पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

संशोधित: अक्टूबर 30, 2023 11:02 am | सोनू | मारुति स्विफ्ट 2024

  • 156 Views
  • Write a कमेंट

अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में मारुति और रेनो जैसी कई कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अपने नए प्रोडक्ट शोकेस किए, वहीं स्कोडा ने नई सुपर्ब सेडान के एक्सटीरियर डिजाइन स्केच जारी किए। इसी दौरान सिट्रोएन और जीप ने अपने कुछ मॉडल की प्राइस लिस्ट अपडेट की, तो वहीं एमजी ने अगले महीने से अपनी दो पॉपुलर एसयूवी की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में खास, जानेंगे आगेः

नई मारुति स्विफ्ट और ईवीएक्स से उठा पर्दा

2024 Suzuki Swift Concept

जापान मोबिलिटी शो 2023 में मारुति ने नई स्विफ्ट और ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठाया। इन दोनों कारों के जो मॉडल शोकेस हुए, वो प्रोडक्शन के काफी करीब थे। भारत में नई स्विफ्ट को 2024 की शुरुआत में जबकि ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।

सिट्रोएन सी3 की प्राइस में हुई कटौती

फेस्टिव सीजन के मौके पर सिट्रोएन ने सी3 हैचबैक की प्राइस में कटौती की है जो केवल कुछ समय के लिए ही मान्य रहेगी। कंपनी अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए एक सर्विस कैंप का भी आयोजन कर रही है जो 17 अक्टूबर से चल रहा है। सर्विस कैंप में ग्राहक लेबर चार्ज, चुनिंदा एसेसरीज और पार्ट्स पर आकर्षक बेनेफिट प्राप्त कर सकते हैं।

नई रेनो डस्टर से इस दिन उठेगा पर्दा

Renault Bigster (for reference)

नई जनरेशन की रेनो डस्टर से नवंबर के आखिर में पर्दा उठाया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार यह कंपनी के सीएमएफ-बी प्लेटफार्म पर बनी होगी और इसमें कई इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं जिनमें हाइब्रिड पावरट्रेन भी शामिल होगा। भारत में नई रेनो डस्टर 2025 तक लॉन्च हो सकती है।

रेनो कार्डियन हुई शोकेस

Renault Kardian

हाल ही में रियो डि जेनेरो में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रेनो ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कार्डियन को शोकेस किया। कार्डियन को कंपनी के नए मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इस नए प्लेटफार्म पर बेस्ड कारों को भारत, लैटिन अमेरिका, नॉर्थ अफ्रीका और तुर्की जैसे देशों में तैयार किया जाएगा।

एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस की प्राइस में जल्द होगा इजाफा

MG Hector

एमजी मोटर्स ने नवंबर से हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन के मौके पर सितंबर 2023 में इन दोनों एसयूवी की प्राइस कुछ समय के लिए कम की थी।

स्कोडा सुपर्ब का डिजाइन स्केच जारी

2024 Skoda Superb

स्कोडा ने कुछ समय पहले चौथी जनरेशन सुपर्ब सेडान के इंटीरियर से पर्दा उठाया था, अब कंपनी ने नई सुपर्ब के एक्सटीरियर डिजाइन स्केच जारी कर दिए हैं। 2024 स्कोडा सुपर्ब को स्कोडा की नई मॉडर्न सॉलिड डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है। नई स्कोडा सुपर्ब के प्रोडक्शन मॉडल से अगले महीने पर्दा उठेगा।

यूरो एनकैप बीवाईडी कार क्रैश टेस्ट

BYD Seal at Euro NCAP

बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान को यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसके अलावा यूरो एनकैप ने बीवाईडी डॉल्फिन का भी क्रैश टेस्ट किया जिसमें इसे भी सील जितनी ही सेफ्टी रेटिंग मिली।

नई किआ कार्निवल से उठा पर्दा

2024 Kia Carnival

नई जनरेशन की किआ कार्निवल को भारत में ऑटो एक्सपो 2023 में पहली बार शोकेस किया था। अब कंपनी ने इससे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पर्दा उठा दिया है। नई किआ कार्निवल को कंपनी की लेटेस्ट डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है। भारत में न्यू किआ कार्निवल एमपीवी 2024 तक लॉन्च हो सकती है।

पिछले सप्ताह टेस्टिंग के दौरान दिखी ये कार

Mahindra Thar 5-door Spied

पिछले सप्ताह हमनें टाटा और महिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी कार को टेस्टिंग के दौरान देखा। इस दौरान टाटा कर्व के डिजाइन से जुड़ी नई जानकारी सामने आई, वहीं 5-डोर महिंद्रा थार के रियर प्रोफाइल की झलक कैमरे में कैद हुई

बीएमडब्ल्यू एक्स4 एम40आई भारत में लॉन्च

BMW X4 M40i

बीएमडब्ल्यू एक्स4 की फिर से भारत में वापसी हो गई है। इस बार बीएमडब्ल्यू ने एक्स4 का स्पोर्टी वेरिएंट एम40आई लॉन्च किया है। इस कूपे एसयूवी कार में 3-लीटर इनलाइन 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। एक्स4 एम40आई को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 4.9 सेकंड लगते हैं। इसका सीधा मुकाबला किसी कार से नहीं है, हालांकि ग्राहक इसे एक्स3 एम40आई से ज्यादा स्पोर्टी विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your Comment पर मारुति स्विफ्ट 2024

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience