फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर की फोटोज हुई लीक, जानिये क्या मिलेगा इस कार में खास
प्रकाशित: नवंबर 29, 2022 02:39 pm । सोनू । एमजी हेक्टर
- 542 Views
- Write a कमेंट
नई एमजी हेक्टर एसयूवी से भारत में 20 दिसंबर को पर्दा उठ सकता है।
- फेसलिफ्ट हेक्टर में कुछ अपडेट किए जाएंगे लेकिन इसके आगे और पीछे का स्टाइल पहले जैसा ही है।
- इसमें डायमंड स्टड क्रोम ग्रिल, नए बंपर्स और नई कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।
- इसमें एडीएएस दिया जाएगा, जिसके तहत इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लैन-कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
- इसमें पहले वाले ही 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड और 2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलेंगे।
- इसे एक फुली फीचर लोडेड वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।
फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर की फोटोज लीक हुई हैं, जिसमें इस कार के एक्सटीरियर की एकदम साफ झलक देखी जा सकती है। भारत में इससे दिसंबर में पर्दा उठ सकता है। लीक हुई तस्वीरों के जरिये जानेंगे क्या मिलेगा इस कार में खासः
अपडेटेड हेक्टर में आगे की तरफ नई क्रोम डायमंड स्टड ग्रिल, नया बंपर, पतले हेडलैंप्स और हेडलैंप्स पर क्रोम टच दिया गया है। इसकी साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं हुए है और इसमें अलॉय व्हील भी मौजूदा मॉडल वाले ही दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें पहले की तरह कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।
टेललाइटों के नीचे की तरफ इसमें एक क्रॉम स्ट्रीप दी गई है जो एक सिरे से दूसरे सिरे तक जाती है और इसके बीच में एमजी का लोगो दिया गया है। इसके बूट डोर का डिजाइन भी अपडेट किया गया है, हालांकि पहले की तरह इसमें भी क्रोम ‘एमजी’ ब्रांडिंग दी गई है। एमजी ने नई हेक्टर के पीछे वाले बंपर को भी अपडेट किया है और इसमें नए फॉक्स ड्यूल एग्जॉस्ट दिए गए हैं। कुल मिलाकर यह कार पहले से ज्यादा दमदार नजर आ रही है।
एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट के नए केबिन लेआउट से पहले ही पर्दा उठ चुका है। इसके केबिन में बड़ी 14-इंच पोर्टरेट स्टाइल टचस्क्रीन सिस्टम और नई डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जाएगी। इसके अलावा एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी मिलेगा, जिसके तहत इसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन-कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलेंगे।
फेसलिफ्ट हेक्टर कार में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं। वर्तमान में हेक्टर गाड़ी में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ भी) और 2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। सभी इंजन के साथ इसमें मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है। इस बार भी इसमें डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए जाने की संभावनाएं नहीं है।
यह भी पढ़ें: 20 लाख रुपये से कम बजट वाली इन 10 कारों में मिलता है 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
भारत में नई एमजी हेक्टर से 20 दिसंबर को पर्दा उठ सकता है। इसके साथ कंपनी मौजूदा हेक्टर एसयूवी की बिक्री भी जारी रखेगी। नए मॉडल को कंपनी केवल एक फीचर लोडेड टॉप वेरिएंट में पेश कर सकती है। इसकी प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में एमजी हेक्टर की कीमत 14.43 लाख रुपये से 20.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
यह भी देखेंः एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस