रेनो ने शेयर किया अपना फ्यूचर प्लानः नए प्लेटफार्म और नए मॉडल तैयार करेगी कंपनी, भारत पर समेत इन देशों पर रहेगा फोकस
प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2023 04:18 pm । सोनू
- 554 Views
- Write a कमेंट
नए प्लेटफार्म पर पेट्रोल-डीजल से लेकर हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल तक तैयार होंगे
-
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कंपनी 2027 तक 8 नई कारें उतारेगी।
-
नए प्लेटफार्म पर 4 मीटर से लेकर 5 मीटर लंबी कारें बनेगी।
-
इस प्लेटफार्म पर फ्रंट-व्हील-ड्राइव और 4-व्हील-ड्राइव दोनों गाड़ियां तैयार होंगी।
रेनो ने हाल ही में ब्राजील में रियो डि जेनेरो सिटी में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने 2027 तक के इंटरनेशनल प्लान के बारे में बताया है। इस प्लान में कंपनी ने 4 प्रमुख कंट्रीज पर फोकस रखा है जिसमें भारत भी शामिल है, जिन्हें कंपनी नए प्लेटफार्म और मॉडल के लिए मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएगी। रेनो ने यह भी कहा है कि भारत उसके टॉप मार्केट में से एक है। कंपनी ने अपने प्रेजेंटेशन में यह जानकारी भी शेयर की है कि वह अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 8 नई कारें उतारेगी और दो नए प्लेटफार्म तैयार कर रही है, जिनमें से एक भारत में भी बनाया जाएगा।
नए प्लेटफार्म के बार में
इस नए मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर अलग-अलग बॉडी स्टाइल वाली कारें तैयार की जाएंगी, और ये खासकर भारत, लैटिन अमेरिका, नॉर्थ अफ्रीका और तुर्की जैसे मार्केट के लिए होंगी। इस नए प्लेटफार्म पर 4 मीटर से लेकर 5 मीटर तक की कारें तैयार की जाएंगी और इनमें 2.6 मीटर से 3 मीटर तक के 4 व्हीलबेस ऑप्शन मिलेंगे।
रेनो का नया मॉड्यूलर प्लेटफार्म कई पावरट्रेन ऑप्शन भी सपोर्ट करेगा। इसका मतलब ये है कि इस प्लेटफार्म पर इंटरनल कंब्शन इंजन (आईसीई) मॉडल से लेकर इलेक्ट्रिक कारें और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड व्हीकल तैयार होंगे। इस प्लेटफार्म का एक फायदा ये है कि इस पर बनी कारें फ्रंट-व्हील और 4-व्हील-ड्राइवट्रेन सपोर्ट करेगी।
भारत में इस नए प्लेटफार्म पर बेस्ड सबसे पहले कौनसा मॉडल उतारा जाएगा इसके बारे में कहना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसका पहला प्रोडक्ट रेनो कार्डियन एसयूवी है जिससे हाल ही में पर्दा उठाया गया है।
रेनो के वॉइस प्रेजिडेंट ब्रूनो वरनेल ने कहा कि ‘‘इन कारों पर नई रेनो ब्रांड आईडेंटी दिखेगी और अलग-अलग ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से पावरट्रेन टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जो बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस और कंफर्ट प्रदान करेंगी।’’
यह भी पढ़ें: भारत में बिकने वाली इन सात कारों में मिलता है फैक्ट्री फिटेड डैशकैम फीचर, देखिए पूरी लिस्ट
रेनो का भारत के लिए प्लान
2023 की शुरुआत में रेनो-निसान ग्रुप ने भारत में 2025 तक 6 नए मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की थी। इन नई कारों में तीसरी जनरेशन की रेनो डस्टर भी शामिल हो सकती है जिससे जल्द ही पर्दा उठने वाला है और एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार भी शामिल हो सकती है।