मारूति की इन पांच कारों में शामिल हुआ एंड्रॉयड ऑटो फीचर

संशोधित: जुलाई 10, 2017 01:11 pm | rachit shad

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

अगर आप मारूति के स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम से लैस बलेनो, सियाज़, अर्टिगा, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेज़ा में से किसी भी कार के मालिक हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, दरअसल मारूति ने इस इंफोटेंमेंट सिस्टम को अपडेट किया है, पहले इस में एपल कारप्ले की सुविधा मिलती थी अब इस में एंड्रॉयड ऑटो और नया नेविगेशन मैप भी शामिल किया गया है। ग्राहक अपने नजदीकी मारूति शोरूम पर इस सिस्टम को फ्री में अपडेट करवा सकते हैं।

यह अपडेट सिस्टम अब तक केवल मारूति सुज़ुकी इग्निस और नई डिजायर में ही मिलता था। मारूति ने इस 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम को देने की शुरूआत एस-क्रॉस के साथ की थी, इस में नेविगेशन, ब्लूटूथ और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती थी, अब इस में एंड्रॉयड ऑटो भी जुड़ गया है। मारूति के अलावा हुंडई की ग्रैंड आई-10, एक्सेंट, क्रेटा और एलीट आई-20 में भी यह सुविधा मिलती है।

अगर आप बलेनो, सियाज़, अर्टिगा, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेज़ा में से कोई भी नई कार खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि नई कारों में यह सिस्टम आगे से अपडेट होकर आएगा।

मारूति के किस मॉडल के किस वेरिएंट में स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलता है, जानिये यहां...

मॉडल वेरिएंट
इग्निस अल्फा (डीज़ल-पेट्रोल)
डिज़ायर जेडएक्सआई प्लस और जेडडीआई प्लस
बलेनो अल्फा (डीज़ल-पेट्रोल) और आरएस
विटारा ब्रेज़ा जेडडीआई प्लस
अर्टिगा जेडएक्सआई प्लस और जेडडीआई प्लस
सियाज़ अल्फा (डीज़ल-पेट्रोल)
एस-क्रॉस अल्फा (डीडीआईएस 320, डीडीआईएस 200) और ज़ेटा (डीडीआईएस 200)

संभावना है कि नई मारूति स्विफ्ट हैचबैक भी इस अपडेट सिस्टम के साथ आएगी, नई स्विफ्ट को इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में पेश किया जा सकता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience