• English
  • Login / Register

रेनो-निसान भारत लाएंगी छह नए मॉडल्स, चार एसयूवी और दो इलेक्ट्रिक कारें हैं इनमें शामिल

प्रकाशित: फरवरी 13, 2023 07:07 pm । स्तुति

  • 670 Views
  • Write a कमेंट

Nissan logo

  • निसान और रेनो दो नई कॉम्पेक्ट एसयूवी और एक-एक एंट्री-लेवल ईवी कारें उतारेंगी। 

  • इनमें से एक कार नई डस्टर होगी, निसान भी इस एसयूवी का अपना वर्जन उतारेगी।  

  • यह शेयर्ड मॉडल्स क्रॉस-बैज्ड नहीं होंगे, बल्कि इनकी अपनी एक अलग ही पहचान होगी। 

  • यह इलेक्ट्रिक कारें सिट्रोएन ईसी3 और टाटा टियागो ईवी को टक्कर देंगी।  

  • जब तक यह नए मॉडल्स नहीं आ जाते हैं निसान इम्पोर्ट करके बेची जाने वाली कारें और रेनो ट्राइबर का अपना वर्जन उतारेगी। 

निसान-रेनो भारत के लिए अपने मार्केट-वाइज़ फ्यूचर प्लान साझा कर चुकी हैं। यह दोनों ही कंपनियां मिलकर मार्केट में छह नई कारें उतारेंगी जिनमें चार कॉम्पेक्ट एसयूवी कारें और दो एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कारें शामिल होंगी।  रेनो-निसान भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों को पेश करने के लिए 5,300 करोड़ रुपये का निवेश भी करने वाली हैं।  

कौनसी एसयूवी कारें आएंगी? 

निसान ने फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वह भारतीय बाजार में अपनी कौनसी एसयूवी कारें उतारेगी, लेकिन कंपनी ने यह जरूर कहा कि वह सी-सेगमेंट की कार होगी जिसे कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट के नाम से भी जाना जाता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह कारें पॉपुलर रेनो डस्टर का नया वर्जन और निसान टेरेनो हो सकती है। इसके अलावा बाकी दोनों कारें थ्री-रो एसयूवी हो सकती हैं जिसे इसके ऊपर पोज़िशन किया जा सकता है। 

Dacia Bigster Concept

इन एसयूवी कारों को नए प्लेटफार्म पर तयार किया जाएगा जो हाइब्रिड और बैटरी ईवी जैसी इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ भी कम्पेटिबल होगा। हालांकि, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि निसान और रेनो भारत में इन एसयूवी कारों की लॉन्चिंग के दौरान यह इलेक्ट्रिफाइड पावरट्रेन भी लेकर आएगी या नहीं। 

इलेक्ट्रिक एसयूवी नहीं? 

निसान और रेनो एंट्री लेवल ईवी कारें उतारने पर विचार कर रही हैं। यह इलेक्ट्रिक कारें इन दोनों कंपनियों के सीएमएफ-ए प्लेटफार्म पर बेस्ड होंगी जिसके चलते यह मैग्नाइट और काइगर जैसी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों से छोटी होंगी, लेकिन रेनो क्विड से बड़ी हो सकती हैं। 

Dacia Spring 2022

अनुमान है कि इन एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कारों की शुरूआती प्राइस 10 लाख रुपए से कम रखी जा सकती है। यह कारें 300 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती हैं और 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती हैं। यह अपकमिंग कारें एसयूवी जैसी क्रॉसओवर स्टाइलिंग लिए हो सकती हैं। यह सिट्रोएन ईसी3 और टाटा टियागो ईवी से ज्यादा सस्ती हो सकती हैं। 

कब आएंगी यह नई कारें? 

निसान का कहना है कि इन छह कारों में से सबसे पहली कार को 2025 तक लॉन्च किया जाएगा। जैसा की हमनें मैग्नाइट और काइगर के साथ भी देखा था, निसान की एसयूवी कार नई डस्टर से पहले लॉन्च हो सकती है। 

रेनो-निसान तब तक अपने मौजूदा लाइनअप की कारों के फेसलिफ्ट वर्जन उतार सकती हैं जिसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट्स और फीचर अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं। निसान की योजना सबकॉम्पेक्ट थ्री-रो एसयूवी कार को लॉन्च करने की भी है जो रेनो ट्राइबर पर बेस्ड होगी। साथ ही कंपनी भारत में इम्पोर्ट करके बेची जाने वाली कारें जैसे एक्स-ट्रेल भी उतारेगी।  

यह भी पढ़ें : रेनो-निसान भारत में उतारेंगी नई एसयूवी कारें, डस्टर की फिर हो सकती है वापसी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience