5-डोर महिंद्रा थार फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नए डिजाइन एलिमेंट्स की दिखी झलक
प्रकाशित: अक्टूबर 31, 2022 03:05 pm । सोनू । महिंद्रा थार रॉक्स
- 160 Views
- Write a कमेंट
5-डोर महिंद्रा थार को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इस एसयूवी कार के कुछ नए डिजाइन एलिमेंट्स की जानकारी सामने आई है।
ये हुए हैं अपडेट
तस्वीरों पर गौर करें तो इसमें रियर डोर जुड़ने से इसकी लंबाई और व्हीलबेस बढ़ गया है। 5-डोर थार में नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। महिन्द्रा इसमें मेटल और प्लास्टिक हार्ड टॉप (रिमूवेबल पेनल के साथ) का ऑप्शन दे सकती है जबकि सॉफ्ट टॉप ऑप्शन की चॉइस इसमें देने की संभावनाएं नहीं है।
5-डोर थार के लेटेस्ट टेस्टिंग मॉडल में स्कवायर ऑफ फ्रंट और रियर फेंडर दिए गए हैं जबकि मौजूदा मॉडल की तरह इसमें ए-पिलर के अंदर ग्रेब हैंडल नहीं दिया गया है।
केबिन हाइलाइट्स
इसके इंटीरियर की तस्वीरें अभी सामने नहीं आई है। हमारा मानना है कि 5-डोर थार में इंटीरियर काफी हद तक इसके थ्री-डोर वर्जन जैसा ही होगा जिसमें डैशबोर्ड लेआउट भी ऐसा ही हो सकता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि लॉन्ग-व्हीलबेस थार में बड़ी टचस्क्रीन और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कुछ नए फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।
लंबाई बढ़ने से इसमें रियर पैसेंजर को ज्यादा स्पेस मिलेगा। यह स्कॉर्पियो एन वाले प्लेटफार्म पर बनेगी, ऐसे में इसमें 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।
इंजन स्पेसिफिकेशन
5-डोर वर्जन में मौजूदा थार गाड़ी वाले पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस दी जाएगी, हालांकि इसमें इंजन को ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जाएगा। थ्री-डोर मॉडल में 150पीएस 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 130पीएस डीजल इंजन की चॉइस मिलती है। इसके 5-डोर वर्जन में टू-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी मिल सकता है जबकि मौजूदा थार में फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है। महिन्द्रा इस एसयूवी कार में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन देगी। हम अनुमान लगा रहे थे कि इसमें रियर ब्रेक्स दिए जा सकते हैं लेकिन टेस्टिंग मॉडल को देखकर लग रहा है कि इसमें ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा, होंडा और मर्सिडीज-बेंज समेत कई टॉप कार कंपनियां 2023 ऑटो एक्सपो में नहीं लेंगी हिस्सा
लॉन्च और प्राइस
लॉन्ग व्हीलबेस थार को 2023 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी प्राइस थ्री-डोर मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इसका कंपेरिजन अपकमिंग 5 डोर फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा।
यह भी देखें: महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस