• English
  • Login / Register

हुंडई वरना फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, कनेक्टेड टेललैंप्स की दिखी झलक

संशोधित: दिसंबर 01, 2022 03:03 pm | स्तुति | हुंडई वरना

  • 549 Views
  • Write a कमेंट

यह डिज़ाइन एलिमेंट वेन्यू और ट्यूसॉन कार में भी देखने को मिलता है।

Facelifted Hyundai Verna Spied

  • फेसलिफ्ट वरना को भारत में लॉन्चिंग से पहले टेस्ट करते देखा गया है।
  • कवर से ढके इस मॉडल को हैदराबाद की सड़कों पर देखा गया है। 
  • कैमरे में कैद मॉडल की रियर प्रोफइल पर नई टेललैंप डिज़ाइन देखने को मिली है। 
  • इस सेडान कार की फ्रंट और साइड प्रोफाइल भी तस्वीरों में नज़र आई है।
  • नई वरना कार को भारत में अप्रैल 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है।

हुंडई वरना फेसलिफ्ट (2023 Hyundai Verna) को हैदराबाद की सड़कों पर टेस्ट करते देखा गया है। कैमरे में कैद मॉडल की रियर प्रोफाइल की तस्वीरें रात में ली गईं है, जिससे इसके नए कनेक्टेड टेललैंप्स की झलक देखने को मिली है।

Facelifted Hyundai Verna Spied

हुंडई ने ये नए कनेक्टेड टेललैंप कुछ समय पहले ही अपनी कारों में देने शुरू किए हैं और यही टेललैंप डिज़ाइन वेन्यू और क्रेटा एसयूवी में भी देखी जा सकती है। भारत में वरना इस फीचर वाली पहली सेडान कार हो सकती है।

यह भी पढ़ें: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस फेसलिफ्ट भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

इससे पहले जारी हुए हुंडई वरना के प्रोटोटाइप में फ्रंट प्रोफाइल की झलक देखने को मिली थी, जिससे पता चला है कि इसमें ट्यूसॉन जैसी बड़ी फ्रंट ग्रिल दी जा सकती है। फ्रंट बंपर पर लगा रडार इस बात का संकेत देता है कि 2023 वरना कार में एडीएएस टेक्नोलॉजी दी जाएगी।

Facelifted Hyundai Verna Spied

नई हुंडई वरना के इंटीरियर की तस्वीरें फिलहाल सामने नहीं आई हैं। अनुमान है कि अपकमिंग वरना में नए फीचर के तौर पर बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया जा सकता है। हुंडई की इस सेडान कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और छह एयरबैग्स जैसे फीचर्स पहले से मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग दिसंबर में होगी शुरू

अपडेटेड वरना कार में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस: 1.5-लीटर पेट्रोल (115 पीएस/144 एनएम), 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/250 एनएम) और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस/172 एनएम) मिलने जारी रह सकते हैं। हालांकि, कंपनी अपकमिंग एमिशन नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए इनमें कई हल्के-फुल्के अपडेट्स दे सकती है जिससे इस गाड़ी की परफॉर्मेंस सुधर सकती है।

Hyundai Verna Engine

अनुमान है कि भारत में इस गाड़ी को अप्रैल 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। नई वरना कार की प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में फेसलिफ्ट हुंडई वरना का मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सियाज़, फोक्सवैगन वर्ट्स और स्कोडा स्लाविया से होगा।

यह भी देखेंः हुंडई वरना ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience