अक्टूबर 2023 में मारुति जिम्नी एसयूवी पर पाएं 1 लाख रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर
प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2023 05:34 pm । स्तुति । मारुति जिम्नी
- 592 Views
- Write a कमेंट
-
मारुति जिम्नी के जेटा वेरिएंट पर 50,000 रुपए का नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दे रही है।
-
इस एसयूवी कार के टॉप वेरिएंट अल्फा पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, लेकिन इस पर 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस जरूर मिल रहा है।
-
जिम्नी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फोर-व्हील ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है।
-
मारुति जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपए से 15.05 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
मारुति सुजुकी के लाइनअप में फिलहाल चार एसयूवी कारें मौजूद हैं जिनमें से तीन एसयूवी कारों को कंपनी के प्रीमियम नेक्सा शोरूम से बेचा जाता है। इस महीने मारुति ब्रेज़ा, मारुति ग्रैंड विटारा और मारुति फ्रॉन्क्स पर कोई फायदे नहीं मिल रहे हैं। मारुति जिम्नी इकलौती ऐसी कार है जिस पर अक्टूबर 2023 में कई स्पेशल डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
मारुति जिम्नी पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल :-
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
50,000 रुपए |
एक्सचेंज बोनस |
50,000 रुपए |
कुल लाभ |
1 लाख रुपए तक |
-
ऊपर बताए गए ऑफर्स मारुति जिम्नी के केवल बेस वेरिएंट ज़ेटा पर ही दिए जा रहे हैं। यह ऑफर 31 अक्टूबर तक ही मान्य हैं।
-
इस एसयूवी कार के टॉप वेरिएंट अल्फा पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, लेकिन इस पर 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस जरूर मिल रहा है।
पावरट्रेन
मारुति जिम्नी 5-डोर भारतीय वर्जन में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105 पीएस/134 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। इसमें 4-व्हील ड्राइवट्रेन (4डब्ल्यूडी) स्टैंडर्ड दी गई है।
वेरिएंट, कीमत व मुकाबला
मारुति जिम्नी दो वेरिएंट ज़ेटा और अल्फा में उपलब्ध है। इस ऑफ रोडर एसयूवी कार की कीमत 12.74 लाख रुपए से 15.05 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में जिम्नी का मुकाबला फोर्स गुरखा और महिंद्रा थार से है।
यह भी पढ़ें : टाटा कर्व के लेटेस्ट स्पाय शॉट्स आए सामने, कूपे डिजाइन की दिखी झलक