ये हैं 2023 टाटा हैरियर और सफारी में दिए गए वो आठ फीचर्स जिनकी महिंद्रा एक्सयूवी700 में है कमी,डालिए इनपर एक नजर
संशोधित: अक्टूबर 23, 2023 12:29 pm | स्तुति | टाटा हैरियर
- 188 Views
- Write a कमेंट
नई टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है। इन दोनों कारों की डिज़ाइन पहले से एकदम नई है, साथ ही इसमें कई सारे नए सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े गए हैं। 5-सीटर हैरियर और 7-सीटर टाटा सफारी का मुकाबला अलग-अलग सेगमेंट की कारों से है, लेकिन यह दोनों ही कारें महिंद्रा एक्सयूवी700 को कड़ी टक्कर देती हैं क्योंकि इसमें इनके जैसे ही सीटिंग ऑप्शंस मिलते हैं। यहां हमनें टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट में मिलने वाले आठ ऐसे फीचर्स का जिक्र किया है जो महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी में नहीं दिए गए हैं तो चलिए इस पर नज़र डालते हैं आगे :-
बड़ी टचस्क्रीन
महिंद्रा एक्सयूवी700 कार में ड्यूल-इंटीग्रेटेड 10.25-इंच डिस्प्ले मिलता है जो लॉन्चिंग के दौरान काफी पॉपुलर हुआ था, लेकिन बाद में यह टचस्क्रीन सेटअप और भी कई सारी कारों में मिलने लगा। हालांकि, फेसलिफ्ट टाटा हैरियर और सफारी कार में इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप नहीं दिया गया है। मगर, इसमें सेंटर कंसोल पर बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जरूर मिलता है।
वेंटिलेटेड सीटें
टाटा की दोनों एसयूवी कारों और महिंद्रा एक्सयूवी700 में फ्रंट पैसेंजर्स के लिए ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया गया है। लेकिन, हैरियर और सफारी कार में फ्रंट सीटों पर वेंटीलेशन फीचर मिलता है जो महिंद्रा एसयूवी में नहीं दिया गया है। सफारी एसयूवी के 6-सीटर वेरिएंट में सेकंड रो पर भी यह फीचर मिलता है।
सेकंड रो कैप्टेन सीटें
टाटा सफारी कार के 6-सीटर वेरिएंट में सेकंड रो पर कैप्टेन सीटें दी गई हैं। जबकि, महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी में तीन रो का ऑप्शन 7-सीटर वेरिएंट में मिलता है।
पावर्ड टेलगेट
फेसलिफ्ट टाटा हैरियर और सफारी कार में पावर्ड टेलगेट के साथ गेस्चर कंट्रोल फीचर दिया गया है। इस नए फीचर के जरिए कार के बूट को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।
4-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट
इन तीनों एसयूवी कारों में 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन के साथ दी गई है, जबकि हैरियर और सफारी कार में 4-वे पावर्ड फ्रंट पैसेंजर सीटें भी मिलती हैं। सफारी एसयूवी में 4-वे पावर्ड फ्रंट पैसेंजर सीटों के साथ इलेक्ट्रिक बॉस मोड मिलता है जिसका इस्तेमाल रियर पैसेंजर्स फ्रंट पैसेंजर सीट को मूव करने के लिए कर सकते हैं।
पैडल शिफ्टर्स
महिंद्रा एक्सयूवी700 कार में डीजल इंजन के साथ पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है। लेकिन, हैरियर और सफारी में केवल डीजल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पैडल शिफ्टर्स मिलते हैं जो ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को ज्यादा बेहतर बनाते हैं।
19-इंच अलॉय व्हील्स
इन तीनों एसयूवी कारों के सभी वेरिएंट्स में 17-इंच और 18-इंच अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। लेकिन, टाटा की एसयूवी कारों में वेरिएंट अनुसार 19-इंच अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं। यह फेसलिफ्ट हैरियर और टाटा सफारी की एक्सटीरियर डिज़ाइन को आकर्षक दिखाते हैं जिसके चलते यह गाड़ी अच्छी रोड भी प्रजेंस देती है।
ऑटो डिमिंग आईआरवीएम
टाटा की इन दोनों एसयूवी कारों में नाइट ड्राइविंग के दौरान बेहतर विज़िबिलिटी पाने के लिए ऑटो डिमिंग आईआरवीएम फीचर दिया गया है।
भारत में नई टाटा हैरियर की कीमत 15.49 लाख रुपए से 26.44 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है, जबकि टाटा सफारी की प्राइस 16.19 लाख रुपए से शुरू होकर 27.34 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं, महिंद्रा एक्सयूवी700 कार की कीमत 14.03 लाख रुपए से 26.57 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।
इनमें से कौनसी 5-स्टार ग्लोबल एनकैप सेफ्टी रेटिंग वाली भारतीय एसयूवी कार आपको पसंद आई और इनमें से कौनसे फीचर्स आप अपनी कार में देखने के लिए उत्सुक हैं? हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बताएं।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 इन 5 मामलों में टाटा सफारी फेसलिफ्ट से है ज्यादा बेहतर, जानिये क्या हैं वो चीजें
0 out ऑफ 0 found this helpful