• English
  • Login / Register

मारुति वैगनआर का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास

संशोधित: अगस्त 05, 2021 02:02 pm | सोनू | मारुति वैगन आर 2013-2022

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

  • मारुति वैगनआर एक्सट्रा, वीएक्सआई वेरिएंट पर बेस्ड है जो इससे 22,990 रुपये महंगा है।
  • इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर एसेसरीज किट दी गई है जिनमें फ्रंट व रियर बंपर प्रोजेक्टर, फॉग लैंप गार्निश और बूट ऑर्गनाइजर आदि शामिल है।
  • वैगनआर एक्सट्रा में रेगुलर वैगनआर वाले 1.0 लीटर और 1.2 लीटर इंजन दिए गए हैं।

मारुति ने वैगनआर का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे वैगन आर एक्सट्रा नाम से पेश किया है जो इसके मिड वेरिएंट वीएक्सआई पर बेस्ड है। इसमें एसेसरीज किट दी गई है जिसके लिए रेगुलर वीएक्सआई वेरिएंट से 22,990 रुपये ज्यादा देने होंगे, वहीं इंडिविजुअली ये एसेसरीज खरीदने पर करीब 33,000 रुपये लगते हैं। 

वैगनआर एक्सट्रा 1.0 लीटर एमटी की कीमत 5.35 लाख रुपये और इसके 1.2 लीटर मॉडल की प्राइस 5.70 लाख रुपये रखी गई है।

यहां देखिए वैगनआर एक्सट्रा में मिलने वाली एसेसरीज किट को बाहर से खरीदने पर किस आइटम के लिए कितने रुपये खर्च करने होते हैं:-

एसेसरीज

कीमत

फ्रंट बंपर प्रोटेक्टर

3,090 रुपये

रियर बंपर प्रोटेक्टर

2,490 रुपये

साइड स्कर्ट

6,490 रुपये

व्हील आर्क गार्निश

5,290 रुपये

बॉडी साइड मोल्डिंग - ब्लैक

2,490 रुपये

फॉग लैंप गार्निश

590 रुपये

अप्पर ग्रिल गार्निश - क्रोम

790 रुपये

बैक डोर गार्निश - क्रोम

890 रुपये

नंबर प्लेट गार्निश

499 रुपये

इंटीरियर स्टाइलिंग किट

5,990 रुपये

डिजिटल एयर इंफ्लेटर

2,111 रुपये

बूट ऑर्गनाइजर

1,290 रुपये

इन-कार चार्जर एक्सटेंडर

999 रुपये

2019 Maruti Suzuki WagonR

वैगनआर एक्सट्रा में रेगुलर मॉडल वाले 1.0 लीटर पेट्रोल (68पीएस/90एनएम) और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (83पीएस/113एनएम) दिए गए हैं। इंजन के साथ इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं रेगुलर मॉडल में दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलती है। रेगुलर वैगनआर कार में 1.0 लीटर इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी रखा गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

यह भी पढ़ें : मारुति स्विफ्ट और डिजायर में जल्द मिलेगा सीएनजी का ऑप्शन

वैगन आर एक्सट्रा को मिड वेरिएंट वीएक्सआई पर तैयार किया गया है, ऐसे में इसमें इसी वेरिएंट वाले फीचर्स दिए जा सकते हैं। वैगन आर वीएक्सआई में की-लेस एंट्री, मैनुअल एसी, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम और 2-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए वीएक्सआई में ड्राइवर साइड एयरबैग (कॉ-पैसेंजर एयरबैग ऑप्शनल), ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।

भारत में मारुति वैगनआर की प्राइस 4.80 लाख से 6.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी सेलेरियो, हुंडई सैंट्रो, डैटसन गो और टाटा टियागो से है।

यह भी देखें: मारुति वैगनआर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति वैगन आर 2013-2022 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on मारुति वैगन आर 2013-2022

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience