• English
  • Login / Register

पढिए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (28 नवंबर से 2 दिसंबर): एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, मर्सिडीज-बेंज जीएलबी और ईक्यूबी लॉन्च, महिंद्रा ने वापस बुलाई दो एसयूवी और बहुत कुछ

प्रकाशित: दिसंबर 05, 2022 11:34 am । सोनूहुंडई आयनिक 5

  • 207 Views
  • Write a कमेंट

पिछले सप्ताह इंडस्ट्री ने टोयोटा क्रिलोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम क्रिलोस्कर को खो दिया।

Weekly Wrap Up Collage

भारत में पिछले सप्ताह कई कंपनियों की अपकमिंग गाड़ियों को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियों में फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर का डिजाइन रहा।

इसके अलावा मर्सिडीज-बेंज की दो नई 7 सीटर एसयूवी और महिंद्रा की एक्सयूवी400 ईवी का स्पेशल एडिशन समेत कुछ अन्य कारें भी चर्चाओं में रही। यहां पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूजः

टोयोटा इंडिया के वाइस चेयरमैन विक्रम क्रिलोस्कर का निधन

Vikram S. Kirloskar

पिछले सप्ताह टोयोटा इंडिया के वाइस चेयरमैन विक्रम क्रिलोस्कर का निधन हो गया। उनके जाने से इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है और उनके निधन पर कई जानी-मानी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। उनके जाने से भारत में टोयोटा के भविष्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है। उनकी कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है।

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी का एक स्पेशल एडिशन

Mahindra XUV400 Special Edition

महिंद्रा ने एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक के एक स्पेशल एडिशन को शोकेस किया है। इस स्पेशल एडिशन की केवल एक ही यूनिट तैयार की गई है जिसे कंपनी निलामी के जरिये बेची। इस स्पेशल एडिशन कार को महिंद्रा के डिजाइनर प्रताप बोस और फैशन डिजाइनर रिमजिम दादू ने मिलकर तैयार किया है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा केवल एंट्री-लेवल वेरिएंट में मिलेगी

Toyota Innova Crysta

एक रिपोर्ट से पता चला है कि जल्द ही टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में फिर से डीजल इंजन शामिल किया जाएगा और इस बार ये केवल डीजल इंजन में ही मिलेगी। साथ ही ये भी जानकारी सामने आई है कि इनोवा क्रिस्टा के केवल शुरूआती वेरिएंट ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। मौजूदा जनरेशन इनोवा प्राइवेट और टैक्सी ऑपरेटर दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी।

एमजी हेक्टर से उठा पर्दा

MG Hector Facelift

फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर की नई तस्वीरें लीक हुई हैं। इस बार इस कार की एकदम साफ झलक देखने को मिली है जिससे इसके एक्सटीरियर की पूरी जानकारी सामने आ गई है। नई एमजी हेक्टर से 20 दिसंबर 2022 को पर्दा उठ सकता है।

फोक्सवैगन वर्टस को लेटिन एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

Volkswagen Virtus Latin NCAP side impact

स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगन के बाद अब फॉक्सवैगन वर्टस को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार का लेटिन एनकैप क्रैश टेस्ट हुआ है। क्रैश टेस्ट में इस कार की बॉडीशेल को स्टेबल रेटिंग दी गई है और इसका स्कोर व्यस्क और चाइल्ड दोनों की सुरक्षा के लिए 90 प्रतिशत रहा।

महिंद्रा ने एक्सयूवी 700 और स्कॉप्रियो एन की कुछ यूनिट वापस बुलाई

Mahindra XUV700 And Scorpio-N

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी 700 की कुछ यूनिट वापस बुलाई है। कंपनी के अनुसार इनके रबड़ बैलो में खराबी हो सकती है। ये समस्या केवल इन एसयूवी के मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट्स में है। कंपनी केवल एक फिक्स डेट में ही बनी एसयूवी को वापस बुलाएगी।

महिंद्रा अल्टुरस जी4 एसयूवी हुई बंद

Mahindra Alturas G4 Front

महिंद्रा ने अल्टुरस जी4 एसयूवी को बंद कर दिया है और इसे कंपनी ने अपनी वेबसाइट से भी हटा दिया है। बंद होने के दौरान ये कार केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध थी।

नई हुंडई कारें टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Hyundai Grand i10 Nios, Verna and i20 Test Mules

हुंडई जल्द कई कारों के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है। हाल ही में नई ग्रैंड आई10 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे 2023 की शुरूआत में लॉन्च किया हा सकता है। इसके अलावा नई हुंडई वरना को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस कार के पीछे वाले हिस्से का डिजाइन देखने को मिला है। पिछले सप्ताह कोरिया में आई 20 फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी और जीएलबी लॉन्च

Mercedes EQB And GLB

पिछले सप्ताह मर्सिडीज-बेंज ने जीएलबी और ईक्यूबी दो 7 सीटर एसयूवी को लॉन्च कियाजीएलबी तीन वेरिएंट्स में उपलध है जबकि ईक्यूबी को केवल एक वेरिएंट में पेश किया गया है। इन दोनों एसयूवी कार को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है।

हुंडई आयोनिक 5 की बुकिंग शुरू

Hyundai Ioniq 5

हुंडई ने आयोनिक 5 की बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार की डिलीवरी 2023 की शुरूआत में शुरू हो सकती है। भारत में ये कोना इलेक्ट्रिक के बाद कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी।

लैम्बॉर्गिनी हुराकैन स्टेरटो से उठा पर्दा

Lamborghini Huracan Sterrato off-roading

सुपरकार बनाने वाली कंपनी लैम्बॉर्गिनी ने अपनी नई रैली फोकस हुराकैन स्टेरटो से पर्दा उठा दिया है। इसमें कई कॉस्मेटिक और टेक्निकल अपडेट किए गए हैं। 

पिछले सप्ताह इंडस्ट्री ने टोयोटा क्रिलोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम क्रिलोस्कर को खो दिया।

Weekly Wrap Up Collage

भारत में पिछले सप्ताह कई कंपनियों की अपकमिंग गाड़ियों को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियों में फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर का डिजाइन रहा।

इसके अलावा मर्सिडीज-बेंज की दो नई 7 सीटर एसयूवी और महिंद्रा की एक्सयूवी400 ईवी का स्पेशल एडिशन समेत कुछ अन्य कारें भी चर्चाओं में रही। यहां पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूजः

टोयोटा इंडिया के वाइस चेयरमैन विक्रम क्रिलोस्कर का निधन

Vikram S. Kirloskar

पिछले सप्ताह टोयोटा इंडिया के वाइस चेयरमैन विक्रम क्रिलोस्कर का निधन हो गया। उनके जाने से इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है और उनके निधन पर कई जानी-मानी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। उनके जाने से भारत में टोयोटा के भविष्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है। उनकी कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है।

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी का एक स्पेशल एडिशन

Mahindra XUV400 Special Edition

महिंद्रा ने एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक के एक स्पेशल एडिशन को शोकेस किया है। इस स्पेशल एडिशन की केवल एक ही यूनिट तैयार की गई है जिसे कंपनी निलामी के जरिये बेची। इस स्पेशल एडिशन कार को महिंद्रा के डिजाइनर प्रताप बोस और फैशन डिजाइनर रिमजिम दादू ने मिलकर तैयार किया है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा केवल एंट्री-लेवल वेरिएंट में मिलेगी

Toyota Innova Crysta

एक रिपोर्ट से पता चला है कि जल्द ही टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में फिर से डीजल इंजन शामिल किया जाएगा और इस बार ये केवल डीजल इंजन में ही मिलेगी। साथ ही ये भी जानकारी सामने आई है कि इनोवा क्रिस्टा के केवल शुरूआती वेरिएंट ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। मौजूदा जनरेशन इनोवा प्राइवेट और टैक्सी ऑपरेटर दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी।

एमजी हेक्टर से उठा पर्दा

MG Hector Facelift

फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर की नई तस्वीरें लीक हुई हैं। इस बार इस कार की एकदम साफ झलक देखने को मिली है जिससे इसके एक्सटीरियर की पूरी जानकारी सामने आ गई है। नई एमजी हेक्टर से 20 दिसंबर 2022 को पर्दा उठ सकता है।

फोक्सवैगन वर्टस को लेटिन एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

Volkswagen Virtus Latin NCAP side impact

स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगन के बाद अब फॉक्सवैगन वर्टस को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार का लेटिन एनकैप क्रैश टेस्ट हुआ है। क्रैश टेस्ट में इस कार की बॉडीशेल को स्टेबल रेटिंग दी गई है और इसका स्कोर व्यस्क और चाइल्ड दोनों की सुरक्षा के लिए 90 प्रतिशत रहा।

महिंद्रा ने एक्सयूवी 700 और स्कॉप्रियो एन की कुछ यूनिट वापस बुलाई

Mahindra XUV700 And Scorpio-N

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी 700 की कुछ यूनिट वापस बुलाई है। कंपनी के अनुसार इनके रबड़ बैलो में खराबी हो सकती है। ये समस्या केवल इन एसयूवी के मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट्स में है। कंपनी केवल एक फिक्स डेट में ही बनी एसयूवी को वापस बुलाएगी।

महिंद्रा अल्टुरस जी4 एसयूवी हुई बंद

Mahindra Alturas G4 Front

महिंद्रा ने अल्टुरस जी4 एसयूवी को बंद कर दिया है और इसे कंपनी ने अपनी वेबसाइट से भी हटा दिया है। बंद होने के दौरान ये कार केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध थी।

नई हुंडई कारें टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Hyundai Grand i10 Nios, Verna and i20 Test Mules

हुंडई जल्द कई कारों के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है। हाल ही में नई ग्रैंड आई10 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे 2023 की शुरूआत में लॉन्च किया हा सकता है। इसके अलावा नई हुंडई वरना को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस कार के पीछे वाले हिस्से का डिजाइन देखने को मिला है। पिछले सप्ताह कोरिया में आई 20 फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी और जीएलबी लॉन्च

Mercedes EQB And GLB

पिछले सप्ताह मर्सिडीज-बेंज ने जीएलबी और ईक्यूबी दो 7 सीटर एसयूवी को लॉन्च कियाजीएलबी तीन वेरिएंट्स में उपलध है जबकि ईक्यूबी को केवल एक वेरिएंट में पेश किया गया है। इन दोनों एसयूवी कार को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है।

हुंडई आयोनिक 5 की बुकिंग शुरू

Hyundai Ioniq 5

हुंडई ने आयोनिक 5 की बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार की डिलीवरी 2023 की शुरूआत में शुरू हो सकती है। भारत में ये कोना इलेक्ट्रिक के बाद कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी।

लैम्बॉर्गिनी हुराकैन स्टेरटो से उठा पर्दा

Lamborghini Huracan Sterrato off-roading

सुपरकार बनाने वाली कंपनी लैम्बॉर्गिनी ने अपनी नई रैली फोकस हुराकैन स्टेरटो से पर्दा उठा दिया है। इसमें कई कॉस्मेटिक और टेक्निकल अपडेट किए गए हैं। 

was this article helpful ?

हुंडई आयनिक 5 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience