    डार्क एडिशन

    अंतर

    एक्सजेड+

    11.29 लाख रुपये

    11.74 लाख रुपये

    45,000

    एक्सजेड+ (ओ)

    12.19 लाख रुपये

    12.64 लाख रुपये

    45,000

    एक्सजेडए+

    11.89 लाख रुपये

    12.34 लाख रुपये

    45,000

    एक्सजेडए+ (ओ)

    12.79 लाख रुपये

    13.24 लाख रुपये

    45,000

    टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक डार्क एडिशन

    नेक्सन ईवी में मिडनाइट ब्लैक शेड, चारकोल ग्रे अलॉय व्हील, बंपर पर ब्लैक क्रोम स्ट्रिप, इंटीरियर में ब्लू टच और फ्रंट फेंडर पर डार्क बैजिंग दी गई है। नेक्सन बैजिंग को इसमें ब्लैक कलर में रखा गया है जिस पर डार्क क्रोम फिनिश दी गई है।

    इंटीरियर में डैशबोर्ड पर ग्लोसी ब्लैक थीम, ब्लैक लैदरेट सीटें, लैदर रेप्ड स्टीयरिंग और डैशबोर्ड व सीटों पर ब्लू हाइलाइट्स दिए गए हैं।

    नेक्सन इलेक्ट्रिक डार्क एडिशन में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है। एक्सजेड प्लस डार्क एडिशन में 60ः40 अनुपात में बंटी रियर सीटें, कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर कंसोल और एक्सजेड प्लस एलयूएक्स डार्क एडिशन में एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया गया है।

    नेक्सन इलेक्ट्रिक में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 30.2 केडब्ल्यूएच लिथियम-आयन बैटरी पैक से पावर मिलती है। यह मोटर 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमेटिक हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, रिजनरेटिव ब्रेकिंग, 7.0 इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। 

    वेरिएंट

    रेगुलर

    डार्क एडिशन

    अंतर

    एक्सजेड+

    15.56 लाख रुपये

    15.99 लाख रुपये

    43,000

    एक्सजेड+ एलयूएक्स

    16.56 लाख रुपये

    16.85 लाख रुपये

    29,000

    यह भी पढ़ें : जून में टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की डिमांड में हुआ इजाफा, जानिए पिछले महीने कितनी बिकी ये कार

    टाटा हैरियर डार्क एडिशन

    हैरियर के डार्क एडिशन को भी मामूली अपडेट दिए गए हैं। इसके एक्सटीरियर को नए ओबेरन ब्लैक शेड, बड़े 18 इंच अलॉय व्हील और रियर क्वाटर ग्लास पर डार्क कलर में हैरियर बैजिंग दी गई है।

    इंटीरियर में ब्लैक क्रोम थीम के साथ ब्लैक लैदरेट अपहोल्स्ट्री और सीटों पर ब्लू हाइलाइट्स दिए गए हैं। हैरियर डार्क एडिशन में भी अन्य मॉडल की तरह हेडरेस्ट पर डार्क बैजिंग दी गई है।

    वेरिएंट

    रेगुलर

    डार्क एडिशन

    अंतर

    एक्सटी+

    17.66 लाख रुपये

    18.04 लाख रुपये

    38,000

    एक्सजेड+

    19.41 लाख रुपये

    19.89 लाख रुपये

    48,000

    एक्सजेडए+

    20.61 लाख रुपये

    21.09 लाख रुपये

    48,000

    सभी डार्क एडिशन वेरिएंट के साथ कंपनी टायर पंचर रिपेयर किट और डार्क बैजिंग वाली टी-शर्ट स्टैंडर्ड दे रही है।

    यह भी देखें: टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा नेक्सन 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience