• English
  • Login / Register

भारत में बिकने वाली इन सात कारों में मिलता है फैक्ट्री फिटेड डैशकैम फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: सितंबर 26, 2023 04:35 pm । स्तुतिहुंडई एक्सटर

  • 588 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई एक्सटर और हुंडई वेन्यू एन लाइन को छोड़कर बाकी मॉडल्स के स्पेशल एडिशन वेरिएंट्स के साथ डैशकैम फीचर मिलता है

डैशकैम कारों में दिया जाने वाला महत्वपूर्ण फीचर बन गया है। भारत जैसे देश में अक्सर हादसे होते रहते हैं, जिसमें आपको और आपकी कार को काफी नुकसान पहुंच सकता है, ऐसे में यह फीचर काफी काम का साबित होता है। कारों में मिलने वाला डैशकैम फीचर घटनास्थल पर जो कुछ हुआ उसकी रिकॉर्डिंग के साथ ठोस सबूत प्रदान करके आपको परेशानी से बचा सकता है। डैशकैम फीचर हुंडई, रेनो और स्कोडा सहित कई दूसरी कंपनियों की कारों में फैक्ट्री-फिटेड फीचर के तौर पर दिया जाने लगा है। यहां हमनें उन 7 कारों का जिक्र किया है जिनमें फक्ट्री फिटेड डैशकैम फीचर मिलता है।

हुंडई एक्सटर

Hyundai Exter

हुंडई एक्सटर को भारत में इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। इस कार में डैशकैम फीचर ड्यूल-कैमरा सेटअप के तौर पर मिलता है। यह फीचर फ्रंट और केबिन व्यू को कैप्चर करता है। एक्सटर माइक्रो एसयूवी में यह फीचर केवल टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) कनेक्ट में ही दिया गया है, जिसकी कीमत 9.32 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये के बीच है।

रेनो ट्राइबर

रेनो ट्राइबर का नया 'अर्बन नाइट एडिशन' हाल ही में लॉन्च किया गया है। ट्राइबर अर्बन नाइट एडिशन में नया एक्सटीरियर शेड दिया गया है, साथ ही इसके इंटीरियर में 9.66-इंच स्मार्ट व्यू मॉनिटर भी शामिल किया गया है। यह मॉनिटर दो काम करता है: पहला - यह एडजस्टेबल एंगल के साथ इंटीरियर रियर-व्यू मिरर (आईआरवीएम) की तरह फंक्शन करता है और दूसरा - फ्रंट व रियर कैमरा के साथ डैशकैम की तरह भी काम करता है। इस स्पेशल एडिशन मॉडल में वायरलैस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर भी मिलता है जो रिकॉर्डेड कंटेंट को डाउनलोड करने में मदद करता है।

ट्राइबर का यह स्पेशल एडिशन मॉडल इसके टॉप वेरिएंट आरएक्सज़ेड पर बेस्ड है। ग्राहकों को इस स्पेशल एडिशन मॉडल खरीदने के लिए टॉप वेरिएंट के मुकाबले अतिरिक्त 14,999 रुपये खर्च करने होंगे। भारत में रेनो ट्राइबर अर्बन ब्लैक एडिशन की केवल 300 यूनिट्स ही बेची जाएंगी।

रेनो काइगर

ट्राइबर की तरह ही रेनो काइगर का भी स्पेशल 'अर्बन नाइट' एडिशन उपलब्ध है। इस स्पेशल एडिशन मॉडल में ट्राइबर नाइट एडिशन जैसा ही एक्सटीरियर ट्रीटमेंट मिलता है और इसमें इंटीरियर पर स्मार्ट व्यू मॉनिटर भी दिया गया है जो ड्यूल कैमरा डैशकैम की तरह काम करता है। काइगर का यह स्पेशल एडिशन मॉडल इसके टॉप वेरिएंट आरएक्सज़ेड पर बेस्ड है। इसकी कीमत टॉप वेरिएंट से 14,999 रुपये ज्यादा रखी गई है। रेनो ट्राइबर एमपीवी की तरह ही इस स्पेशल एडिशन मॉडल की भी केवल 300 यूनिट्स ही बेची जाएंगी।

हुंडई क्रेटा

Hyundai Creta Adventure edition

भारत की बेस्ट सेलिंग कॉम्पेक्ट एसयूवी हुंडई क्रेटा का स्पेशल एडिशन 'एडवेंचर' वेरिएंट अगस्त में लॉन्च किया गया था। इस स्पेशल एडिशन मॉडल में नए एक्सटीरियर व इंटीरियर शेड के अलावा ड्यूल-कैमरा डैशकैम भी शामिल किया गया था। क्रेटा का यह स्पेशल एडिशन मॉडल मिड वेरिएंट एसएक्स और टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) पर बेस्ड है, जिसकी कीमत 15.17 लाख रुपये से शुरू होकर 17.89 लाख रुपये तक जाती है।

हुंडई अल्कज़ार

Hyundai Alcazar Adventure edition

क्रेटा की तरह ही हुंडई अल्कज़ार का भी स्पेशल 'एडवेंचर' एडिशन उपलब्ध है, जिसमें अतिरिक्त फीचर के तौर पर ड्यूल कैमरा डैशकैम दिया गया है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल अल्कज़ार के मिड वेरिएंट प्लेटिनम और टॉप वेरिएंट सिग्नेचर (ओ) के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत 19.04 लाख रुपये से  21.24 लाख रुपये के बीच है।

स्कोडा स्लाविया

स्कोडा ने स्लाविया का ज्यादा अफोर्डेबल मिड वेरिएंट 'एम्बिशन प्लस' हाल ही में उतारा है। इसमें कई हल्के फुल्के कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसमें डैशकैम फीचर भी जोड़ा गया है। हालांकि, यह इस लिस्ट के बाकी मॉडल्स से काफी अलग है, क्योंकि इसमें ड्यूल-कैमरा सेटअप नहीं मिलता है, इसकी बजाए इसमें फ्रंट व्यू को रिकॉर्ड करने के लिए केवल एक ही कैमरा दिया गया है। स्कोडा स्लाविया के एम्बिशन प्लस वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये से 13.79 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई वेन्यू

हुंडई वेन्यू का नया 'नाइट एडिशन' पिछले महीने लॉन्च किया गया था। इसमें एक्सटीरियर व इंटीरियर पर ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट के अलावा ड्यूल-कैमरा डैशकैम दिया गया था। हुंडई ने यह फीचर वेन्यू एन लाइन के एन6 वेरिएंट में भी शामिल कर दिया गया है। बता दें कि वेन्यू एन लाइन हुंडई वेन्यू सबकॉम्पेक्ट एसयूवी का ही ज्यादा स्पोर्टी वर्जन है।

वेन्यू नाइट एडिशन की कीमत 10 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये के बीच है, जबकि वेन्यू एन लाइन के एन6 वेरिएंट की प्राइस 12 लाख रुपये से शुरू होकर 12.82 लाख रुपये तक जाती है।

यह सभी सात मास-मार्केट मॉडल्स फ़ैक्ट्री फिटेड डैशकैम फीचर के साथ आते हैं। हालांकि, इनमें से अधिकतर कारों में यह फीचर लिमिटेड एडिशन मॉडल के साथ ही दिया गया है। क्या आपको लगता है कि कार कंपनियों को यह फीचर अपने प्रीमियम मॉडल्स में रेगुलर फीचर के तौर पर देना चाहिए? हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience