• English
  • Login / Register

लॉन्च हुआ रेनो ट्राइबर का बीएस6 वर्जन, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू 

संशोधित: जनवरी 28, 2020 12:32 pm | स्तुति | रेनॉल्ट ट्राइबर

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

रेनो इंडिया (Renault India) ने अगस्त 2019 में अपनी 'ट्राइबर' (Triber) एमपीवी को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस दौरान कंपनी ने इसमें बीएस4 मानकों का पालन करने वाला पेट्रोल इंजन दिया था। अब कंपनी ने इसे बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड कर दिया है। इस अपग्रेड के चलते कार के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतों में भी वृद्धि हुई है।

रेनो ट्राइबर के बीएस6 इंजन से लैस वेरिएंट्स की प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली) कुछ इस प्रकार हैं - 

वेरिएंट 

बीएस6 प्राइस

बीएस4 लॉन्च प्राइस

अंतर

आरएक्सई 

 4.99 लाख रुपये 

4.95 लाख रुपये 

4,000 रुपये

आरएक्सएल

5.74 लाख रुपये 

5.59 लाख रुपये 

15,000 रुपये

आरएक्सटी

6.24 लाख रुपये 

6.09 लाख रुपये 

15,000 रुपये

आरएक्सजेड

 6.78 लाख रुपये 

6.63 लाख रुपये 

15,000 रुपये

बीएस6 अपडेट के चलते ट्राइबर के एंट्री-लेवल वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट्स की प्राइस 15,000 रुपये तक बढ़ गई है।

गाड़ी के बीएस4 वर्जन में 1.0-लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया था। यह इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड होने से इसके आउटपुट पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। यह इंजन अब भी समान पावर आउटपुट जनरेट करता है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलना जारी रहेगा।

उम्मीद है कि रेनो जल्द ही इसमें एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी शामिल कर सकती है। ट्राइबर में यह अपडेट अपकमिंग ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) के दौरान देखने को मिल सकते हैं।  

रेनो ने ट्राइबर की फीचर लिस्ट में भी कोई बदलाव नहीं किया है। यह पहले की तरह अब भी इसके टॉप वेरिएंट में 8-इंच टस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, रियर एसी वेंट्स, 4 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, रिवर्स कैमरा, कूल्ड बॉक्स आदि शामिल हैं। इस गाड़ी की सबसे बड़ी खासियत इसका 7 पैसेंजर्स के लिए दिया गया मॉड्यूलर सीटिंग लेआउट है। 

भारतीय बाजार में ट्राइबर का सीधा किसी भी कार से मुकाबला नहीं है। एमपीवी सेगमेंट में इसे डैटसन गो+ (Datsun Go+) के ऊपर और मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) के नीचे पोज़िशन किया गया है। वहीं, 5-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ कीमत के मामले में इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios), मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) और फोर्ड फिगो (Ford Figo) से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट ट्राइबर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
rochak mittal
Jan 27, 2020, 2:51:24 PM

Best car in this price segment

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience