• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सईवी 9ई vs हुंडई आयनिक 5: कौनसी इलेक्ट्रिक कार खरीदें?

प्रकाशित: जनवरी 14, 2025 12:16 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सईवी 9ई

  • 389 Views
  • Write a कमेंट

एक्सईवी 9ई फीचर लोडेड कार है जिसकी परफॉर्मेंस आयनिक 5 से बेहतर है और कीमत भी 15.55 लाख रुपये कम है

महिंद्रा एक्सईवी 9ई भारत में महिंद्रा की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है। हाल ही में कंपनी ने एक्सईवी 9ई के टॉप मॉडल पैक थ्री की प्राइस की घोषणा की है, जिसकी कीमत 30.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है। यहां हमनें महिंद्रा एक्सईवी 9ई और हुंडई आयनिक 5 का प्राइस, फीचर, साइज और बैटरी पैक व रेंज के आधार पर कंपेरिजन किया है। तो इन दोनों में से कौनसी इलेक्ट्रिक कार को खरीदना है फायदे का सौदा, जानेंगे आगे:

साइज

 

महिंद्रा एक्सईवी 9ई

हुंडई आयनिक 5

अंतर

लंबाई

4789 मिलीमीटर

4635 मिलीमीटर

+ 154 मिलीमीटर

चौड़ाई

1907 मिलीमीटर

1890 मिलीमीटर

+ 17 मिलीमीटर

ऊंचाई

1694 मिलीमीटर

1625 मिलीमीटर

+ 69 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2775 मिलीमीटर

3000 मिलीमीटर

(-) 225 मिलीमीटर

ग्राउंड क्लियरेंस

207 मिलीमीटर

-

-

बूट स्पेस

663 लीटर

-

-

फ्रंक स्टोरेज

150 लीटर

57 लीटर

+ 93 लीटर

Mahindra XEV 9e Front

  • एक्सईवी 9ई हुंडई आयनिक 5 से 154 मिलीमीटर ज्यादा लंबी, 17 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी, और 69 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है।

  • लंबी होने के बावजूद एक्सईवी 9ई का व्हीलबेस आयनिक 5 से 225 मिलीमीटर कम है।

  • महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार में आयनिक 5 से 93 लीटर एक्सट्रा फ्रंक स्टोरेज मिलता है।

बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर और रेंज

स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा एक्सईवी 9ई

हुंडई आयनिक 5

बैटरी पैक

59 केडब्ल्यूएच

79 केडब्ल्यूएच

72.6 केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज

542 किलोमीटर (एमआईडीसी पार्ट I+II)

656 किलोमीटर (एमआईडीसी पार्ट I+II)

631 किलोमीटर (एआरएआई)

पावर

231 पीएस

286 पीएस

217 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

380 एनएम

350 एनएम

ड्राइव टाइप

सिंगल-मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव

सिंगल-मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव

सिंगल-मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव

Mahindra XEV 9e Side

  • हुंडई आयनिक 5 में केवल 72.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जबकि एक्सईवी 9ई में दो बैटरी पैक: 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है।

  • एक्सईवी 9ई के बड़े बैटरी पैक के मुकाबले आयनिक 5 की सर्टिफाइड रेंज 25 किलोमीटर ज्यादा है।

Hyundai Ioniq 5 Front Tracking

  • एक्सईवी 9ई के दोनों बैटरी पैक के साथ ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो आयनिक 5 से 69 पीएस ज्यादा पावर देती है।

  • दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी को रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप में पेश किया गया है।

चार्जिंग

ऑटोमैटिक

महिंद्रा एक्सईवी 9ई 59 केडब्ल्यूएच

महिंद्रा एक्सईवी 9ई 79 केडब्ल्यूएच

हुंडई आयनिक 5

एसी चार्जर

6 घंटे (11 किलोवॉट)/8.7 घंटे (7.2 किलोवॉट) (0-100 प्रतिशत)

8 घंटे (11 किलोवॉट)/11.7 घंटे (7.2 किलोवॉट) (0-100 प्रतिशत)

6 घंटे और 55 मिनट (11 किलोवॉट)/(100 प्रतिशत तक)

डीसी फास्ट चार्जर

20 मिनट (140 किलोवॉट) (20-80 प्रतिशत)

20 मिनट (175 किलोवॉट) (20-80 प्रतिशत)

21 मिनट (150 किलोवॉट)/18 मिनट (350 किलोवॉट) (10-80 प्रतिशत)

  • एक्सईवी 9ई दो एसी चार्जिंग ऑप्शन: 11 किलोवॉट और 7.2 किलोवॉट सपोर्ट करती है। 11 किलोवॉट एसी चार्जर से इसके 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में 6 घंटे जबकि बड़े 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक को करीब 8 घंटे लगते हैं। 

  • फास्ट चार्जिंग की बात करें तो हुंडई आयनिक 5 350 किलोवॉट तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी महज 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।

