• English
  • Login / Register

नई स्कोडा सुपर्ब का डिजाइन स्केच हुआ जारी, 2 नवंबर को उठेगा पर्दा

प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2023 07:03 pm । सोनूस्कोडा सुपर्ब

  • 488 Views
  • Write a कमेंट

2024 Skoda Superb

स्कोडा ने नई सुपर्ब सेडान के एक्सटीरियर डिजाइन का स्केच जारी किया है। इससे पहले कंपनी इस कार के केबिन और पावरट्रेन की जानकारी भी साझा कर चुकी है। साथ ही कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि नई स्कोडा सुपर्ब से 2 नवंबर को पर्दा उठाया जाएगा।

नया डिजाइन

2024 Skoda Superb Front

2024 सुपर्ब को स्कोडा की नई मॉडर्न सॉलिड डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है। इसमें स्कोडा की सिग्नेचर ग्रिल दी गई है जिसे थोड़ा सा अपडेट किया गया है। इसके अलावा इसमें नए एलईडी हेडलैंप्स और नए डीआरएल सेटअप भी दिए गए हैं। डिजाइन स्केच में स्पोर्टी बंपर की भी झलक देखी जा सकती है, हालांकि इसमें फॉग लैंप्स का अभाव है।

यह भी पढ़ें: स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 15.52 लाख रुपये से शुरू

साइड वाले हिस्से में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। यहां पर बड़े बदलाव के तौर पर नए अलॉय व्हील मिलेंगे, हालांकि इसके प्रोडक्शन मॉडल के व्हील का डिजाइन स्केच मॉडल से अलग होगा।

2024 Skoda Superb Rear

पीछे की तरफ इसमें अभी भी सी-शेप टेललैंप्स दिए गए हैं, लेकिन इसमें अब इंडिविजुअल लाइट एलिमेंट्स दिए गए हैं जिन्हें बाहर से देखा जा सकता है। इसका बूट लिप, रिफ्लेक्टर पेनल और बंपर डिजाइन पहले जैसा ही है।

अपडेट केबिन

2024 Skoda Superb Cabin

2024 स्कोडा सुपर्ब के केबिन में सबसे ज्यादा बदलाव हुए हैं। इसका केबिन ब्लैक और ब्राउन ड्यूल-टोन शेड में है। इसके डैशबोर्ड पर लेयर्ड और नीचे की तरफ कर्व डिजाइन दिए गए हैं। डैशबोर्ड पर फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जबकि एसी वेंट्स वर्टिकल स्लेट में छिपे हैं।

यह भी पढ़ें: जानिए नई स्कोडा कोडिएक से जुड़ी पांच खास बातें

इसके सेंटर कंसोल ट्यूनल का डिजाइन काफी सिंपल है जिस पर कुछ कंट्रोल्स और फोन ट्रे दी गई है। कार में दी गई अपहोल्स्ट्री को 100 प्रतिशत पॉलिस्टर से तैयार किया गया है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ड्राइव सिलेक्टर स्टीयरिंग व्हील के पीछे की तरफ दिया गया है।

फीचर और सेफ्टी

2024 Skoda Superb Climate Control

नई स्कोडा सुपर्ब के केबिन का हाइलाइट फीचर इसमें दी गई 13-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है। इस स्क्रीन के अलावा इसमें 10-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड्स-अप डिस्प्ले, टच डायल्स के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, पावर्ड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग और सनरूफ जैसे फीचर भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: स्कोडा स्लाविया सेडान और स्कोडा कुशाक एसयूवी के स्टाइल वेरिएंट में फिर शामिल हुआ 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और कई एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए जाएंगे।

इंजन

इंजन

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2-लीटर डीजल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल प्लग-इन हाइब्रिड

पावर

150पीएस

204पीएस/265पीएस

150पीएस/193पीएस

204पीएस

गियरबॉक्स

7-स्पीड डीएसजी

7-स्पीड डीएसजी

7-स्पीड डीएसजी

6-स्पीड डीएसजी

ड्राइवट्रेन

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव/ऑल-व्हील-ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव/ऑल-व्हील-ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

नई स्कोडा सुपर्ब में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कई इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन दिए जाएंगे, और माइल्ड-हाइब्रिड व प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम दोनों की चॉइस दी जाएगी।

प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ 25.7केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल इलेक्ट्रिक मोड में 100 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज है। यह 50किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। भारतीय वर्जन में टर्बो-पेट्रोल इंजन बिना प्लग-इन हाइब्रिड के दिया जा सकता है।

लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

स्कोडा सुपर्ब को कुछ समय पहले भारत में बंद कर दिया गया था और न्यू जनरेशन मॉडल के साथ इसकी फिर से वापसी हो सकती है। भारत में इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है और यहां इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है। इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस स्कोडा कार का मुकाबला टोयोटा कैमरी से रहेगा।

was this article helpful ?

स्कोडा सुपर्ब पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
P
pardeep goel
Nov 2, 2023, 9:39:46 AM

Place of launcing in delhi to visit

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience