• English
  • Login / Register

हुंडई की कारें हुईं पहले से ज्यादा सेफ, अब हर मॉडल में मिलेंगे 6 एयरबैग

संशोधित: अक्टूबर 03, 2023 04:52 pm | स्तुति | हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

  • 120 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई पहली मास-मार्केट कार कंपनी है जिसने अपनी सभी कारों में छह एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिया है

  • सभी हुंडई मॉडल्स में अब छह एयरबैग स्टैंडर्ड मिलने लगे हैं।
  • इस घोषणा से हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, हुंडई ऑरा, हुंडई वेन्यू और वेन्यू एन लाइन जैसी कारों को फायदा हुआ है।
  • नई हुंडई वरना को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

भारत में कार सुरक्षा को लेकर बढ़ती जागरूकता और हर दिन लागू हो रहे नए सेफ्टी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए हुंडई ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कंपनी ने अपनी सभी कारों में छह एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिया गया है। हुंडई ऐसा करने वाली भारत की पहला मास-मार्केट कार कंपनी है।

हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर, हुंडई आई20 फेसलिफ्ट और हुंडई वरना जैसी कारों में छह एयरबैग पहले से स्टैंडर्ड मिलते हैं। हालांकि, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, हुंडई ऑरा और हुंडई वेन्यू जैसी कारों में अभी भी इस स्टैंडर्ड फीचर की कमी खलती थी। इस घोषणा से पहले हुंडई की कारों में कितने एयरबैग मिलते थे इस पर डालते हैं एक नज़र:

मॉडल्स 

एयरबैग 

ग्रैंड आई10 निओस 

4

ऑरा

4

आई20 और आई20 एन लाइन 

6

एक्सटर 

6

वेन्यू 

2

वेन्यू एन लाइन 

4

वरना 

6

क्रेटा 

6

अल्कज़ार 

6

ट्यूसॉन 

6

आयोनिक  5

6

कोना इलेक्ट्रिक 

6

जैसा कि आप टेबल में देख सकते हैं, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, हुंडई ऑरा, हुंडई वेन्यू और वेन्यू एन लाइन जैसी कारों में छह एयरबैग स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर नहीं मिलते थे। लेकिन, अब से इन कारों में छह एयरबैग स्टैंडर्ड मिलने लगेंगे।

कॉमन सेफ्टी फीचर

सभी हुंडई मॉडल्स में एयरबैग के अलावा एबीएस के साथ ईबीडी, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। वहीं, एक्सटर, वेन्यू एन लाइन और क्रेटा व अल्कज़ार के स्पेशल एडवेंचर एडिशन में ड्यूल कैमरा डैशकैम फीचर भी दिया गया है।

वेन्यू को नया अपडेट हाल ही में मिला है जिसके चलते इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) शामिल हो गया है, जबकि हुंडई वरना, हुंडई ट्यूसॉन और हुंडई आयोनिक 5 जैसी कारों में ज्यादा एडवांस एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं जिनमें फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल शामिल है।

नई वरना को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

नई वरना हुंडई की पहली मेड-इन-इंडिया कार है जिसे ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है।

क्या आपको लगता है कि सभी कार कंपनियों को अपनी कारों में छह एयरबैग स्टैंडर्ड कर देने चाहिए? हमें कमेंट सेक्शन में अपने विचार बताएं।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience