• English
  • Login / Register

नई सुजुकी स्विफ्ट के कॉन्सेप्ट मॉडल से उठा पर्दा, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2023 02:02 pm । सोनूमारुति स्विफ्ट

  • 299 Views
  • Write a कमेंट

यह कॉन्सेप्ट वर्जन प्रोडक्शन मॉडल के काफी करीब है जिससे पता चल रहा है कि नई मारुति स्विफ्ट कैसी हो सकती है

2024 Suzuki Swift Concept

  • जापान मोबिलिटी शो में 2023 स्विफ्ट कॉन्स्ट से पर्दा उठा है।

  • इसमें आगे की तरफ नई डिजाइन और साइड में नए अलॉय व्हील दिए गए हैं।

  • इसके केबिन में बलेनो, फ्रॉन्क्स और ग्रैंड विटारा वाली काफी समानताएं हैं।

  • भारतीय मॉडल में पहले की तरह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

  • भारत में इसे अगले साल पेश किया जा सकता है।

मारुति स्विफ्ट भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इसे मार्केट में आए काफी समय हो गया है और जल्द ही कंपनी इसका अपडेट मॉडल उतारेगी। इससे पहले सुजुकी ने जापान मोबिलिटी शो 2023 में नई जनरेशन स्विफ्ट के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाया है। क्या मिलेगा नई स्विफ्ट में खास, जानेंगे आगेः

नया डिजाइन

2024 Suzuki Swift Concept Front

स्विफ्ट कार का ओवरऑल डिजाइन और बॉडी शेप पहले जैसा ही है। हालांकि ये कार अब पहले से ज्यादा मॉडर्न और दमदार नजर आ रही है। आगे की तरफ इसमें हनीकॉम्ब पेटर्न वाली नई राउंड ग्रिल, स्लीकी एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल दी गई है।

यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी 5-डोर का भारत से एक्सपोर्ट हुआ शुरू, लैटिन अमेरिका और मिडिल ईस्ट में भेजी जा रही है ये ऑफ रोडिंग कार

साइड से यह करीब-करीब पहले जैसी ही दिखती है और इसमें अभी भी ‘फ्लोटिंग रूफ’ डिजाइन थीम मिलती है। इसमें पिछले डोर हैंडल को दरवाजों पर पोजिशन किया गया है, जबकि मौजूदा मॉडल में सी-पिलर के करीब इन्हें पोजिशन किया गया है। राइडिंग के लिए इसमें नई डिजाइन के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं।

2024 Suzuki Swift Concept Rear

पीछे वाले हिस्से की बात करें तो यहां भी कुछ डिजाइन अपडेट किए हैं। पीछे की तरफ इसमें नया टेलगेट, नया बंपर और नई टेललाइटें दी गई है। इसकी टेललाइट में सी-शेप लाइटिंग एलिमेंट्स और ब्लैक इनसर्ट दिया गया है।

मिलता-जुलता केबिन

2024 Suzuki Swift Concept Cabin

नई स्विफ्ट के केबिन को देखते ही सबसे पहले दिमाग में ये बात आती है कि इसके केबिन का लुक तो बलेनो, फ्रॉन्क्स और ग्रैंड विटारा से मिलता-जुलता है। इसका स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इन्हीं कारों जैसी है।

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने बेची अब तक 10 लाख से ज्यादा ऑटोमेटिक कारें, 65 प्रतिशत लोगों ने खरीदा एएमटी मॉडल

हालांकि इसके डैशबोर्ड का डिजाइन यूनिक है। इसमें ब्लैक और बैज शेड के साथ लेयर्ड डिजाइन वाला डैशबोर्ड दिया गया है।

फीचर

2024 Suzuki Swift Concept Touchscreen

इस कॉन्सेप्ट मॉडल के फीचर की सभी जानकारी का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन केबिन से 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर मिलने की जानकारी सामने आई है। बड़े टचस्क्रीन को छोड़कर बाकी सभी फीचर मौजूदा स्विफ्ट में पहले से दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: अक्टूबर 2023 में मारुति जिम्नी एसयूवी पर पाएं 1 लाख रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसमें एडीएएस फीचर भी दिए जाएंगे, जिनमें ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम और हाई बीम असिस्ट जैसे फंक्शन शामिल होंगे।

इंजन

Maruti Swift Engine

सुजुकी ने नई स्विफ्ट कार के इंजन से जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन कंपनी ने यह जरूर बताया है कि इसमें सीवीटी गियरबॉक्स के साथ ज्यादा माइलेज वाला इंजन मिलेगा। भारतीय मॉडल की बात करें तो यहां इसमें पहले की तरह 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (90पीएस/113एनएम) मिलना जारी रह सकता है। वर्तमान में इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

सुजुकी पहले स्विफ्ट के प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठाएगी और बाद में इस हैचबैक कार की बिक्री शुरू होगी। भारत में नई स्विफ्ट कार को 2024 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। यह मौजूदा मॉडल से महंगी हो सकती है। वर्तमान में मारुति स्विफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। नई स्विफ्ट का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से रहेगा।

was this article helpful ?

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sumit kumar
Mar 30, 2024, 9:42:40 PM

Hurry launch

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience