पढिए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (28 नवंबर से 2 दिसंबर): एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, मर्सिडीज-बेंज जीएलबी और ईक्यूबी लॉन्च, महिंद्रा ने वापस बुलाई दो एसयूवी और बहुत कुछ
प्रकाशित: दिसंबर 05, 2022 11:34 am । सोनू । हुंडई आयनिक 5
- 207 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह इंडस्ट्री ने टोयोटा क्रिलोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम क्रिलोस्कर को खो दिया।
भारत में पिछले सप्ताह कई कंपनियों की अपकमिंग गाड़ियों को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियों में फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर का डिजाइन रहा।
इसके अलावा मर्सिडीज-बेंज की दो नई 7 सीटर एसयूवी और महिंद्रा की एक्सयूवी400 ईवी का स्पेशल एडिशन समेत कुछ अन्य कारें भी चर्चाओं में रही। यहां पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूजः
टोयोटा इंडिया के वाइस चेयरमैन विक्रम क्रिलोस्कर का निधन
पिछले सप्ताह टोयोटा इंडिया के वाइस चेयरमैन विक्रम क्रिलोस्कर का निधन हो गया। उनके जाने से इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है और उनके निधन पर कई जानी-मानी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। उनके जाने से भारत में टोयोटा के भविष्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है। उनकी कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है।
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी का एक स्पेशल एडिशन
महिंद्रा ने एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक के एक स्पेशल एडिशन को शोकेस किया है। इस स्पेशल एडिशन की केवल एक ही यूनिट तैयार की गई है जिसे कंपनी निलामी के जरिये बेची। इस स्पेशल एडिशन कार को महिंद्रा के डिजाइनर प्रताप बोस और फैशन डिजाइनर रिमजिम दादू ने मिलकर तैयार किया है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा केवल एंट्री-लेवल वेरिएंट में मिलेगी
एक रिपोर्ट से पता चला है कि जल्द ही टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में फिर से डीजल इंजन शामिल किया जाएगा और इस बार ये केवल डीजल इंजन में ही मिलेगी। साथ ही ये भी जानकारी सामने आई है कि इनोवा क्रिस्टा के केवल शुरूआती वेरिएंट ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। मौजूदा जनरेशन इनोवा प्राइवेट और टैक्सी ऑपरेटर दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी।
एमजी हेक्टर से उठा पर्दा
फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर की नई तस्वीरें लीक हुई हैं। इस बार इस कार की एकदम साफ झलक देखने को मिली है जिससे इसके एक्सटीरियर की पूरी जानकारी सामने आ गई है। नई एमजी हेक्टर से 20 दिसंबर 2022 को पर्दा उठ सकता है।
फोक्सवैगन वर्टस को लेटिन एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगन के बाद अब फॉक्सवैगन वर्टस को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार का लेटिन एनकैप क्रैश टेस्ट हुआ है। क्रैश टेस्ट में इस कार की बॉडीशेल को स्टेबल रेटिंग दी गई है और इसका स्कोर व्यस्क और चाइल्ड दोनों की सुरक्षा के लिए 90 प्रतिशत रहा।
महिंद्रा ने एक्सयूवी 700 और स्कॉप्रियो एन की कुछ यूनिट वापस बुलाई
महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी 700 की कुछ यूनिट वापस बुलाई है। कंपनी के अनुसार इनके रबड़ बैलो में खराबी हो सकती है। ये समस्या केवल इन एसयूवी के मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट्स में है। कंपनी केवल एक फिक्स डेट में ही बनी एसयूवी को वापस बुलाएगी।
महिंद्रा अल्टुरस जी4 एसयूवी हुई बंद
महिंद्रा ने अल्टुरस जी4 एसयूवी को बंद कर दिया है और इसे कंपनी ने अपनी वेबसाइट से भी हटा दिया है। बंद होने के दौरान ये कार केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध थी।
नई हुंडई कारें टेस्टिंग के दौरान आई नजर
हुंडई जल्द कई कारों के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है। हाल ही में नई ग्रैंड आई10 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे 2023 की शुरूआत में लॉन्च किया हा सकता है। इसके अलावा नई हुंडई वरना को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस कार के पीछे वाले हिस्से का डिजाइन देखने को मिला है। पिछले सप्ताह कोरिया में आई 20 फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी और जीएलबी लॉन्च
पिछले सप्ताह मर्सिडीज-बेंज ने जीएलबी और ईक्यूबी दो 7 सीटर एसयूवी को लॉन्च किया। जीएलबी तीन वेरिएंट्स में उपलध है जबकि ईक्यूबी को केवल एक वेरिएंट में पेश किया गया है। इन दोनों एसयूवी कार को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है।
हुंडई आयोनिक 5 की बुकिंग शुरू
हुंडई ने आयोनिक 5 की बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार की डिलीवरी 2023 की शुरूआत में शुरू हो सकती है। भारत में ये कोना इलेक्ट्रिक के बाद कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी।
लैम्बॉर्गिनी हुराकैन स्टेरटो से उठा पर्दा
सुपरकार बनाने वाली कंपनी लैम्बॉर्गिनी ने अपनी नई रैली फोकस हुराकैन स्टेरटो से पर्दा उठा दिया है। इसमें कई कॉस्मेटिक और टेक्निकल अपडेट किए गए हैं।
0 out ऑफ 0 found this helpful