• English
  • Login / Register

नई बीएमडब्ल्यू एक्स4 एम40आई भारत में हुई लॉन्च, कीमत 96.20 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2023 03:22 pm । स्तुतिबीएमडब्ल्यू एक्स4

  • 446 Views
  • Write a कमेंट

BMW X4 M40i

  • बीएमडब्ल्यू एक्स4 एम40आई कार में 3-लीटर इनलाइन 6 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 360 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क देता है।

  • इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो चारों पहियों तक पावर पहुंचाता है।

  • बीएमडब्ल्यू की यह कूपे एसयूवी कार दो मेटेलिक एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन: ब्लैक सफायर और ब्रूकलीन ग्रे में उपलब्ध है।

  • इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो बीएमडब्ल्यू के ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 पर चलता है।

नई बीएमडब्ल्यू एक्स4 एम40आई भारत में लॉन्च हो गई है। यह एक्स4 एसयूवी का परफॉर्मेंस वेरिएंट है जिसकी कीमत 96.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है। पुराने वर्जन के मुकाबले 2023 बीएमडब्ल्यू एक्स4 लुक्स के मामले में एकदम नई है और इसके इंटीरियर को भी अपडेट किया गया है। नई एसयूवी में क्या कुछ मिलता है खास इस पर डालते हैं एक नज़र:

क्रॉसओवर एसयूवी डिजाइन

BMW X4 M40i Profile

बीएमडब्ल्यू एक्स4 एम40आई कार स्लोपिंग कूपे रूफलाइन और चौड़े स्टेंस के साथ स्पोर्टी अपील देती है। आगे की तरफ इसमें ब्लैक कलर की एक्टिव किडनी ग्रिल एम लोगो बैजिंग के साथ दी गई है, साथ ही इसमें फ्रंट पर पतली एक्टिव एलईडी हेडलाइट्स भी दी गई हैं जिसके आसपास एम शैडो डार्क शेड मिलता है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इसमें 20-इंच जेट ब्लैक एम लाइट अलॉय व्हील स्टैंडर्ड दिए गए हैं। आगे की तरफ इसमें 245/45 R20 टायर फिट किए हुए हैं, जबकि पीछे की तरफ 275/40 R20 टायर लगे हुए हैं। इसमें एम स्पोर्ट ब्रेक्स के साथ रेड-पेंटेड ब्रेक केलिपर्स भी दिए गए हैं।

पीछे की तरफ इसमें फुल एलईडी टेललैंप्स और ड्यूल एग्ज़हॉस्ट दिया गया है जिसके दोनों तरफ ब्लैक क्रोम फिनिश मिलती है।

एक्स4 एम40आई दो मेटेलिक एक्सटीरियर शेड: ब्लैक सफायर और ब्रूकलीन ग्रे में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू आई7 एम70 एक्सड्राइव Vs मर्सिडीज-बेंज एएमजी ईक्यूएस 53 Vs ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

केबिन में एम स्पोर्ट इंसर्ट

BMW X4 M40i Cabin

बीएमडब्ल्यू एक्स4 एम40आई के केबिन में फ्रंट पैसेंजर के लिए प्रीमियम स्पोर्ट सीटें दी गई हैं, साथ ही इसमें एम स्पोर्ट कार्बन फाइबर ट्रिम भी मिलती है। इसके केबिन हाइलाइट्स में एम स्पोर्ट सीट बेल्ट और एम स्पोर्ट लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील भी शामिल है, जिन पर रेड और ब्लू स्टिचिंग मिलती है। इस कूपे एसयूवी कार के साथ दो अपहोल्स्ट्री चॉइस: वरनास्का ब्लैक और टकोरा रेड दी गई है।

बीएमडब्ल्यू की इस कूपे एसयूवी कार में 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (जो बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 पर चलता है), 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, 6 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, रियर पार्किंग कैमरा और पार्क असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 66.90 लाख रुपये से शुरू

पावरट्रेन

BMW X4 M40i M Engine

बीएमडब्ल्यू एक्स4 एम40आई में 3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 360 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो चारों पहियों तक पावर पहुंचाता है। यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को 4.9 सेकंड में पकड़ लेती है।

एक्स4 एम40आई में एम स्पोर्ट डिफ्रेंशियल फीचर दिया गया है जो कॉर्नरिंग के दौरान बेहतर ट्रेक्शन और कंट्रोल के लिए हर एक पहिये में पावर डिस्ट्रीब्यूशन को कंट्रोल करता है। इसके अलावा इसमें एम अडेप्टिव सस्पेंशन भी दिए गए हैं, जिसमें शॉक एब्जॉर्बर इलेक्ट्रोमेग्नेटिक कंट्रोल्ड है और खुद को रोड कंडीशन के अनुसार एडजस्ट करते हैं। बीएमडब्ल्यू की इस एसयूवी कार में ज्यादा रेस्पॉन्सिव हैंडलिंग के लिए वेरिएबल स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है।

कंपेरिजन

भारत में बीएमडब्ल्यू एक्स4 एम40आई का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है, लेकिन इसे बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम40आई के मुकाबले एक स्पोर्टी ऑप्शन के तौर पर चुना जा सकता है। यदि आप 1 करोड़ रुपये से कम के बजट में कोई स्पोर्टी एसयूवी कूपे कार खरीदना चाहते हैं तो वोल्वो सी40 रिचार्ज और किआ ईवी6 क्रॉसओवर जैसे इलेक्ट्रिक ऑप्शन देख सकते हैं।

यह भी देखेंः बीएमडब्ल्यू एक्स4 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू एक्स4 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience