पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (अक्टूबर 31 से 4 नवंबर): मारुति बलेनो और एक्सएल6 सीएनजी लॉन्च, 5-डोर थार टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, नई होंडा एसयूवी से उठा पर्दा और बहुत कुछ
पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई नई कारें शोकेस हुई और कई भारत आने वाली कारों की तस्वीरें भी सामने आई। होंडा ने नई क्रॉसओवर एसयूवी कार को इंडोनेशिया में शोकेस किया, वहीं टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस कार की लॉन्च डेट कन्फर्म की। जबकि, मारुति सुजुकी ने ब्रेक पार्ट में खराबी के चलते अपनी कारों की कुछ यूनिट्स वापस बुलाई। पिछले सप्ताह ऑटो सेक्टर में कौनसी खबरे रही सबसे ज्यादा चर्चाओं, ये हम जानेंगे यहां:
नई होंडा डब्लूआर-वी से उठा पर्दा
होंडा ने नई डब्लूआर-वी से इंडोनेशियन मार्केट में पर्दा उठाया है। यह नई जनरेशन की क्रॉसओवर एसयूवी अमेज़ वाले प्लेटफार्म पर बेस्ड है। इसमें होंडा सिटी वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ सीवीटी गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। भारत में इस गाड़ी को 2023 की दूसरी तिमाही तक लॉन्च किया जा सकता है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस नवंबर में होगी पेश
टोयोटा ने कन्फर्म किया है कि वह इनोवा हाईक्रॉस को 25 नवंबर को पेश करेगी। यह नई जनरेशन की एमपीवी कार मोनोकॉक चेसिस पर बेस्ड होगी और यह एक फ्रंट-व्हील-ड्राइव कार होगी। भारत में इसे नवंबर के अंत में शोकेस किया जाएगा, जबकि इसकी लॉन्चिंग जनवरी 2023 तक हो सकती है।
मारुति ने वापस बुलाई अपनी कारें
मारुति सुजुकी ने ब्रेक पार्ट में खराबी के चलते अपनी कारों की कुछ यूनिट्स वापस बुलाई है। इस लिस्ट में वैगनआर, सेलेरियो और इग्निस की 9925 यूनिट्स शामिल हैं।
किया कैरेंस 50,000 रुपये हुई महंगी
किया ने कैरेंस कार की प्राइस दूसरी बार बढ़ा दी है। इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट्स अब 50,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं, जबकि डीजल वेरिएंट्स की कीमतें 40,000 रुपतक तक बढ़ गई है। भारत में किया कैरेंस की कीमत अब 10 लाख रुपये से शुरू होती है जो 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यहां देखें इस गाड़ी की वेरिएंट वाइज़ कीमतें।
मारुति एक्सएल6 और बलेनो सीएनजी लॉन्च
मारुति बलेनो और एक्सएल6 पहले नेक्सा मॉडल्स हैं जिनमें सीएनजी का ऑप्शन शामिल किया गया है। इनके सीएनजी मॉडल की प्राइस पेट्रोल वेरिएंट्स के मुकाबले 95,000 रुपये ज्यादा है। सीएनजी का ऑप्शन बलेनो के बेस से ऊपर वाले डेल्टा और टॉप से नीचे वाले ज़ेटा वेरिएंट के साथ दिया गया है, जबकि एक्सएल6 के केवल एंट्री लेवल ज़ेटा वेरिएंट में ही सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। यह दोनों मॉडल्स सब्सक्रिप्शन बेसिस पर भी उपलब्ध है।
वोल्वो ईएक्स90 का टीज़र जारी
वोल्वो ईएक्स90 का नया टीज़र हो गया है। भारत में वोल्वो की इस नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी से 9 नवंबर को पर्दा उठेगा। इसमें वोल्वो की नई डिज़ाइन थीम देखने को मिलेगी। कंपनी का कहना है कि इस 7-सीटर एसयूवी कार को नाव के डिजाइन से इंस्पायर्ड होकर तैयार किया गया है और इसकी ड्रैग कॉफिसिएंट (सीडी) वैल्यू 0.29 है। यहां देखें इस नई जनरेशन की वोल्वो एसयूवी की पूरी डिटेल्स।
होंडा सिटी फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
2023 होंडा सिटी को पुणे की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे संकेत मिले हैं कि यह पांचवी जनरेशन की सिटी सेडान का फेसलिफ्ट वर्जन होगा। इस गाड़ी में नए डिज़ाइन के टेललैंप्स, नई ग्रिल, अपडेटेड बंपर और नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। यहां देखें इस स्पाय हुए मॉडल की पूरी डिटेल्स।
टेस्टिंग के दौरान दिखी 5-डोर महिंद्रा थार
महिंद्रा थार 5-डोर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी टेस्टिंग के दौरान सामने आई है। इस एसयूवी कार में रिट्रेक्टेबल मैटल या हार्ड प्लास्टिक रूफ दिया जा सकता है। इस ऑफ-रोडर कार में तीसरी रो को जोड़ने के लिए व्हीलबेस का साइज़ बढ़ाया गया है। महिंद्रा की इस अपकमिंग कार में 3-डोर थार वाले ही इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे, लेकिन इसे इसमें अलग पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया जाएगा। यहां देखें महिंद्रा की इस एसयूवी कार की पूरी डिटेल्स।