• English
  • Login / Register

20 लाख रुपये से कम बजट वाली इन 10 कारों में मिलता है 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

प्रकाशित: अगस्त 29, 2022 02:50 pm । सोनू

  • 425 Views
  • Write a कमेंट

कारों में इन दिनों एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का ट्रेंड चल रहा है। इसके अलावा गाड़ियों के केबिन में बड़ी डिस्प्ले को भी अहमियत दी जाने लगी है। यहां हमने 20 लाख रुपये से कम बजट वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट तैयार की है जिनमें 10 इंच या इससे बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है।

यहां देखिए इन टॉप 10 कार की पूरी लिस्टः

1) सिट्रोएन सी3

Citroen C3 touchscreen

  • सिट्रोएन ने सी3 हैचबैक के साथ मास मार्केट कार सेगमेंट में एंट्री की है। इसमें 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
  • इसमें केवल टॉप मॉडल फील में ही यह इंफोटेनमेंट सेटअप दिया गया है।

Citroen C3

  • सी3 के फील वेरिएंट की प्राइस रेंज 6.62 लाख से 8.06 लाख रुपये के बीच है।
  • 10 लाख रुपये से कम बजट में यह इकलौती कार है जिसमें 10-इंच  से बड़ा टचस्क्रीन दिया गया है।

2) महिंद्रा एक्सयूवी 700

Mahindra XUV700 touchscreen

  • महिंद्रा ने अपनी फ्लैगशिप कार एक्सयूवी700 को 2021 में उतारा था। इसमें कई सारे एडवांस फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ड्यूल 12.3 इंच डिस्प्ले सेटअप भी दिया गया है।
  • इसके एएक्स वेरिएंट में 12.3 इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है।

Mahindra XUV700

  • एएक्स वेरिएंट्स की प्राइस रेंज 15.28 लाख से 24.58 लाख रुपये के बीच है।

3) एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस

MG Hector Plus touchscreen

  • एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस दोनों में 10.4 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • हेक्टर में यह डिस्प्ले सेकंड बेस वेरिएंट शाइन से दी गई है जबकि हेक्टर प्लस (6-सीटर वर्जन) में यह स्टैंडर्ड मिलती है। हेक्टर प्लस के 7 सीटर वर्जन में सेकंड बेस वेरिएंट सुपर से 10.4 इंच टचस्क्रीन दी गई है।

MG Hector Plus

  • हेक्टर के 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम वाले वेरिएंट्स की प्राइस रेंज 15.20 लाख से 20.11 लाख रुपये के बीच है, वहीं हेक्टर प्लस की प्राइस रेंज 16.15 लाख से 20.75 लाख रुपये के बीच है।
  • एमजी 2022 के आखिर तक फेसलिफ्ट हेक्टर एसयूवी को लॉन्च करेगी जिसमें बड़ी 14 इंच डिस्प्ले मिलेगी।

4) हुंडई आई20 और आई20 एन लाइन

Hyundai i20 touchscreen

  • आई20 इस सेगमेंट का इकलौता मॉडल है जिसमें 10 इंच से बड़ी डिस्प्ले दी गई है।
  • आई20 के टॉप लाइन मॉडल्स एस्टा (केवल आईएमटी) और एस्टा (ओ) प्रीमियम में 10.25 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। वहीं आई20 एन लाइन के केवल टॉप मॉडल एन8 में बड़ी डिस्प्ले मिलती है।

Hyundai i20 N Line

  • स्टैंडर्ड आई20 के एस्टा आईएमटी और एस्टा (ओ) वेरिएंट की प्राइस 10.05 लाख से 1.54 लाख रुपये के बीच है, वहीं आई20 एन लाइन के एन8 वेरिएंट की प्राइस रेंज 14.45 लाख से 18.65 लाख रुपये के बीच है।

5) किआ सेल्टोस

Kia Seltos touchscreen

  • सेल्टोस भारत में पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार थी जिसमें 10 इंच से बड़ी सेंट्रल डिस्प्ले दी गई थी।

Kia Seltos

  • किआ ने सेल्टोस एचटी लाइन के एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस और जीटी लाइन के सभी वेरिएंट में बड़ी स्क्रीन दी है। इसके एक्स लाइन वेरिएंट में 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • इन वेरिएंट्स की प्राइस रेंज 14.45 लाख से 18.65 लाख रुपये के बीच है।

6) हुंडई क्रेटा

Hyundai Creta touchscreen

  • किआ सेल्टोस के प्लेटफार्म पर बनी हुंडई क्रेटा दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • इसके टॉप लाइन मॉडल्स एसएक्स और एसएक्स (ओ) में यह डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा स्पेशल नाइट एडिशन में भी यह डिस्प्ले मिलती है।

Hyundai Creta

  • एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट की प्राइस रेंज 14.38 लाख से 18.18 लाख रुपये के बीच है।

7) किआ कैरेंस

Kia Carens touchscreen

  • कैरेंस किआ की मास माकेट एमपीवी कार है। इस सेगमेंट में यह इकलौती कार है जिसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है।
  • बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट इसके लग्जरी और लग्जरी प्लस वेरिएंट में दी गई है।

Kia Carens

  • इन वेरिएंट्स की प्राइस रेंज 15.30 लाख से 17.70 लाख रुपये के बीच है।

8) एमजी एस्टर

MG Astor

  • एमजी एस्टर में 10.1 इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है।
  • वर्तमान में यह इकलौती कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है जिसमें 10 इंच से बड़ी डिस्प्ले मिलती है। हाल ही में लॉन्च हुए एस्टर के ईएक्स वेरिएंट में यह डिस्प्ले स्टैंडर्ड मिलती है।

MG Astor

  • एमजी एस्टर की प्राइस रेंज 10.22 लाख से 18.13 लाख रुपये के बीच है।

9) हुंडई अल्कजार

Hyundai Alcazar

  • हुंडई की थ्री-रो एसयूवी अल्कजार में 10.25 इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दी गई है।
  • यह चार वेरिएंट्सः प्लेटिनम, प्लेटिनम (ओ), सिग्नेचर और सिग्नेचर (ओ) में उपलब्ध है।

Hyundai Alcazar

  • अल्कजार के इन वेरिएंट्स की प्राइस रेंज 18.76 लाख से 20.25 लाख रुपये के बीच है।

10) किआ सोनेट

Kia Sonet touchscreen

  • सोनेट इकलौती सब-4 मीटर एसयूवी कार है जिसमें 10 इंच से बड़ी टचस्क्रीन यूनिट दी गई है। 
  • किआ ने इसके एचटी लाइन के टॉप एचटीएक्स प्लस और जीटी लाइन के जीटीएक्स प्लस वेरिएंट में यह बड़ी डिस्प्ले दी है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी सोनेट एक्स लाइन में भी बड़ी डिस्प्ले यूनिट दे सकती है।

Kia Sonet

  • इन वेरिएंट्स की प्राइस 12.25 लाख से 13.79 लाख रुपये के बीच है।

Volkswagen Virtus touchscreen

इन सब के अलावा फोक्सवैगन की वर्टस कॉम्पैक्ट सेडान और टाइगन एसयूवी में भी 10 इंच से बड़ी स्क्रीन दी गई है। हालांकि यह डिस्प्ले इनमें डायनामिक लाइन मॉडल के मिड वेरिएंट हाईलाइन और टॉपलाइन में दी गई है। वहीं जीटी लाइन में कंपनी ने दोनों कारों में इस डिस्प्ले को स्टैंडर्ड दिया है। स्कोडा स्लाविया और कुशाक में भी यह डिस्प्ले यूनिट दी गई थी, लेकिन कुछ समय पहले कंपनी ने सेमीकंडक्टर की शॉर्टेज के चलते इसकी साइज को छोटा कर दिया है। अब इनमें 8-इंच यूनिट दी गई है। हालांकि भविष्य में कंपनी फिर से बड़ी डिस्प्ले को शामिल कर सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience