मारुति जिम्नी 5-डोर का भारत से एक्सपोर्ट हुआ शुरू, लैटिन अमेरिका और मिडिल ईस्ट में भेजी जा रही है ये ऑफ रोडिंग कार

प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2023 01:43 pm । सोनूमारुति जिम्नी

  • 377 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Jimny 5-door Export Begins

  • 3-डोर जिम्नी का भारत से 2020 से एक्सपोर्ट किया जा रहा है।
  • इसमें 1.5लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
  • इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोर्मेशन डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, छह एयरबैग और रिवरव्यू कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • जिम्नी की प्राइस 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

5-डोर मारुति जिम्नी से 2023 ऑटो एक्सपो में पर्दा उठा था और ये ऑफ रोडिंग कार भारत में लॉन्च हो चुकी है। अब कंपनी ने लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और अफ्रिका में मेड इन इडिया 5 डोर जिम्नी का एक्सपोर्ट शुरू किया है। 5-डोर जिम्नी के साथ अब मारुति की भारत से एक्सपोर्ट होने वाली कारों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।

इंजन

Maruti Jimny Transfer Case Lever

भारत में उपलब्ध पांच दरवाजों वाली जिम्नी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105पीएस की पावर और 134एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड मिलता है। विदेश में एक्सपोर्ट होने वाली जिम्नी में मारुति यही इंजन ऑप्शन दे सकती है।

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट के इंटीरियर की तस्वीरें आई सामने, इस महीने जापान में होगी शोकेस

क्ंपनी ने यूरोप में जिम्नी का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया है जिसे बाद में भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।

फीचर और सेफ्टी

Maruti Jimny Cabin

मारुति सुजुकी जिम्नी में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटामेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

सुरक्षा के लिए जिम्नी में छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं, इसके अलावा इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

Maruti Jimny

5 डोर मारुति जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी ऑफ रोडिंग कार से है।

यह भी देखेंः मारुति जिम्नी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience