• English
  • Login / Register

सिट्रोएन ने फेस्टिवल सीजन पर सी3 की कीमत गिराई, 'केयर फेस्टिवल' सर्विस कैंप भी किया शुरू

प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2023 02:50 pm । स्तुतिसिट्रोएन सी3

  • 546 Views
  • Write a कमेंट

Citroen C3 Prices Slashed This Festive Season; Citroen Is Also Running a 'Care Festival' Service Camp

  • सी3 हैचबैक कार पर 57,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। 
  • कस्टमर्स सिट्रोएन सी3 हैचबैक को अभी खरीद सकते हैं और इसकी ईएमआई का भुगतान करना 2024 से शुरू कर सकते हैं। 
  • कंपनी 'केयर फेस्टिवल' सर्विस कैंप का आयोजन कर रही है जो 17 अक्टूबर से 4 नंवबर तक चलेगा। 

  • इस सर्विस कैंप के दौरान ग्राहकों को 40-पॉइंट व्हीकल हेल्थ चेक पैकेज भी मिल सकेगा।  

  • सिट्रोएन कार केयर प्रोडक्ट पर 15 प्रतिशत डिस्काउंट, चुनिंदा एसेसरीज़ और लेबर चार्ज पर 10 प्रतिशत तक की छूट दे रही है। 

फेस्टिव सीजन के मौके पर सिट्रोएन दुनिया भर में अपने ऑथोराइज़्ड डीलरशिप्स पर 'केयर फेस्टिवल' सर्विस कैंप चला रही है। इस कैंप का आयोजन 17 अक्टूबर से 4 नवंबर तक किया जाएगा। इस दौरान कंपनी सीमित समय के लिए सी3 हैचबैक कार को खरीदने पर अच्छी-खासी बचत करने का भी मौका दे रही है। यहां देखें इस हैचबैक कार की वेरिएंट वाइज़ प्राइस लिस्ट :- 

वेरिएंट 

रेगुलर प्राइस 

ऑफर प्राइस 

अंतर 

लाइव 

  6.16 लाख रुपए 

5.99 लाख रुपए 

(-)  17,000 रुपए 

फील 

7.08 लाख रुपए 

6.53 लाख रुपए 

(-)  55,000 रुपए 

शाइन 

  7.60 लाख रुपए 

7.03 लाख रुपए 

(-)   57,000 रुपए 

फील टर्बो 

  8.28 लाख रुपए 

7.79 लाख रुपए 

(-)   49,000 रुपए 

शाइन टर्बो 

8.80 lलाख रुपए 

8.29 लाख रुपए 

(-)   51,000 रुपए 

इस हैचबैक कार के टॉप शाइन वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 57,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सभी कीमतें 31 अक्टूबर तक बुक की गई कार पर ही लागू होती है। 

इस पीरियड के दौरान सी3 हैचबैक पर कई सारे फायदे मिल सकेंगे जिनमें 5-साल या 50,000 किलोमीटर मेंटेनेंस प्रोग्राम और 5 साल या 100,000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल हैं। यदि आप सी3 हैचबैक को अभी खरीदते हैं तो आप इस कार की ईएमआई का भुगतान करना 2024 से शुरू कर सकते हैं। सी3 हैचबैक कार पर कुल 99,000 रुपए तक के फायदे मिल रहे हैं।   

 केयर फेस्टिवल बेनिफिट 

Citroen C3 Aircross

इस सर्विस कैंप के दौरान मौजूदा सिट्रोएन कस्टमर्स को कॉम्प्लिमेंट्री 40-पॉइंट व्हीकल हेल्थ चेक पैकेज भी मिल सकेगा। जो ग्राहक अपने सर्विस अपॉइंटमेंट को शेड्यूल करते हैं, वह कार केयर प्रोडक्ट्स पर 15 प्रतिशत तक की छूट, चुनिंदा एक्सेसरीज़ पर 10 प्रतिशत की छूट और लेबर चार्ज पर 10 प्रतिशत तक की बचत कर सकेंगे।

वर्तमान में सिट्रोएन की चार कारें : सी3 हैचबैकबैक,  ईसी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक, सी3 एयरक्रॉस कॉम्पेक्ट एसयूवी और सी5 एयरक्रॉस मिड-साइज़ एसयूवी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी ने ईसी3 के यूरोपियन वर्जन से हाल ही पर्दा उठाया है, यहां देखें यह भारतीय वर्जन से कितनी है अलग। 

यह भी पढ़ें : पिछले सप्ताह की ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ी टॉप हेडलाइन्स पर डालिए एक नजर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience