भारत में उपलब्ध सबसे अफोर्डेबल और फीचर लोडेड टॉप 10 सीएनजी कारों की लिस्ट देखिए यहां

प्रकाशित: अगस्त 14, 2023 04:14 pm । भानुमारुति ऑल्टो के10

  • 608 Views
  • Write a कमेंट

10 best-equipped CNG cars under Rs 10 lakh

पिछले कुछ सालों से भारत में सीएनजी कार सेगमेंट में काफी कारें लॉन्च हुई है जिनके साथ मॉर्डन टेक्नोलॉजी और फीचर्स भी पेश किए गए हैं। सबसे खास बात ये है कि ये कारें ना सिर्फ फ्यूल एफिशिएंट हैं बल्कि पहले से ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस भी देती हैं। 10 लाख तक के बजट में आज काफी सारे कारों के ऑप्शंस मौजूद हैं और कौनसे मॉडल्स हैं सबसे ज्यादा फीचर लोडेड जानिए आगे:

मारुति ऑल्टो के10

Maruti Alto K10 CNG

स्पेसिफिकेशन

1-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

57पीएस

टॉर्क

82एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

दावाकृत फ्यूल एफिशिएंसी

33.85किलोमीटर/किलोग्राम

  • मारुति ऑल्टो के10 भारत में उपल्ब्ध सबसे अफोर्डेबल सीएनजी कार है। इस कार के मिड वेरिएंट वीएक्सआई में ही सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है। 

Maruti Alto K10 manual AC

  • ऑल्टो के10 वीएक्सआई सीएनजी मेें फुल व्हील कवर, फ्रंट पावर विंडो, बेसिक म्यूजिक सिस्टम, कीलेस एंट्री और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • ऑल्टो के10 वीएक्सआई सीएनजी कार की कीमत 5.96 लाख रुपये है। 

टाटा टियागो

Tata Tiago CNG

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

73.5पीएस

टॉर्क

95एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

दावाकृत फ्यूल एफिशिएंसी

26.49किलोमीटर/किलोग्राम

  • टाटा टियागो सीएनजी का मार्केट डेब्यू 2022 में हुआ था मगर इसे अल्ट्रोज की तर्ज पर हाल ही में अपडेट किया गया है जिसमें ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है। नतीजतन इसमें अब बूट को इस्तेमाल में लिया जा सकता है। 
  • इसमें सीएनजी का ऑप्शन 5 वेरिएंट्स: एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सजेड+ और एक्सजेड+ ड्युअल टोन में दिया गया है। 
  • टाटा देश का पहला और एकमात्र ऐसा ब्रांड है जो पुश बटन स्टार्ट के साथ डायरेक्ट 'सीएनजी मोड' स्टार्ट का ऑप्शन दे रहा है। 

Tata Tiago CNG touchscreen

  • टियागो सीएनजी में 7-इंच टचस्क्रीन, चार ट्वीटर के साथ 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स,कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल,टीपीएमएस और डायनैमिक गाइडलाइंस के साथ रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • स्टैडर्ड टियागो के क्रॉसओवर वर्जन टाटा टियागो एनआरजी में ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और एडिशनल क्लैडिंग के साथ इसके एक्सटी और एक्सजेड वेरिएंट्स में समान सीएनजी पावरट्रेन दिया है। 
  • टियागो सीएनजी कार की कीमत 6.55 लाख रुपये से लेकर 8.20 लाख रुपये के बीच है। 
  • टाटा टियागो एनआरजी सीएनजी की कीमत 7.65 लाख रुपये से लेकर 8.10 लाख रुपये के बीच है। 
  • सीएनजी सेगमेंट में इस कार का मुकाबला मारुति सेलेरियो और वैगन आर से है। 

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

Hyundai Grand i10 Nios
 

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

69पीएस

टॉर्क

95एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

  • हुंडई ग्रैंड आई10 निओस में सीएनजी किट का ऑप्शन मिड वेरिएंट मैग्ना और स्पोर्ट्ज में ही दिया गया है जिनकी कीमत 7.58 लाख रुपये से लेकर 8.13 लाख रुपये के बीच है। 

Hyundai Grand i10 Nios airbag

  • इसके सीएनजी वेरिएंट्स भी काफी फीचर लोडेड हैं जिनमें 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, की लेस एंट्री, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कूल्ड ग्लवबॉक्स और रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 4 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टीपीएमएस और एक रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • ​निओस पेट्रोल और सीएनजी मॉडल का मुकाबला मारुति स्विफ्ट से है। 

मारुति बलेनो

Maruti Baleno
 

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

77.5पीएस

टॉर्क

98.5एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

दावाकृत फ्यूल एफिशिएंसी

30.61किलोमीटर/किलोग्राम

  • प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में तीन कारों ऑप्शन मौजूद हैं जिनमें से दो शेयर्ड प्रोडक्ट्स हैं जो कि मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा है। 
  • इन दोनों कारों के मिड वेरिएंट्स: डेल्टा और जेटा (बलेनो) और एस और जी (ग्लैंजा) में दिए गए हैं। 

Maruti Baleno height-adjustable driver seat

  • दोनों सीएनजी कारों में हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट, और दो ट्वीटर के साथ 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स कॉमन हैं। सेफ्टी के लिए इनमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट, छह एयरबैग तक, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और एक रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • 1.2 लीटर इंजन में उपलब्ध सभी सीएनजी मॉडल्स में से ये मॉडल्स सबसे ज्यादा पावरफुल है। 
  • मारुति बलेनो सीएनजी कार की कीमत 8.35 लाख रुपये से लेकर 9.28 लाख रुपये के बीच है वहीं टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी कार की कीमत 8.60 लाख रुपये से लेकर 9.63 लाख रुपये के बीच है। 

टाटा अल्ट्रोज

Tata Altroz CNG

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

73.5पीएस

टॉर्क

103एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

दावाकृत फ्यूल एफिशिएंसी

26.20किलोमीटर/किलोग्राम

  • ​​​​​​​टाटा अल्ट्रोज कंपनी का पहला ऐसा मॉडल है जिसमें ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी पेश की गई है। 
  • टाटा अल्ट्रोज के 5 वेरिएंट्स: एक्सई,एक्सएम,एक्सएम+,एक्सएम+ एस,एक्सजेड और एक्सजेड + एस में सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है जिनकी कीमत 10 लाख के अंदर है। 
  • इसमें इल्यूमिनेटेड ग्लवबॉक्स, वॉइस ऑपरेटेड सिंगल-पेन सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग और 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • टाटा अल्ट्रोज सीएनजी कार की कीमत 7.55 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये के बीच है। 
  • इसमें कुछ अच्छे फीचर्स के साथ सीएनजी टेक्नोलॉजी दी गई है मगर इसके सीएनजी मॉडल की फ्यूल एफिशिएंसी मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों जितनी ज्यादा नहीं है। 

टाटा टिगॉर

Tata Tigor CNG

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

73.5पीएस

टॉर्क

95एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

दावाकृत फ्यूल एफिशिएंसी

26.49किलोमीटर/किलोग्राम

  • टाटा टिगॉर सीएनजी में टिएगो सीएनजी हैचबैक वाला ही सीएनजी पावरट्रने दिया गया है और इसे भी हाल ही में नई ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी देकर अपडेट किया गया है जिससे बूट स्पेस का फायदा उठाया जा सकता है। 
  • टाटा की सब 4 मीटर सेडान के 4  वेरिएंट्स: एक्सएम,एक्सजेड,एक्सजेड+ और एक्सजेड+ लैदरेट पैक में सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन दिया गया है। 

Tata Tigor CNG height-adjustable driver seat

  • इसमें 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कूल्ड ग्लवबॉक्स, ऑटो एसी, रेन-सेंसिंग वाइपर और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • सेफ्टी के लिए इसमें ड्युअल एयरबैग्स,टीपीएमएस,कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • टाटा टिगॉर सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत 7.80 लाख रुपये से लेकर 8.95 लाख रुपये के बीच है। 
  • इसका सीधा मुकाबला मारुति डिजायर सीएनजी के साथ साथ हुंडई ऑरा सीएनजी से है। 

टाटा पंच

Tata Punch CNG

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

73.5पीएस

टॉर्क

103एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

दावाकृत फ्यूल एफिशिएंसी

26.99किलोमीटर/किलोग्राम

  • टाटा पंच का सीएनजी मॉडल हाल ही में लॉन्च किया गया है। कंपनी की दूसरी कारों की तरह इसमें भी ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे बूट स्पेस का आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • ये 5 वेरिएंट्स: प्योर,एडवेंचर,एडवेंचर रिदम,अकंप्लिश्ड और अकंप्लिश्ड डैजल एस में उपलब्ध है। 

Tata Punch voice-enabled single-pane sunroof

  • इसमें 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रेन-सेंसिंग वाइपर, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वॉइस-कंट्रोल्ड सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • टाटा पंच सीएनजी कार की कीमत 7.10 लाख रुपये से लेकर 9.68 लाख रुपये के बीच है। 

हुंडई एक्सटर

Hyundai Exter SX CNG

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

69पीएस

टॉर्क

95एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

दावाकृत फ्यूल एफिशिएंसी

27.1किलोमीटर/किलोग्राम

  • हुंडई एक्सटर नया एंट्री लेवल मॉडल है जिसके लॉन्च के साथ ही सीएनजी वर्जन भी उतार दिया गया है। 
  • इसमें सीएनजी का ऑप्शन दो मिड वेरिएंट्स: एस और एसएक्स में दिया गया है। 

Hyundai Exter SX CNG 8-inch touchscreen

इसमें डिजीटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-इंच टचस्क्रीन, सिंगल-पैन सनरूफ, ऑटो एसी, कीलेस एंट्री, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, टीपीएमएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

हुंडई एक्सटर सीएनजी कार की कीमत 8.24 लाख रुपये से लेकर 8.97 लाख रुपये के बीच है। 

मारुति फ्रॉन्क्स

Maruti Fronx

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

77.5पीएस

टॉर्क

98.5एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

दावाकृत फ्यूल एफिशिएंसी

28.51किलोमीटर/किलोग्राम

  • मारुति बलेनो बेस्ड क्रॉसओवर एसयूवी फ्रॉन्क्स में इसी की तरह सीएनजी पावरट्रेन दिया गया है। 
  • इसके सिग्मा और डेल्टा वेरिएंट्स में सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन दिया गया है। 

Maruti Fronx auto climate control

  • मारुति फ्रॉन्क्स सीएनजी में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, कीलेस एंट्री और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • सेफ्टी के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), डुअल फ्रंट एयरबैग और एक रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • फ्रॉन्क्स सीएनजी की कीमत 8.41 लाख रुपये से लेकर 9.28 लाख रुपये के बीच है। 

मारुति ब्रेजा
Maruti Brezza CNG

स्पेसिफिकेशन

1.5-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

88पीएस

टॉर्क

121.5एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

दावाकृत फ्यूल एफिशिएंसी

25.51किलोमीटर/किलोग्राम

  • ​​​​​​​मारुति ब्रेजा एकमात्र ऐसी सब मीटर एसयूवी है जिसमें सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है। 
  • इसमें एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई डीटी वेरिएंट्स में सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है मगर इसका एलएक्सआई वेरिएंट ही सबसे अफोर्डेबल है जिसकी कीमत 9.24 लाख रुपये है। 

Maruti Brezza steering wheel

  • ब्रेजा एलएक्सआई सीएनजी में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, की लेस एंट्री, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और ऑल पावर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • ब्रेजा सीएनजी के लिए 10 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने को तैयार ग्राह​कों को फिर 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सिंगल-पेन सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें रिवर्सिंग कैमरा, रियर डिफॉगर और वॉशर के साथ रियर वाइपर जैसे फीचर्स का एडवांटेज भी मिलेगा। 

भारत में सीएनजी कारों की बिक्री काफी तेजी से बढ़ रही है और ये कुछ ऐसे मॉडल्स है जिनकी कीमत 10 लाख रुपये तक है। आपको इनमें से कौनसा है पसंद? कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 

कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ऑल्टो के10 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience