मारुति ने ब्रेक पार्ट में खराबी के चलते वैगन आर, सेलेरियो और इग्निस की 9925 यूनिट वापस बुलाई
प्रकाशित: अक्टूबर 31, 2022 12:34 pm । सोनू । मारुति इग्निस
- 219 Views
- Write a कमेंट
3 अगस्त से 1 सितंबर 2022 के बीच बनी वैगनआर, सेलेरियो और इग्निस की 9925 यूनिट को वापस बुलाया जा रहा है।
मारुति ने वैगनआर, सेलेरियो और इग्निस की 9925 यूनिट को वापस बुलाया (रिकॉल किया) है। ये सभी कारें 3 अगस्त से 1 सितंबर 2022 के बीच बनी हैं। कंपनी के अनुसार इनके रियर ब्रेक असेंबली पिन में समस्या हो सकती है।
इससे पिन (पार्ट) टूट सस्ता है और कार से कुछ आवाजें आ सकती हैं। इससे लंबी दूरी के सफर में कार के ब्रेक की परफॉर्मेंस पर भी इफेक्ट पड़ सकता है। वापस बुलाई गई कार में यह समस्या मिलती है जो कंपनी खराब पार्ट को फ्री में बदलेगी और इसकी ऐवज में आपसे कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा। पार्ट रिप्लेसमेंट के लिए ऑथोराइज्ड मारुति सुजुकी एरीना और नेक्सा वर्कशॉक वाले जल्द कार इंस्पेक्शन के लिए ग्राहकों से संपर्क करेंगे।
यह भी पढ़ें: न्यू टोयोटा इनोवा का क्रॉस बैज वर्जन उतारेगी मारुति
वैगनआर और सेलेरियो में 67पीएस 1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है। वैगनआर में ज्यादा पावरफुल 90पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। इग्निस में 83पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। तीनों कारों में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
मारुति वैगनआर की प्राइस 5.47 लाख रुपये से 7.20 लाख रुपये, सेलेरियो कार की कीमत 5.25 लाख रुपये से 7 लाख रुपये और इग्निस की रेट 5.35 लाख रुपये से 7.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
यह भी पढ़ें: एक्स शोरुम Vs ऑन रोड प्राइस: 10 रुपये बजट वाली इन कारों की असल कीमत का समझिए पूरा गणित