महिंद्रा थार 5-डोर फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर: रियर प्रोफाइल की दिखी झलक, मार्च 2024 तक हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2023 04:45 pm । स्तुति । महिंद्रा थार रॉक्स
- 469 Views
- Write a कमेंट
-
पीछे की तरफ इसमें पतले लाइट एलिमेंट्स दिए गए हैं जिससे इसकी रियर प्रोफाइल काफी दमदार लग रही है।
-
5-डोर थार में नई केबिन थीम और कई नए फीचर (सनरूफ समेत) दिए जा सकते हैं।
-
इस एसयूवी कार में 2-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलने जारी रह सकते हैं।
-
भारत में महिंद्रा थार 5-डोर को 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
महिंद्रा थार 5-डोर को एक बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हाल ही में इस अपकमिंग एसयूवी कार की फ्रंट प्रोफाइल को नए एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल सेटअप के साथ देखा गया था, अब इस गाड़ी के रियर प्रोफाइल की झलक सामने आई है जिसके चलते हमें इससे जुड़ी काफी नई जानकारियां मिली है। 5-डोर महिंद्रा थार में क्या कुछ मिलेगा ख़ास, जानेंगे आगे:
डिजाइन
एक ऑफ-रोडर कार होने के नाते 3-डोर महिंद्रा थार हमेशा से काफी दमदार रही है, और 5-डोर थार में भी ये चीज बरकरार रहेगी। रेगुलर 3-डोर थार के मुकाबले इसमें पीछे की तरफ नई डिज़ाइन की पतली एलईडी टेललाइटें दी गई हैं। कैमरे में कैद मॉडल में प्रोडक्शन रेडी 5-स्पोक अलॉय व्हील भी लगे हुए नज़र आए हैं।
इसकी साइड प्रोफाइल 3-डोर थार से काफी हद तक मिलती जुलती है, फर्क केवल इतना है कि इसके व्हीलबेस का साइज़ लंबा है और इसमें दो अतिरिक्त डोर दिए गए हैं। आगे की तरफ इसमें 6-स्लेट ग्रिल और सर्कुलर एलईडी लाइटिंग सेटअप दिया गया है, जिसके चलते इसका लुक काफी दमदार लगता है। थार 5-डोर वर्जन में सिंगल-पेन सनरूफ भी दिया जाएगा।
केबिन
महिंद्रा इस गाड़ी के ना केवल एक्सटीरियर में बदलाव करेगी बल्कि इसका केबिन भी अपडेट किया जाएगा। हाल ही में सामने आए स्पाय शॉट में इस गाड़ी के केबिन के अंदर सेंटर कंसोल पर बड़ी टचस्क्रीन लगी हुई नज़र आई थी। अनुमान है कि इसमें नई केबिन थीम भी दी जा सकती है।
केबिन के अंदर इसमें बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सनरूफ के अलावा ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर भी मिल सकते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इंजन
नई महिंद्रा थार में 3-डोर वर्जन वाले ही इंजन ऑप्शन: 2-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल मिलने जारी रह सकते हैं। हालांकि, इसमें इन इंजन को अपडेट करके पेश किया जा सकता है। इन दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। स्टैंडर्ड थार की तरह ही इसके 5-डोर वर्जन में भी रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) और फोर-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) सेटअप दिए जा सकते हैं।
लॉन्च, कीमत व मुकाबला
5-डोर महिंद्रा थार की लॉन्च डेट फिलहाल सामने नहीं आई है। अनुमान है कि इसे मार्च 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की कीमत 3-डोर वर्जन से ज्यादा रखी जा सकती है। उम्मीद है कि थार 5-डोर वर्जन की प्राइस 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति जिम्नी और 5-डोर फ़ोर्स गुरखा से रहेगा।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस