• English
  • Login / Register

किया कैरेंस की प्राइस में हुआ इजाफा, 50,000 रुपये तक हुई महंगी

प्रकाशित: नवंबर 03, 2022 06:58 pm । स्तुतिकिया केरेंस

  • 562 Views
  • Write a कमेंट

किया कैरेंस एमपीवी को भारत में फरवरी 2022 में लॉन्च किया गया था। इस गाड़ी की प्राइस दूसरी बार बढ़ी है।

Kia Carens

  • कैरेंस कार के पेट्रोल वेरिएंट्स की प्राइस 50,000 रुपये तक बढ़ गई है, जबकि इसके डीजल वेरिएंट्स की कीमतों में 40,000 रुपये का इज़ाफा हुआ है।
  • इस एमपीवी कार के 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस प्रीमियम, प्रेस्टीज और प्रेस्टीज प्लस वेरिएंट्स की कीमतें सबसे कम बढ़ी हैं।
  • भारत में कैरेंस कार की प्राइस अब 10 लाख रुपये से शुरू होकर 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

किया ने कैरेंस कार की प्राइस में एक बार फिर इज़ाफा किया है। इस साल में ऐसा दूसरी बार है जब कंपनी ने इस गाड़ी की कीमतें बढ़ाई हैं। इस एमपीवी कार की कीमत 50,000 रुपये तक बढ़ गई है। भारत में किआ कैरेंस की प्राइस अब 10 लाख रुपये से शुरू होकर 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

यहां देखें किया कैरेंस एमपीवी की वेरिएंट वाइज़ नई प्राइस लिस्ट:-

पेट्रोल

वेरिएंट 

पुरानी कीमत 

नई कीमत 

अंतर 

1.5-लीटर एमटी 

 

 

 

प्रीमियम 

9.6 लाख रुपये 

10  लाख रुपये 

+ 40,000 रुपये 

प्रेस्टीज 

  10.7 लाख रुपये 

11.2  लाख रुपये 

+ 50,000  रुपये  

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी 

 

 

 

प्रीमियम 

11.2  लाख रुपये 

11.3  लाख रुपये 

+ 10,000  रुपये  

प्रेस्टीज 

12.4  लाख रुपये 

12.5  लाख रुपये 

+ 10,000  रुपये 

प्रेस्टीज प्लस 

13.9  लाख रुपये 

14  लाख रुपये 

+ 10,000  रुपये 

लग्ज़री 

15.3  लाख रुपये 

15.45  लाख रुपये 

+ 15,000  रुपये 

लग्ज़री 6-सीटर 

16.55  लाख रुपये 

16.75  लाख रुपये 

+ 20,000  रुपये 

लग्ज़री प्लस 7-सीटर 

16.6  लाख रुपये 

16.8  लाख रुपये 

+  20,000  रुपये 

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी  

 

 

 

प्रेस्टीज प्लस 

14.8 लाख रुपये

15 लाख रुपये

+  20,000  रुपये 

लग्ज़री प्लस 6-सीटर  

  17.45 लाख रुपये

17.65 लाख रुपये

+  20,000  रुपये 

लग्ज़री प्लस  7-सीटर  

  17.5 लाख रुपये

17.7 लाख रुपये

+  20,000  रुपये 

  • इस गाड़ी के 1.5-लीटर पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाले प्रीमियम और प्रेस्टीज वेरिएंट्स की प्राइस में सबसे ज्यादा क्रमशः 40,000 रुपये और 50,000 रुपये का इज़ाफा हुआ है। जबकि, इसके बाकी पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें 10,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच बढ़ी हैं। 

यह भी पढ़ें : किया कैरेंस एमपीवी में आई ये खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई गाड़ी

Kia Carens Rear Profile

डीजल

वेरिएंट 

पुरानी कीमत 

नई कीमत 

अंतर 

1.5-लीटर एमटी 

 

प्रीमियम 

  11.4 लाख रुपये 

  11.7 लाख रुपये 

+30,000 रुपये 

प्रेस्टीज 

  12.6 लाख रुपये 

  12.90 लाख रुपये 

+30,000 रुपये 

प्रेस्टीज प्लस 

14.1 लाख रुपये 

  14.40 लाख रुपये 

+30,000 रुपये 

लग्ज़री 

15.5 लाख रुपये 

15.85 लाख रुपये 

+35,000 रुपये 

लग्ज़री प्लस 6-सीटर  

16.75 लाख रुपये 

  17.05 लाख रुपये 

+40,000 रुपये 

लग्ज़री प्लस 7-सीटर  

  16.8 लाख रुपये 

17.10 लाख रुपये 

+30,000 रुपये 

1.5-लीटर एटी 

 

लग्ज़री प्लस 6-सीटर  

17.65 लाख रुपये 

17.95 लाख रुपये 

+ 30,000 रुपये 

लग्ज़री प्लस 7-सीटर  

  17.7 लाख रुपये 

18 लाख रुपये 

+ 30,000 रुपये 

कैरेंस के ज्यादातर डीजल वेरिएंट्स की कीमतें 30,000 रुपये तक बढ़ गई है। हालांकि, लग्ज़री और लग्ज़री प्लस 6-सीटर वेरिएंट्स की प्राइस में सबसे ज्यादा क्रमशः 35,000 रुपये और 40,000 रुपये का इज़ाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें : रेनो ट्राइबर Vs किया कैरेंस : क्रैश टेस्ट रेटिंग कंपेरिजन

किया की इस एमपीवी कार में तीन इंजन ऑप्शंस: 1.5-लीटर पेट्रोल (115 पीएस/144 एनएम), 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल (140 पीएस/242 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (114 पीएस/250 एनएम) की चॉइस मिलती है। तीनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस भी मिलते हैं।

Kia Carens Interiors

कैरेंस कार में वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से लैस 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सेकेंड-रो सीटें जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट्स में 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और सनरूफ का ऑप्शन भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें : किया कैरेंस Vs मारुति अर्टिगा: क्रैश टेस्ट रेटिंग कंपेरिजन

किया कैरेंस मारुति एक्सएल6 और अर्टिगा के मुकाबले एक ज्यादा प्रीमियम कार है, जबकि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले यह ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन साबित होता है।  

नोट: ऊपर बताई सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

यह भी देखें : किया कैरेंस ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience