इस दिसंबर खरीदें मारुति की कार, चल रही है ऑफर्स की बहार

प्रकाशित: दिसंबर 10, 2019 03:58 pm । सोनूमारुति सियाज

  • 558 Views
  • Write a कमेंट

  • विटारा ब्रेजा पर अधिकतम 89,500 रुपये की बचत की जा सकती है। 
  • सभी डीजल कारों पर कंपनी पांच साल की एक्सटेंड वारंटी दे रही है। 
  • यह ऑफर 31 दिसंबर 2019 तक मान्य है। 
  • कंपनी ग्राहकों को लॉयल्टी बोनस भी दे रही है। 

साल 2019 को खत्म होने में अब महज कुछ ही दिन शेष रहे हैं, ऐसे में कंपनियां अपने मौजूदा स्टॉक को निपटाने और अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इसी क्रम में अब मारुति सुजुकी भी दिसंबर डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। यह ऑफर मारुति की अर्टिगा, एस-प्रेसो और एक्सएल6 को छोड़कर सभी कारों पर मान्य है। यहां देखिए मारुति सजुकी इंडिया की किस कार पर कितना फायदा मिल रहा है:-

मारुति ऑल्टो 800 और मारुति ऑल्टो के10

मारुति की एंट्री-लेवल हैचबैक ऑल्टो800 पर आप कुल 60,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी इस कार पर 40,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। 

ऑल्टो के10 पर ग्राहक 50,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इस कार पर 30,000 रुपये का नगद डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है। ऑल्टो800 और ऑल्टो के10 के सीएनजी वेरिएंट पर भी पेट्रोल वेरिएंट वाले ऑफर दिए जा रहे हैं। 

मारुति सेलेरियो

सेलेरियो के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर कंपनी 30,000 रुपये की नकद छूट दे रही है। जो ग्राहक अपनी कार को एक्सचेंज कर नई सेलेरियो लेते हैं उन्हें कंपनी 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी देगी। इसके अलावा इस कार पर 5000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है। इस प्रकार इस कार पर कुल 50,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। यही ऑफर सेलेरियो एक्स पर भी मान्य है।

मारुति वैगन-आर

वैगन-आर पर कंपनी 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। इस प्रकार मारुति वैगन-आर पर आप कुल 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 

मारुति स्विफ्ट

अगर आप स्विफ्ट हैचबैक का डीजल वेरिएंट लेते हैं तो इस पर कंपनी आपको 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट देगी। इसके अलावा कंपनी इस कार पर एक ऑप्शन और दे रही है, जिसके तहत या तो आप स्विफ्ट पर पांच साल की फ्री एक्सटेंडेंड वारंटी ले सकते है या फिर 15,750 रुपये का अतिरिक्त नकद डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस कार पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। इस प्रकार मारुति स्विफ्ट पर आप कुल 70750 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 

अगर आप स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन (पेट्रोल) लेते हैं तो इस पर आपको 6500 रुपये का नकद डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिलेगा। स्पेशल एडिशन को छोड़कर बाकी सभी पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी 35,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। 

मारुति डिजायर

डिजायर सेडान के डीजल वेरिएंट पर कंपनी 30,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा कंपनी इस कार पर एक ऑप्शन और दे रही है, जिसके तहत या तो आप डिजायर पर पांच साल की फ्री एक्सटेंडेंड वारंटी ले सकते हैं या फिर 17,000 रुपये का अतिरिक्त नकद डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस कार पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। इस प्रकार मारुति डिजायर पर आप कुल 77,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

डिजायर के स्पेशल एडिशन (पेट्रोल) पर कंपनी 11,500 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। स्पेशल एडिशन को छोड़कर बाकी सभी पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी 40,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। 

मारुति विटारा ब्रेजा

विटारा ब्रेज़ा पर कंपनी 40,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही ग्राहक इस पर पांच साल की एक्सटेंडेड वारंटी या फिर अतिरिक्त 19,500 रुपये के नकद डिस्काउंट में से किसी एक ऑप्शन का भी चयन कर सकते हैं। इसके अलावा इस कार पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है। 

मारुति ईको

ईको के सभी वेरिएंट पर कंपनी 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। इस प्रकार ईको पर आप कुल 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 

मारुति बलेनो

मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो पर आप कुल 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस कार पर कंपनी नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बोनस और फ्री एक्सटेंडेड वारंटी (डीजल वेरिएंट) आदि दे रही है। 

मारुति इग्निस

इग्निस पर ग्राहक कुल 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस लिस्ट में नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। 

मारुति एस-क्रॉस

अगर आप मारुति सुजुकी एस-क्रॉस लेते हैं तो इस पर कुल 90,000 रुपये की बचत कर पाएंगे। 

मारुति सियाज

इस कॉम्पैक्ट सेडान पर कंपनी नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और पांच साल की एक्सटेंडेड वारंटी जैसे ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इस कार पर आप कुल 90,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति सियाज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience