20 लाख रुपये से कम बजट वाली इन 10 कारों में मिलता है 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
प्रकाशित: अगस्त 29, 2022 02:50 pm । सोनू
- 425 Views
- Write a कमेंट
कारों में इन दिनों एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का ट्रेंड चल रहा है। इसके अलावा गाड़ियों के केबिन में बड़ी डिस्प्ले को भी अहमियत दी जाने लगी है। यहां हमने 20 लाख रुपये से कम बजट वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट तैयार की है जिनमें 10 इंच या इससे बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है।
यहां देखिए इन टॉप 10 कार की पूरी लिस्टः
1) सिट्रोएन सी3
- सिट्रोएन ने सी3 हैचबैक के साथ मास मार्केट कार सेगमेंट में एंट्री की है। इसमें 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
- इसमें केवल टॉप मॉडल फील में ही यह इंफोटेनमेंट सेटअप दिया गया है।
- सी3 के फील वेरिएंट की प्राइस रेंज 6.62 लाख से 8.06 लाख रुपये के बीच है।
- 10 लाख रुपये से कम बजट में यह इकलौती कार है जिसमें 10-इंच से बड़ा टचस्क्रीन दिया गया है।
2) महिंद्रा एक्सयूवी 700
- महिंद्रा ने अपनी फ्लैगशिप कार एक्सयूवी700 को 2021 में उतारा था। इसमें कई सारे एडवांस फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ड्यूल 12.3 इंच डिस्प्ले सेटअप भी दिया गया है।
- इसके एएक्स वेरिएंट में 12.3 इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है।
- एएक्स वेरिएंट्स की प्राइस रेंज 15.28 लाख से 24.58 लाख रुपये के बीच है।
3) एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस
- एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस दोनों में 10.4 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
- हेक्टर में यह डिस्प्ले सेकंड बेस वेरिएंट शाइन से दी गई है जबकि हेक्टर प्लस (6-सीटर वर्जन) में यह स्टैंडर्ड मिलती है। हेक्टर प्लस के 7 सीटर वर्जन में सेकंड बेस वेरिएंट सुपर से 10.4 इंच टचस्क्रीन दी गई है।
- हेक्टर के 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम वाले वेरिएंट्स की प्राइस रेंज 15.20 लाख से 20.11 लाख रुपये के बीच है, वहीं हेक्टर प्लस की प्राइस रेंज 16.15 लाख से 20.75 लाख रुपये के बीच है।
- एमजी 2022 के आखिर तक फेसलिफ्ट हेक्टर एसयूवी को लॉन्च करेगी जिसमें बड़ी 14 इंच डिस्प्ले मिलेगी।
4) हुंडई आई20 और आई20 एन लाइन
- आई20 इस सेगमेंट का इकलौता मॉडल है जिसमें 10 इंच से बड़ी डिस्प्ले दी गई है।
- आई20 के टॉप लाइन मॉडल्स एस्टा (केवल आईएमटी) और एस्टा (ओ) प्रीमियम में 10.25 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। वहीं आई20 एन लाइन के केवल टॉप मॉडल एन8 में बड़ी डिस्प्ले मिलती है।
- स्टैंडर्ड आई20 के एस्टा आईएमटी और एस्टा (ओ) वेरिएंट की प्राइस 10.05 लाख से 1.54 लाख रुपये के बीच है, वहीं आई20 एन लाइन के एन8 वेरिएंट की प्राइस रेंज 14.45 लाख से 18.65 लाख रुपये के बीच है।
5) किआ सेल्टोस
- सेल्टोस भारत में पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार थी जिसमें 10 इंच से बड़ी सेंट्रल डिस्प्ले दी गई थी।
- किआ ने सेल्टोस एचटी लाइन के एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस और जीटी लाइन के सभी वेरिएंट में बड़ी स्क्रीन दी है। इसके एक्स लाइन वेरिएंट में 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
- इन वेरिएंट्स की प्राइस रेंज 14.45 लाख से 18.65 लाख रुपये के बीच है।
6) हुंडई क्रेटा
- किआ सेल्टोस के प्लेटफार्म पर बनी हुंडई क्रेटा दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
- इसके टॉप लाइन मॉडल्स एसएक्स और एसएक्स (ओ) में यह डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा स्पेशल नाइट एडिशन में भी यह डिस्प्ले मिलती है।
- एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट की प्राइस रेंज 14.38 लाख से 18.18 लाख रुपये के बीच है।
7) किआ कैरेंस
- कैरेंस किआ की मास माकेट एमपीवी कार है। इस सेगमेंट में यह इकलौती कार है जिसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है।
- बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट इसके लग्जरी और लग्जरी प्लस वेरिएंट में दी गई है।
- इन वेरिएंट्स की प्राइस रेंज 15.30 लाख से 17.70 लाख रुपये के बीच है।
8) एमजी एस्टर
- एमजी एस्टर में 10.1 इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है।
- वर्तमान में यह इकलौती कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है जिसमें 10 इंच से बड़ी डिस्प्ले मिलती है। हाल ही में लॉन्च हुए एस्टर के ईएक्स वेरिएंट में यह डिस्प्ले स्टैंडर्ड मिलती है।
- एमजी एस्टर की प्राइस रेंज 10.22 लाख से 18.13 लाख रुपये के बीच है।
9) हुंडई अल्कजार
- हुंडई की थ्री-रो एसयूवी अल्कजार में 10.25 इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दी गई है।
- यह चार वेरिएंट्सः प्लेटिनम, प्लेटिनम (ओ), सिग्नेचर और सिग्नेचर (ओ) में उपलब्ध है।
- अल्कजार के इन वेरिएंट्स की प्राइस रेंज 18.76 लाख से 20.25 लाख रुपये के बीच है।
10) किआ सोनेट
- सोनेट इकलौती सब-4 मीटर एसयूवी कार है जिसमें 10 इंच से बड़ी टचस्क्रीन यूनिट दी गई है।
- किआ ने इसके एचटी लाइन के टॉप एचटीएक्स प्लस और जीटी लाइन के जीटीएक्स प्लस वेरिएंट में यह बड़ी डिस्प्ले दी है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी सोनेट एक्स लाइन में भी बड़ी डिस्प्ले यूनिट दे सकती है।
- इन वेरिएंट्स की प्राइस 12.25 लाख से 13.79 लाख रुपये के बीच है।
इन सब के अलावा फोक्सवैगन की वर्टस कॉम्पैक्ट सेडान और टाइगन एसयूवी में भी 10 इंच से बड़ी स्क्रीन दी गई है। हालांकि यह डिस्प्ले इनमें डायनामिक लाइन मॉडल के मिड वेरिएंट हाईलाइन और टॉपलाइन में दी गई है। वहीं जीटी लाइन में कंपनी ने दोनों कारों में इस डिस्प्ले को स्टैंडर्ड दिया है। स्कोडा स्लाविया और कुशाक में भी यह डिस्प्ले यूनिट दी गई थी, लेकिन कुछ समय पहले कंपनी ने सेमीकंडक्टर की शॉर्टेज के चलते इसकी साइज को छोटा कर दिया है। अब इनमें 8-इंच यूनिट दी गई है। हालांकि भविष्य में कंपनी फिर से बड़ी डिस्प्ले को शामिल कर सकती है।