• English
  • Login / Register

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से 25 नवंबर को उठेगा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: अक्टूबर 31, 2022 06:13 pm । स्तुतिटोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

  • 554 Views
  • Write a कमेंट

यह इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले थोड़ा बड़ा और प्रीमियम ऑप्शन हो सकता है। इसमें हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

Toyota Innova Hycross

  • टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।
  • यह एक फ्रंट-व्हील-ड्राइव एमपीवी कार होगी जो मोनोकॉक चेसिस पर बेस्ड होगी।
  • ऐसा पहली बार होगा जब इनोवा कार में एडीएएस और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
  • नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में 2-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस गाड़ी में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा।
  • भारत में इनोवा हाईक्रॉस के साथ मौजूदा इनोवा क्रिस्टा की बिक्री भी जारी रहेगी।

टोयोटा ने कन्फर्म किया है कि वह अपनी इनोवा हाईक्रॉस कार से 25 नवंबर को पर्दा उठाएगी, जबकि इसकी कीमतों का खुलासा जनवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान होगा। हाईक्रॉस नई जनरेशन की इनोवा कार है और यह कंपनी का भारत आने वाला एकदम नया मॉडल होगा।

Toyota Innova Hycross rear spied

इनोवा हाईक्रॉस कार को मोनोकॉक प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, जबकि मौजूदा इनोवा क्रिस्टा लैडर फ्रेम चेसिस पर बेस्ड है। यह रियर-व्हील-ड्राइव की बजाए एक फ्रंट-व्हील-ड्राइव कार होगी। यह दोनों अपडेट्स इनोवा कार में पहली बार मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : न्यू टोयोटा इनोवा का क्रॉस बैज वर्जन उतारेगी मारुति

इस अपकमिंग एमपीवी कार में पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और नया फ्री-स्टेंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे नए फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम) फीचर भी दिया जाएगा जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, ऑटो हाई-बीम असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और फॉरवर्ड कोलिजन अवॉयडेंस जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

Toyota Innova Hycross

इनोवा हाईक्रॉस में दूसरा बड़ा अपडेट इंजन का हो सकता है। इसमें 2-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 194 पीएस की पावर जनरेट कर सकता है। वहीं, इस गाड़ी के लोअर वेरिएंट्स में रेगुलर नॉन-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : नई टोयोटा इनोवा में पहली बार मिलने जा रही हैं ये 5 चीजें, डालिए एक नजर

भारत में इनोवा हाईक्रॉस कार के साथ मौजूदा इनोवा क्रिस्टा की बिक्री भी जारी रहेगी। अनुमान है कि नई जनरेशन की टोयोटा इनोवा की प्राइस 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience