नई टाटा हैरियर इन फीचर के मामले में एमजी हेक्टर से है बेहतर, डालिए एक नजर
प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2023 11:15 am । सोनू । टाटा हैरियर
- 915 Views
- Write a कमेंट
टाटा हैरियर को भारत में सबसे पहले 2019 में पेश किया गया था और उस दौरान इसकी सीधी टक्कर एमजी हेक्टर से थी। एमजी एसयूवी शुरुआत से ही फीचर लोडड कार थी, अब टाटा ने हैरियर को फेसलिफ्ट अपडेट देकर इसमें काफी कुछ सुधार किए हैं। 2023 टाटा हैरियर में कुछ ऐसे यूनिक फीचर शामिल किए हैं जो इसे हेक्टर से ज्यादा बेहतर बनाते है, जिनके बारे में हम जानेंगे आगेः
ड्यूल-जोन एसी
-
हैरियर में नए फीचर के तौर पर पहली बार ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल किया गया है।
-
टाटा ने यह कंफर्ट फीचर इस एसयूवी कार के टॉप मॉडल फीयरलेस में दिया है।
-
हैरियर फीयरलेस की कीमत 22.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
7 एयरबैग
-
हैरियर फेसलिफ्ट टाटा की पहली कार है जिसके साथ कंपनी ने 7 एयरबैग देना शुरू किया है।
-
टाटा की इस मिडसाइज एसयूवी कार में अब ड्राइवर साइड नी एयरबैग भी शामिल किया गया है, जबकि छह एयरबैग इसमें स्टैंडर्ड मिलते हैं। इस मामले में भी यह एमजी हेक्टर से बेहतर साबित होती है।
-
इसके टॉप मॉडल फीयरलेस प्लस वेरिएंट में 7 एयरबैग दिए गए हैं जिसकी कीमत 24.49 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा हैरियर डार्क एडिशन में क्या मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
10-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम
-
फेसलिफ्ट अपडेट के साथ टाटा ने हैरियर के स्पीकर की संख्या बढ़ाकर 10 कर दी है। इस एसयूवी कार में अब 5 स्पीकर, 4 ट्विटर और 1 सबवुफर दिया गया है जो इसके केवल फीयरलेस प्लस वेरिएंट में उपलब्ध है।
-
एमजी हेक्टर में 8-स्पीकर इंफिनिटी म्यूजिक सिस्टम दिया गया है।
बड़ी ड्राइवर डिस्प्ले
-
हैरियर के रेड डार्क एडिशन में पहले 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई थी, अब कंपनी ने अपडेट मॉडल में बड़ी 10.25-इंच स्क्रीन दी है।
-
इसमें अब लग्जरी कारों की तरह मैप नेविगेशन भी डिस्प्ले होता है।
-
टाटा ने यह फीचर प्योर वेरिएंट से दिया है जिसकी कीमत 16.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन
-
टाटा और एमजी एसयूवी दोनों में 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट दी गई है। टाटा ने हैरियर में ड्राइवर सीट के साथ मेमोरी फंक्शन भी दिया है जो आपकी 3 ड्राइविंग पोजिशन को सेव कर सकता है।
-
हैरियर में यह फीचर फीयरलेस वेरिएंट से दिया गया है।
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
डीजल-ऑटो ऑप्शन
-
हेक्टर के मुकाबले हैरियर की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसमें प्रोपर डीजल-ऑटोमेटिक कॉम्बिनेशन (6-स्पीड यूनिट) दिया गया है, जबकि हेक्टर में इस चीज की कमी है।
-
टाटा ने हैरियर कार में यह कॉम्बिनेशन मिड वेरिएंट प्योर प्लस से दिया है।
-
हैरियर के ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा हैरियर प्राइस के मोर्चे पर मुकाबले में मौजूद कारों को कहां तक देती है टक्कर, जानिए यहां
फील गुड फीचर
टाटा ने इसमें कुछ फील-गुड टच फीचर भी दिए हैं जिनमें जेस्चर कंट्रोल्ड टेलगेट, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, एलईडी डीआरएल के लिए वेलकम और गुडबाय फंक्शन, और डार्क एडिशन में 19-इंच अलॉय व्हील शामिल है।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
यह भी देखेंः टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस