• English
    • Login / Register

    वोल्वो ईएक्स90 इलेक्ट्रिक एसयूवी के नए टीजर हुए जारी, एक्सटीरियर डिजाइन की दिखी झलक

    प्रकाशित: नवंबर 02, 2022 07:55 pm । सोनू

    • 727 Views
    • Write a कमेंट

    वोल्वो की इस नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी से 9 नवंबर को पर्दा उठेगा।

    Volvo EX90 teaser

    वोल्वो ने ईएक्स90 इलेक्ट्रिक एसयूवी के नए टीजर जारी किए हैं। इस बार इसके एक्सटीरियर डिजाइन की जानकारी सामने आई है। कंपनी इस कार से 9 नवंबर को पर्दा उठएगी।

    Volvo EX90 teaser

    ईएक्स90 को काफी हद तक एयरोडायनामिक बनाने की कोशिश की गई है ताकि ये कार फुल चार्ज में ज्यादा रेंज दे सके। इसका डिजाइन लेआउट तो एक एसयूवी कार जैसा ही है लेकिन इसका सरफेस सभी जगह से स्मूद और राउंड है। वोल्वो का कहना है कि इस कार को नाव के डिजाइन से इंस्पायर्ड होकर तैयार किया गया है और इसकी ड्रैग कॉफिसिएंट (सीडी) वैल्यू 0.29 है।

    Volvo EX90 Lidar

    ईएक्स90 में थोर के हथोड़े की डिजाइन वाली हेडलाइट दी गई है और बेहतर रेंज के लिए इसमें बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह 7 सीटर एसयूवी है जिसके फ्लैट फ्लोर के नीचे बैटरी को फिट किया गया है।

    Volvo EX90 battery

    इससे पहले कंपनी ने ईएक्स90 के इंटीरियर के टीजर जारी किए थे जिसमें इसके डैशबोर्ड लेआउट की झलक देखने को मिली थी। इसके केबिन में मौजूदा वोल्वो कारों वाली डिजाइन को बरकरार रखा गया है और इसमें बड़ा वर्टिकल पोजिशन सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं।

    Volvo EX90 dashboard

    इसके केबिन लेआउट को इस तरह से डिजाइन किया है कि इसके सभी फंक्शन ड्राइवर की पहुंच में है। इसका स्टीयरिंग व्हील नया और काफी मॉडर्न है जिस पर टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं।

    इस इलेक्ट्रिक कार के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि हम इतना जरूर कह सकते हैं कि ये फीचर लोडेड कार होगी जिसमें कई एडवांस सेफ्टी और ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स मिलेंगे। इसकी फुल चार्ज में रेंज 600 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है और इसमें पावरफुल ड्युअल इलेक्ट्रिक मोटर पावरट्रेन दिया जा सकता है। ईएक्स 90 को भारत में 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है और इसका कंपेरिजन मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस एसयूवी से होगा।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience