भारत में 10 लाख रुपये के बजट में इन 7 कारों में मिल रहा है वायरलेस फोन चार्जिंग फीचर, आप भी डालिए एक नजर

संशोधित: अक्टूबर 25, 2023 11:35 am | सोनू | हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

  • 150 Views
  • Write a कमेंट

यह खास फीचर इस लिस्ट की अधिकतर कारों के टॉप मॉडल में ही दिया गया है

Cars with wireless phone charging under Rs 10 lakh

पिछले कुछ सालों में भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में काफी तेजी से बदलाव हुए हैं और अब सस्ती कारें भी काफी आरामदायक और सुरक्षित हो गई हैं। आज की इस खबर में हम बात करेंगे 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बजट में एक खास टेक्नोलॉजी (वायरलेस फोन चार्जिंग) के साथ आने वाली कारों के बारें मेंः

वायरलेस फोन चार्जिंग के फायदे

कार में वायरलेस फोन चार्जिंग फीचर होने से आपको सेंटर कंसोल में पावर केबल का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं रहती है। इस फीचर के चलते गाड़ी में वायर भी फैले नहीं रहते हैं और ड्राइवर का सड़क से ध्यान भटकने की चिंता भी नहीं रहती है। वायरलेस फोन चार्जिंग फीचर का इस्तेमाल करना काफी आसान है और इसके लिए ड्राइवर को केवल कार में दिए गए चार्जिंग पैड में अपना स्मार्टफोन रखना होता है। वहीं बिना इस फीचर के आने वाली कारों में चार्जिंग केबल को डिवाइस और गाड़ी में कनेक्ट करने का झंझट रहता है। 

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि वायरलेस फोन चार्जिंग फीचर रेगुलर केबल जितना जल्दी स्मार्टफोन को चार्ज नहीं करता है और यह टेक्नोलॉजी सभी फोन के अनुकुल नहीं है।

हुंडई ग्रैंड आई0 निओस

Hyundai Grand i10 Nios wireless phone charging

  • हुंडई संभवतः अपनी कार में वायरलेस फोन चार्जिंग फीचर देने वाली पहली मास मार्केट कंपनियों में से एक थी।

  • हुंडई ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक में सेकंड टॉप मॉडल स्पोर्ट्ज से यह फीचर मिलना शुरू होता है, लेकिन ये ऑप्शन आपको केवल ड्यूल-टोन वेरिएंट में ही मिलेगा। वहीं टॉप मॉडल एस्टा में भी यह फीचर उपलब्ध है।

  • स्पोर्ट्ज ड्यूल-टोन वेरिएंट की कीमत 7.56 लाख रुपये और एस्टा वेरिएंट की प्राइस 7.95 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें: हुंडई की कारें हुईं पहले से ज्यादा सेफ, अब हर मॉडल में मिलेंगे 6 एयरबैग

हुंडई ऑरा

Hyundai Aura wireless phone charging

  • हुंडई ऑरा 10 लाख रुपये के बजट में एकमात्र सेडान कार है जिसमें वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है।

  • ऑरा में एसएक्स वेरिएंट से यह फीचर मिलना शुरू होता है। हालांकि यह केवल एसएक्स प्लस एएमटी और एसएक्स (ओ) वेरिएंट में ही दिया गया है।

  • हुंडई ऑरा एसएक्स (ओ) की कीमत 8.61 लाख रुपये और एसएक्स प्लस एएमटी की कीमत 8.85 लाख रुपये है।

हुंडई एक्सटर

Hyundai Exter wireless phone charging

  • हुंडई एक्सटर इस लिस्ट की तीन एसयूवी में से एक है और यह इस फीचर के साथ आने वाली एकमात्र माइक्रो एसयूवी कार भी है।

  • हुंडई ने इस कार में वायरलेस फोन चार्जिंग फीचर एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट वेरिएंट में दिया है।

  • एक्सटर एसएक्स (ओ) की कीमत 8.74 लाख रुपये जबकि एसएक्स (ओ) कनेक्ट की प्राइस 9.43 लाख रुपये है।

रेनो काइगर

Renault Kiger wireless phone charger

  • रेनो काइगर इस लिस्ट की दो सब-4 मीटर एसयूवी में से एक है।

  • इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग टेक्नोलॉजी केवल टॉप मॉडल आरएक्सजेड में ही दी गई है।

  • रेनो काइगर आरएक्सजेड वेरिएंट की कीमत 8.80 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: भारत में बिकने वाली इन सात कारों में मिलता है फैक्ट्री फिटेड डैशकैम फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

निसान मैग्नाइट

Nissan Magnite wireless phone charging

  • निसान मैग्नाइट इस लिस्ट की दूसरी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है और ये रेनो काइगर वाले ही प्लेटफार्म पर बनी है।

  • इसमें वायरलेस फोन चार्जर फीचर ‘टैक पैक’ एसेसरीज के रूप में दिया गया है जो केवल टॉप मॉडल एक्सवी प्रीमियम के साथ ऑप्शन मिलता है।

  • मैग्नाइट एक्सवी प्रीमियम (ओ) की कीमत 9.92 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट एएमटी फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

टाटा अल्ट्रोज

Tata Altroz wireless phone charging

  • मई 2023 में टाटा अल्ट्रोज में सीएनजी ऑप्शन शामिल हुआ और इसी के साथ कंपनी ने इसमें वायरलेस फोन चार्जर फीचर भी जोड़ दिया।

  • बाद में कंपनी ने इस प्रीमियम हैचबैक कार के रेगुलर वेरिएंट्स में भी यह फीचर शामिल कर दिया। टाटा अल्ट्रोज में एक्सजेड प्लस (एस) वेरिएंट से वायरलेस फोन चार्जिंग फीचर दिया गया है।

  • अल्ट्रोज एक्सजेड प्लस (एस) सीएनजी की कीमत 8.85 लाख रुपये है, वहीं रेगुलर अल्ट्रोज एक्सजेड प्लस (एस) की कीमत 9.04 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज सीएनजी रिव्यू

हुंडई आई20

Hyundai i20 wireless phone charger

  • हुंडई आई20 प्रीमियम हैचबैक में भी वायरलेस फोन चार्जिंग फीचर दिया गया है।

  • इसमें केवल एस्टा और एस्टा (ओ) वेरिएंट में यह फीचर दिया गया है।

  • हुंडई आई20 एस्टा की कीमत 9.29 लाख रुपये और आई20 एस्टा (ओ) की प्राइस 9.98 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें: अक्टूबर 2023 में मारुति जिम्नी एसयूवी पर पाएं 1 लाख रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर

तो ये हैं 10 लाख रुपये के बजट में वायरलेस फोन चार्जिंग फीचर के साथ आने वाली सभी कार। इस लिस्ट में आप और किस मॉडल को देखना चाहते हैं? और इनमें से कौनसी कार लेना चाहते हैं? क्या वायरलेस फोन चार्जर फीचर आपके कार खरीदने के निर्णय को प्रभावित करेगा? हमें कमेंट सेक्शन में अपने विचार जरूर बताएं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience