नई स्कोडा सुपर्ब का डिजाइन स्केच हुआ जारी, 2 नवंबर को उठेगा पर्दा
प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2023 07:03 pm । सोनू । स्कोडा सुपर्ब
- 488 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ने नई सुपर्ब सेडान के एक्सटीरियर डिजाइन का स्केच जारी किया है। इससे पहले कंपनी इस कार के केबिन और पावरट्रेन की जानकारी भी साझा कर चुकी है। साथ ही कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि नई स्कोडा सुपर्ब से 2 नवंबर को पर्दा उठाया जाएगा।
नया डिजाइन
2024 सुपर्ब को स्कोडा की नई मॉडर्न सॉलिड डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है। इसमें स्कोडा की सिग्नेचर ग्रिल दी गई है जिसे थोड़ा सा अपडेट किया गया है। इसके अलावा इसमें नए एलईडी हेडलैंप्स और नए डीआरएल सेटअप भी दिए गए हैं। डिजाइन स्केच में स्पोर्टी बंपर की भी झलक देखी जा सकती है, हालांकि इसमें फॉग लैंप्स का अभाव है।
यह भी पढ़ें: स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 15.52 लाख रुपये से शुरू
साइड वाले हिस्से में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। यहां पर बड़े बदलाव के तौर पर नए अलॉय व्हील मिलेंगे, हालांकि इसके प्रोडक्शन मॉडल के व्हील का डिजाइन स्केच मॉडल से अलग होगा।
पीछे की तरफ इसमें अभी भी सी-शेप टेललैंप्स दिए गए हैं, लेकिन इसमें अब इंडिविजुअल लाइट एलिमेंट्स दिए गए हैं जिन्हें बाहर से देखा जा सकता है। इसका बूट लिप, रिफ्लेक्टर पेनल और बंपर डिजाइन पहले जैसा ही है।
अपडेट केबिन
2024 स्कोडा सुपर्ब के केबिन में सबसे ज्यादा बदलाव हुए हैं। इसका केबिन ब्लैक और ब्राउन ड्यूल-टोन शेड में है। इसके डैशबोर्ड पर लेयर्ड और नीचे की तरफ कर्व डिजाइन दिए गए हैं। डैशबोर्ड पर फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जबकि एसी वेंट्स वर्टिकल स्लेट में छिपे हैं।
यह भी पढ़ें: जानिए नई स्कोडा कोडिएक से जुड़ी पांच खास बातें
इसके सेंटर कंसोल ट्यूनल का डिजाइन काफी सिंपल है जिस पर कुछ कंट्रोल्स और फोन ट्रे दी गई है। कार में दी गई अपहोल्स्ट्री को 100 प्रतिशत पॉलिस्टर से तैयार किया गया है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ड्राइव सिलेक्टर स्टीयरिंग व्हील के पीछे की तरफ दिया गया है।
फीचर और सेफ्टी
नई स्कोडा सुपर्ब के केबिन का हाइलाइट फीचर इसमें दी गई 13-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है। इस स्क्रीन के अलावा इसमें 10-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड्स-अप डिस्प्ले, टच डायल्स के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, पावर्ड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग और सनरूफ जैसे फीचर भी मिलेंगे।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और कई एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए जाएंगे।
इंजन
इंजन |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
2-लीटर डीजल |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल प्लग-इन हाइब्रिड |
पावर |
150पीएस |
204पीएस/265पीएस |
150पीएस/193पीएस |
204पीएस |
गियरबॉक्स |
7-स्पीड डीएसजी |
7-स्पीड डीएसजी |
7-स्पीड डीएसजी |
6-स्पीड डीएसजी |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव/ऑल-व्हील-ड्राइव |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव/ऑल-व्हील-ड्राइव |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
नई स्कोडा सुपर्ब में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कई इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन दिए जाएंगे, और माइल्ड-हाइब्रिड व प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम दोनों की चॉइस दी जाएगी।
प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ 25.7केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल इलेक्ट्रिक मोड में 100 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज है। यह 50किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। भारतीय वर्जन में टर्बो-पेट्रोल इंजन बिना प्लग-इन हाइब्रिड के दिया जा सकता है।
लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
स्कोडा सुपर्ब को कुछ समय पहले भारत में बंद कर दिया गया था और न्यू जनरेशन मॉडल के साथ इसकी फिर से वापसी हो सकती है। भारत में इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है और यहां इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है। इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस स्कोडा कार का मुकाबला टोयोटा कैमरी से रहेगा।