फीचर

फीचर

महिंद्रा एक्सईवी 9ई

हुंडई आयनिक 5

एक्सटीरियर

  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • सी-शेप एलईडी डीआरएल और एनिमेशन के साथ एलईडी टेल लाइट्स

  • एलईडी फॉग लाइट्स

  • फ्लश-टाइप डोर हैंडल

  • 19- या 20-इंच अलॉय व्हील

  • पैरामीट्रिक पिक्सेल एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स

  • फ्लश-टाइप डोर हैंडल

  • एक्टिव एयर फ्लैप

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • 20-इंच अलॉय व्हील्स

इंटीरियर

  • डुअल-टोन इंटीरियर थीम

  • लेदरेट+फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • इल्लुमिनेटेड इनफिनिटी लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

  • ईको-फ्रेंडली लेदर अपहोल्स्ट्री

कंफर्ट

  • 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • 12.3 इंच का पैसेंजर डिस्प्ले

  • मल्टी-ज़ोन एसी

  • वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स

  • ऑगमेंटेड रियलिटी-बेस्ड हेड-अप डिस्प्ले

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • पैनोरमिक सनरूफ़

  • मल्टी ड्राइव मोड

  • एनएफसी कीकार्ड (ऑप्शनल)

  • मेमोरी फ़ंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट

  • पावर्ड टेलगेट

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • डुअल ज़ोन एसी

  • हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

  • हीटेड रियर सीट्स

  • सभी सीटों के लिए मेमोरी फ़ंक्शन

  • हीटेड ओआरवीएम

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • वी2एल (व्हीकल-टू-लोड)

  • पावर्ड टेलगेट

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

इंफोटेनमेंट

  • 12.3 इंच टचस्क्रीन

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 16 स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम

  • 12.3 इंच टचस्क्रीन

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

सेफ्टी

  • 7 एयरबैग तक (6 स्टैंडर्ड)

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • ऑटोमैटिक पार्किंग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • 360-डिग्री कैमरा

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • एडीएएस टेक्नोलॉजी

  • 6 एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • वर्चुअल इंजन साउंड

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • एडीएएस टेक्नोलॉजी

  • 360-डिग्री कैमरा

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • महिंद्रा और हुंडई ईवी दोनों में काफी सारे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। हालांकि एक्सईवी 9ई अपने एसयूवी-कूपे बॉडी शेप और कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग सेटअप के चलते ज्यादा स्टाइलिश लगती है।

Mahindra XEV 9e Dashboard

  • आयनिक 5 के मुकाबले एक्सईवी 9ई में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप (प्रत्येक 12.3-इंच यूनिट), 16-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक पार्किंग, और ऑगमेंटेड रियल्टी-बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं।

Hyundai Ioniq 5 Interior

  • हालांकि एक्सईवी 9ई में वी2एल (व्हीकल-टू-लोड) चार्जिंग फंक्शनैलिटी का अभाव है जो आयनिक 5 में दिया गया है। इससे आप अपनी कार की बैटरी पैक से एक्सटर्नल डिवाइस को पावर सप्लाई दे सकते हैं।

  • सुरक्षा के लिए दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है। हालांकि एक्सईवी 9ई के टॉप मॉडल में 7 एयरबैग दिए गए हैं, जबकि आयनिक 5 में 6 एयरबैग दिए गए हैं।

प्राइस

महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक थ्री

हुंडई आयनिक 5

30.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

46.05 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

एक्सईवी 9ई टॉप मॉडल की कीमत हुंडई आयनिक 5 से 15.55 लाख रुपये कम है।

कौनसी इलेक्ट्रिक कार खरीदें?

महिंद्रा एक्सईवी 9ई और हुंडई आयनिक 5 दोनों की ही सर्टिफाइड रेंज अच्छी है और इनमें काफी सारे फीचर भी दिए गए हैं, हालांकि यहां एक्सईवी 9ई ज्यादा वैल्यू फोर मनी प्रोडक्ट साबित होती है। यह ना केवल एसयूवी-कूपे स्टाइल के चलते अलग नजर आती है, बल्कि ओवरऑल पैकेज और परफॉर्मेंस के मोर्चे पर भी यह बेहतर है। वहीं हुंडई आयनिक 5 भी फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक गाड़ी है, लेकिन ये एक्सईवी 9ई से 15.55 लाख रुपये महंगी है।

महिंद्रा एक्सईवी 9ई स्मूद रोड पर कॉन्फिडेंस और संतुलन बनाए रखती है। यहां तक कि टूटी-फूटी सड़कों पर भी बिना साइड-टू-साइड मूवमेंट के कंफर्टेबल राइड देती है। हुंडई आयनिक 5 की राइड क्वालिटी लो-प्रोफाइल टायर की वजह से हार्ड है, लेकिन स्मूद रोड पर आपको इससे कोई शिकायत नहीं रहती है।

तो आप महिंद्रा बीई 6 और हुंडई आयनिक 5 में से कौनसी इलेक्ट्रिक कार खरीदेंगे और क्यों? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सईवी 9ई पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience