एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमत में नवंबर 2023 से होगा इजाफा, अभी फेस्टिव सीजन पर कम प्राइस में मिल रही हैं ये दोनों एसयूवी कारें
प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2023 01:54 pm । भानु । एमजी हेक्टर
- 989 Views
- Write a कमेंट
- 31 अक्टूबर 2023 तक ही मान्य रहेंगी एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस की मौजूदा कीमत
- फेस्टिव सीजन इसेंटिव्स के चलते कम की गई थी दोनों एसयूवी कारों की कीमत
- 1 नवंबर से फिर से अपनी ओरिजनल प्राइस पर बिकने लगेंगी ये दोनों कारें
- अभी 14.73 लाख रुपये से लेकर 21.73 लाख रुपये है एमजी हेक्टर की कीमत
- वर्तमान में एमजी हेक्टर प्लस 17.50 लाख रुपये से लेकर 22.43 लाख रुपये है की कीमत पर है उपलब्ध
सितंबर 2023 के आखिर में एमजी हेक्टर और एमजी हेक्टर प्लस एसयूवी कारों की कीमत को 1.37 लाख रुपये तक कम करने के बाद अब कंपनी ने दोनों कारों की कीमत में 1 नवंबर 2023 से फिर से इजाफा करने का फैसला किया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में चल है फेस्टिव सीजन को देखते हुए इन दोनों एसयूवी कारों की कीमत में कमी ब्रांड के 100 साल पूरे होने के मौके पर की गई थी।
कितनी बढ़ेगी कीमत, इसकी जानकारी नहीं आई सामने
इन दोनों एसयूवी कारों की कीमत में अब कितना इजाफा किया जाएगा इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है, मगर माना जा रहा है कि ये फिर से अपनी ओरिजनल कीमत पर उपलब्ध हो सकती है और इनके टॉप वेरिएंट्स की कीमत में थोड़ा इजाफा किया जा सकता है। इन एसयूवी के कारों के डीजल वेरिएंट्स की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की जा सकती है, क्योंकि इनकी ही कीमत को सबसे कम किया गया था।
दोनों कारों में ये फीचर्स हैं कॉमन
एमजी हेक्टर (5-सीटर एसयूवी) और एमजी हेक्टर प्लस (3-रो एसयूवी) दोनों में ही 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और 7-इंच फुल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए दोनों एसयूवी कारों में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम के तहत लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: नई टाटा हैरियर इन फीचर के मामले में एमजी हेक्टर से है बेहतर, डालिए एक नजर
पावरट्रेन
हेक्टर और हेक्टर प्लस कार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (143 पीएस/250 एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) दिया गया है। दोनों इंजन के साथ इनमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। वहीं पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शनल दिया गया है।
यह भी पढ़ें: नई रेनो डस्टर से 29 नवंबर को उठेगा अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पर्दा, जानिए भारत में कब तक आएगी ये एसयूवी कार
मौजूदा कीमत
31 अक्टूबर 2023 तक एमजी हेक्टर की कीमत 14.73 लाख रुपये से लेकर 21.73 लाख रुपये के बीच रहेगी तो वहीं एमजी हेक्टर प्लस की कीमत 17.50 लाख रुपये से लेकर 22.43 लाख रुपये के बीच रहेगी। जहां हेक्टर का मुकाबला टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी 700 (5 सीटर वेरिएंट्स) और हुंडई क्रेटा एवं किआ सेल्टोस के टॉप वेरिएंट्स से है तो वहीं हेक्टर प्लस का मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700 (7 सीटर वेरिएंट्स) और हुंडई अल्कजार से है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार
यह भी देखेंः एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस