• English
  • Login / Register

रेनो कार्डियन एसयूवी से उठा पर्दा, जानिए इससे जुड़ी पांच खास बातें

प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2023 07:18 pm । स्तुति

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

Renault Kardian

रेनो ने कार्डियन एसयूवी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी की नई एसयूवी कार है जिसे यूरोप और लेटिन अमेरिका जैसे देशों के लिए तैयार किया गया है। रेनो ने इस कार को रियो डि जेनेरो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शोकेस किया है। यह कंपनी के 2027 तक के ग्लोबल प्लान का ही हिस्सा है। रेनो की इस एसयूवी कार में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगे:

नए मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड

Renault Kardian platform

इवेंट के दौरान रेनो ने अपने नए मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म की भी घोषणा की है जिसे लेटिन अमेरिका और भारत समेत चार अलग-अलग ग्लोबल मार्केट के लिए तैयार किया गया है। रेनो कार्डियन इस प्लेटफॉर्म पर बनने वाली कंपनी की पहली कार होगी। कंपनी के इस नए मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर 4 से 5 मीटर की लंबाई वाली कारों को तैयार किया जाएगा। रेनो की इस नई कॉम्पेक्ट एसयूवी की लंबाई 4120 मिलीमीटर, चौड़ाई 2025 मिलीमीटर (ओआरवीएम समेत), ऊंचाई 1596 मिलीमीटर (रूफ रेल्स समेत) है। इस गाड़ी के व्हीलबेस का साइज 2604 मिलीमीटर है, जबकि इसका ग्राउंड क्लियरेंस 209 मिलीमीटर है।

एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन

Renault Kardian front

रेनो कार्डियन एसयूवी का फ्रंट लुक काफी शार्प नज़र आता है। आगे की इसमें तरफ ऑल-एलईडी हेडलाइट सेटअप और ग्रिल पर ग्लॉस ब्लैक पैनल इंसर्ट दिए गए हैं, जिस पर कई सारे रहॉब्स मिलते हैं जो आपस में मिलकर रेनो के लोगो जैसा दिखते हैं। इसमें लगी एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें वोल्वो की हैमर स्टाइल हेडलाइट्स जैसी नज़र आती है। फ्रंट पर इसमें बड़ा एयर डैम, सिल्वर स्किड प्लेट, फ्रंट पार्किंग सेंसर और फॉग लैंप्स, और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के लिए रडार भी दिया गया है।

Renault Kardian side
Renault Kardian rear
 

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इसमें फंक्शनल रूफ रेल्स (80 किलोग्राम तक लोड ढ़ोने की क्षमता), 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और फ्लोटिंग रूफ जैसा इफेक्ट मिलता है। पीछे की तरफ इसमें रेनो काइगर जैसी सी-शेप्ड एलईडी टेललाइटें और चौड़ा बंपर दिया गया है जिस पर सिल्वर स्किड प्लेट मिलती है। इसकी रियर प्रोफाइल काफी सिंपल नज़र आती है।

Renault Kardian cabin
Renault Kardian 8-inch touchscreen

रेनो ने कार्डियन एसयूवी के केबिन में ऑल-ब्लैक कलर थीम अपनाई है। केबिन के अंदर इसमें स्टीयरिंग व्हील, एसी वेंट्स और सेंटर कंसोल पर सिल्वर एक्सेंट्स मिलते हैं। डैशबोर्ड पर इसमें ग्लॉस-ब्लैक इंसर्ट दिए गए हैं जो इसकी पूरी चौड़ाई तक फैले हुए हैं और डैशबोर्ड पर इसमें एसी वेंट्स को भी पोज़िशन किया गया है। इस एसयूवी कार के केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है, साथ ही इसमें डोर पैड, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और सीटों पर कॉन्ट्रास्ट ऑरेंज स्टिचिंग भी मिलती है। सीटों पर इसमें रेनो लोगो दिया गया है। कंपनी ने इसमें सिट्रोएन ईसी3 और सी5 एयरक्रॉस की तरह ही ज्यादा मॉडर्न जॉयस्टिक स्टाइल्ड गियर सिलेक्टर भी दिया है।

यह भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर ने खरीदी लैंबॉर्गिनी हुराकैन, अनुभव सिंह बस्सी ने ली नई रेंज रोवर स्पोर्ट

रेनो काइगर फेसलिफ्ट हो सकती है इससे इंस्पायर

Renault Kiger

फेसलिफ्ट रेनो काइगर कार की डिज़ाइन कार्डियन एसयूवी से इंस्पायर्ड हो सकती है। भारत में नई रेनो काइगर को 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। हमारा मानना है कि रेनो अपनी काइगर कार के इंटीरियर को अपडेट करते समय इसमें कार्डियन एसयूवी के केबिन वाली डिज़ाइन थीम अपना सकती है।

फीचर व सेफ्टी

Renault Kardian 7-inch digital driver's display

रेनो कार्डियन कार में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम (वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), 8-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, पैडल शिफ्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें कुल 4 यूएसबी पोर्ट (2 आगे और 2 पीछे) मिलते हैं।

Renault Kardian 6 airbags

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी),  इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 13 एडीएएस फीचर्स भी मिलते हैं जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और फ्रंट कोलिजन वार्निंग शामिल है।

यह भी पढ़ें: भारत में 10 लाख रुपये के बजट में इन 7 कारों में मिल रहा है वायरलेस फोन चार्जिंग फीचर, आप भी डालिए एक नजर

नई पावरट्रेन

रेनो कार्डियन कंपनी के लाइनअप की पहली कार होगी जिसमें नई पावरट्रेन दी जाएगी। इसमें नया 1-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन डायरेक्शन इंजेक्शन के साथ दिया जाएगा, जिसका पावर आउटपुट 120 पीएस और 220 एनएम होगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (डीसीटी) दिया जाएगा, जो लेटिन अमेरिका में रेनो की किसी कार में पहली बार मिलेगा। कार्डियन कार के साथ तीन ड्राइविंग मोड : ईको, स्पोर्ट और मायसेंस मिलेंगे।

कार्डियन कार का भारत आना फिलहाल तय नहीं है। वहीं, रेनो तीसरी जनरेशन डस्टर को यहां आने वाले कुछ सालों में उतारेगी, इस गाड़ी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जल्द पर्दा उठने वाला है। आपको रेनो कार्डियन कार में क्या पसंद आया और क्या आप इस कार को भारत में देखना चाहेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

1 कमेंट
1
A
alapati chandra sekhar
Nov 4, 2023, 4:57:38 PM

Which batteries are using and the capacity

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience