टाटा हैरियर और टाटा सफारी स्टैल्थ एडिशन हुए लॉन्च, कीमत 25.09 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: फरवरी 21, 2025 06:13 pm | भानु | टाटा सफारी
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
- ब्लैक कलर की ग्रिल,बंपर के साथ ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए हैरियर और सफारी स्टैल्थ एडिशन में
- ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है इनमें
- 12.3 इंच टचस्क्रीन,पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड टेलगेट जैसे दिए गए हैं फीचर्स
- सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस से भी लैस हैं ये कारें
- 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है इनमें दिया गया डीजल इंजन
- 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के रखे गए हैं ऑप्शंस
टाटा हैरियर और टाटा सफारी एसयूवी के स्टैल्थ एडिशन की कीमत सामने आ चुकी है जो 25.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू हो रही है। टाटा ने सबसे पहले 17 जनवरी के दिन ऑटो एक्सपो 2025 में सफारी और हैरियर ईवी के इन स्पेशल एडिशन को शोकेस किया था। हालांकि, हैरियर ईवी को इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। हैरियर और सफारी के इस नए एडिशन में मैट ब्लैक एक्सटीरियर फिनिशिंग के साथ इंटीरियर में स्टैल्थ ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है। इनकी ज्यादा डीटेल्स के बारे में जानने से पहले सबसे पहले डालिए नजर इनकी वेरिएंट अनुसार कीमत पर:
कीमत
टाटा हैरियर
वेरिएंट |
रेगुलर प्राइस |
स्टैल्थ एडिशन प्राइस |
कीमत में अंतर |
फियरलेस प्लस मैनुअल |
24.35 लाख रुपये |
25.10 लाख रुपये |
+ 75,000 |
फियरलेस प्लस ऑटोमैटिक |
25.75 लाख रुपये |
26.50 लाख रुपये |
+ 75,000 |
टाटा सफारी
वेरिएंट |
रेगुलर प्राइस |
स्टैल्थ एडिशन प्राइस |
कीमत में अंतर |
अकंप्ल्श्डि प्लस मैनुअल 7-सीटर |
25 लाख रुपये |
25.75 लाख रुपये |
+ 75,000 |
अकंप्ल्श्डि प्लस ऑटोमैटिक 7-सीटर |
26.40 लाख रुपये |
27.15 लाख रुपये |
+ 75,000 |
अकंप्ल्श्डि प्लस ऑटोमैटिक 6-सीटर |
26.50 लाख रुपये |
25.25 लाख रुपये |
+ 75,000 |
इन एसयूवी के इस नए स्टैल्थ एडिशन की केवल 2,700 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।
नया मैट ब्लैक शेड दिया गया है इनमें
सफारी और हैरियर के इन नए स्टैल्थ एडिशन में नया स्टैल्थ मैट ब्लैक एक्सटीरियर शेड दिया गया है। दोनों एसयूवी कारों के इस एडिशन में फ्रंट ग्रिल,बंपर,अलॉय व्हील्स को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। जबकि कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स और ओवरऑल डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ऑल ब्लैक इंटीरियर
हैरियर और सफारी स्टैल्थ में ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है।
टाटा ने हैरियर और सफारी के इन स्पेशल एडिशन में 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच टचस्क्रीन, डुअल-ज़ोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं । सेफ्टी के लिए इनमें 7 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
मैकेनिकल पार्ट में नहीं हुआ कोई बदलाव
टाटा ने हैरियर और सफारी के स्टैल्थ एडिशन में मैकेनिकल पार्ट पर कोई बदलाव नहीं किया है। इनके इंजन का स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
इंजन |
2-लीटर डीजल |
पावर |
170 पीएस |
टॉर्क |
350 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
कंपेरिजन
टाटा हैरियर और सफारी स्टैल्थ एडिशन का मुकाबला किआ सेल्टोस एक्स-लाइन से रहेगा।