• English
  • Login / Register

न्यू टोयोटा इनोवा का क्रॉस बैज वर्जन उतारेगी मारुति

प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2022 03:39 pm । भानुटोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

  • 661 Views
  • Write a कमेंट

स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ नवंबर में होगा इनोवा हाईक्रॉस का डेब्यू

Maruti Toyota MPV

  • मारुति के साथ क्रॉस बैज्ड प्रोडक्ट के तौर पर शेयर की जाएगी नई इनोवा हाइक्रॉस
  • इस एमपीवी का नया वर्जन होगा एक फ्रंट व्हील ड्राइव मॉडल
  • 190 पीएस से ज्यादा पावरफुल 2 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा इसमें, वहीं डीजल इंजन का नहीं मिलेगा विकल्प
  • हाईक्रॉस वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी ये और स्पेसिफिकेशन भी इसी कार के बराबर होगा। 
  • किया कैरेंस का प्रीमियम विकल्प और कार्निवल का अफोर्डेबल विकल्प साबित होगी ये 

टोयोटा अपनी न्यू जनरेशन इनोवा को नई इनोवा हाईक्रॉस नाम से नवंबर में पेश करने की तैयारी कर रही है। टोयोटा-सुजुकी की ग्लोबल पार्टनरशिप के तहत नई इनोवा कार मारुति से क्रॉस बैज्ड प्रोडक्ट के तौर पर शेयर की जाएगी। 

Toyota Innova Hycross spied

ये मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर इनोवा नाम से पेश की जाने वाली पहली नई एमपीवी कार होगी। ये रियर व्हील ड्राइव ना होकर एक फ्रंट व्हील ड्राइव एमपीवी होगी, जिसमें 190 पीएस से ज्यादा पावरफुल हाइब्रिड पावरफुल इंजन दिया जाएगा। बता दें कि हाइक्रॉस में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: जानिये टोयोटा कोरोला एल्टिस फ्लेक्स फ्यूल कार से जुड़े पांच फैक्ट्स 

इनोवा हाईक्रॉस को भारत में ही तैयार किया जाएगा जो काफी बार यहां टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की जा चुकी है। इसमें क्रिस्टा से ज्यादा फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें 360-डिग्री कैमरा सेटअप, एक बड़ी टचस्क्रीन यूनिट, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग और संभवतः एक सनरूफ शामिल होंगे। 

इनोवा हाईक्रॉस के मारुति वाले वर्जन को समान प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा और इनके स्पेसिफिकेशन भी समान होंगे। हालांकि अभी से ये नहीं कहा जा सकता है कि इनके लुक्स एक-दूसरे से कितने अलग होंगे। माना जा रहा है कि इन दोनों में भी हाइराइडर और ग्रैंड विटारा की तरह विजुअल डिफरेंस नजर आ सकते हैं। 

Toyota Innova Crysta
इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस कार के मारुति वर्जन की बात करें तो एक रीबैज्ड प्रोडक्ट के तौर पर ये कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल होगा और ये किया कैरेंस एमपीवी का एक प्रीमियम विकल्प बनेगी और कार्निवल से अफोर्डेबल कार के ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध रहेगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
amarjeet
Oct 20, 2022, 4:59:52 PM

Waiting for this edition of Innova Hycross but Toyota must keep price Ex Showroom Starting 15 Lakh to 20 lakh to make a success in market . Hyryder has been a shock due to high cost & poor rear space

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience